Share Market/Stock Market क्या होता है ?

Stock Market/Share Market क्या है ?

Stock Market/Share Market in Hindi
What is share market in Hindi/ Share Market क्या है ?

आज के समय में आप हर दूसरे व्यक्ति के मुँह से शेयर मार्किट के बारे में जरूर सुनते होंगे । और हो भी क्यों न – न्यूज़, वेबसाइट, यूट्यूब और जहाँ भी आप जाओ हर जगह इस पर कई तरह के UPDATES आते रहते हैं। तो आइये हम आपको विस्तार से बताते हैं Share Market/Stock Market? क्या है और क्या आपको Share Market/Stock Market में पैसे लगाने चाहिए या नहीं।

Stock Market/Share Market क्या है ?

Share Market/Stock Market को आप के ऐसे बड़े दुकान की तरह ले सकते हैं जिसके कई मालिक हैं। और जितने भी Owner आएंगे, सभी की अपनी हिस्सेदारी रहेगी।
अब मानो की आपने भी उस दुकान में अपने पैसे लगाए हैं तो आपको भी कुछ हिस्सा ओनर की तरह मिल जायेगा। इसी हिस्से को शेयर बोलते हैं। और जब-जब उस दुकान को फ़ायदा होगा तब-तब आपको भी फायदा होगा। और इसके उलट जब भी नुकसान होगा तो आपको भी नुकसान झेलना होगा।

Stock Market/Share Market exchange कितने तरह के होते हैं –

NSE India
नेशनल stock एक्सचेंज , इंडिया

भारत में मूलतः दो बड़े स्टॉक एक्सचेंज हैं। पहला और सबसे बड़ा है NSE और दूसरा BSE।
NSE का अर्थ है नेशनल स्टॉक एक्सचेंज।
BSE का अर्थ है बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज।

कोई कंपनी कैसे Share Market/Stock Market में listed होती है ?

किसी भी कंपनी के Stock Market में listed होने के लिए कुछ Rules बने होते हैं। जैसे –

1 कंपनी को IPO ( इनिशियल पब्लिक ऑफर ) में रजिस्टर्ड होना जरुरी है जो की Indian Government के आधीन आती है।
2 उस कंपनी का ३ से ५ साल का रिकॉर्ड देखा जाता है। उस कंपनी का कोई डिफाल्टर लिस्ट में नाम नहीं होना चाहिए।
3 कंपनी का सभी financial रिकॉर्ड, प्रोजेक्ट्स इत्यादि सारी जानकारी जमा करनी पड़ती है।
4 इन सब के बाद उसका रिकॉर्ड सेबी के पास भेजा जाता है जो की Central Government के आधीन आती है।
5) तत्पश्चात उसका एक मूल्य निर्धारित किया जाता है।
6 ये वही Price होती है जो हमें BUY या SELL प्राइस के तौर पर दिखता है और जो की उस कंपनी के मार्किट वैल्यू के आधार पर निर्धारित किया जाता है।

Stock Market में Share कितने तरह के होते हैं-

  • Common Share-

वैसे शेयर जिसे कोई भी खरीद बेच सकता है उसे कॉमन शेयर कहते हैं।
ऐसे शेयर्स प्रॉफ़िट्स तोह बहुत दे सकते यहीं पर उतना हिन् रिस्क फैक्टर रहता है|

  • Preferential Share –

ऐसे शेयर्स मूलतः खास होते हैं और कुछ चुनिंदा लोगों को हिन् जारित की जातीं हैं।
जैसे की किसी ऑफिस के एम्प्लाइज, ज्यादा मुनाफा देने के लिए, आपसी समझौते के लिए इत्यादि।

  • Ready made Share –

कुछ कम्पनीज अपने शेयर होल्डर्स को प्रॉफिट का हिस्सा न दे कर उन्हें अपने कुछ शेयर्स दे देती है। इसे डिविदेनेड शेयरिंग भी कहा जाता है।

कितने तरह के stock होते हैं –

Stock / Share मूलतः तीन तरह के होते हैं-

  1. Commodity
  2. Equity
  3. Foreign Exchange

Commodity Market –

Commodity Market को सरल शब्दों में कच्चे माल का बाजार कहा जा सकता है। यहाँ पर वैसे उत्पाद जो की या तो कृषि, प्रकृति, या अन्य उन्ही तरह के उत्पाद को BUY ( खरीद ) या SELL ( बेच ) सकते हैं। जैसे की –
लौह अयस्क ( METAL ) – ZINC, COPPER, इत्यादि
क्रूड आयल ( PETROLEUM PRODUCTS )
इलाइची ( CARDAMOM ), रुई (COTTON) इत्यादि।

EQUITY

EQUITY मार्किट किसी कंपनी के आम स्टॉक होते हैं। उनकी आधिकारिक मूल्य को स्टॉक एक्सचेंज के द्वारा निर्धारित किया जाता है और उसी के ऊपर उसका सारा व्यापार होता है।

Commodity की एक्सपायरी होती है पर EQUITY को आप जब तक चाहे तब तक रख सकते हैं।

आगे चलकर हम किसी अन्य लेख में कमोडिटी और इक्विटी पर विस्तार से बातें करेंगे।

Shares / Stocks कैसे खरीदें-

Investing In share MArket/Stock MArket
Share Market क्या है ?

जैसा की ऊपर हमने बताया की ये एक मार्किट हीं है। तो अब इससे आप Shares कैसे खरीद सकते हैं ?

Stock Market से शेयर्स खरीदने के लिए आपको एक Broker की जरुरत पड़ेगी। ये Brokers आपकी एक DEMAT अकाउंट बनाएँगे और उसी पर सभी जानकारी आपको मिल जाएगी। जैसे कंपनी की PRICE क्या है और वह किस तरह का मुनाफा दे रही है।

हालाँकि अब के समय में कई तरह के DISCOUNT BROKERS आ गए हैं जैसे – Zerodha , Upstox,आदि।
आपको अगर इनसे related विस्तार पूर्वक जानना होगा की कौन सा BROKER आपके लिए सही है तो जरूर पूछें। जरुरत होगी तो मैं एक दूसरे आर्टिकल में इसे भी समझा दूंगा।

STOCK MARKET में बने रहने के तरीके-

Share Market में में एक शब्द होती है TRADING। ये WORD इतना कॉमन हो गया है की इसे Share Market के समान्तर हीं देखा जाता है।
TRADING का अर्थ होता है व्यापार करना। अगर आपक कोई भी वास्तु BUY या SELL करते हैं तो उसे TRADING कहते हैं।

TRADING के प्रकार-

Bear Vs Bull in Hindi
Bear Vs Bull in Hindi: Share Market क्या है ?

इसे भी जाने –

TRADING चार तरह के होते हैं-

  •  INTRADAY TRADING –

    वैसी TRADING जिसमें की कोई बाँदा किसी शेयर को एक दिन के अंदर हीं खरीद तथा बेक देता है वैसे व्यापार को INTRADAY TRADING बोलते हैं।
  •  SCALPING TRADING-

    SCALP TRADING वैसी ट्रेडिंग है जिसमें छोटे छोटे प्राइस गैप में व्यापार किया जाए। इसमें TRADING की एक PROFIT वैल्यू देख ली जाती है। और फिर उसे उसके कुछ मिनट्स में व्यापार पूरा कर लिया जाता है।
  •  SWING TRADING-

        SWING TRADING में Buyer या Seller अपने ख़रीदे या बेचे गए उत्पाद को कुछ दिनों तक छोड़ देता है तथा अच्छा प्रॉफिट देख कर उसमें से निकल जाता है।

  •  INVESTING-

    ऐसी TRADING वैसे लोगों के लिए है जो की ज्यादा समय तक अपने शेयर को रख सकते हैं। ऐसे लोग छोटे छोटे PROFITS को न देख कर लम्बे समय बाद मिलने वाले बड़े PROFITS पर ध्यान देते हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=yaRerxd0BZc
Share Market क्या है – पूरी जानकारी I

इसे भी पढ़ें –

निष्कर्ष

Stock Market/Share Market क्या है
Share Market/Stock Market क्या होता है ? (pic credit: wikimedia commons)

Stock Market / Share Market ऐसी जगह है जो की पूरी तरह से व्यापार आधारित है। Share Market से जहाँ बहुत बड़े मुनाफे होते हैं वहीँ Share Market से नुक्सान भी वैसे हीं गति से होती है।


मेरी आपसे यही विनती होगी की आप Stock Market में तब तक न जाए जब तक की आपको इसकी पूरी जानकारी न हो। पहले अच्छे तरह से सीखें, पढ़े ,और इसकी सारी जानकारी इकट्ठी कर लें।
यक़ीनन Stock Market आपको बहुत कुछ दे सकता है पर किसी के सुनी सुनाई बातों में आ कर अपना पैसा न लग़यें। अपितु खुद की जानकारी और समझ होने पर हीं इसमें व्यापार करनी की सोचे।


आशा करते हैं की आपको ये सारी जानकारी अच्छी लगी होगी। आगे भी हम ऐसी हीं जानकारी आपके समक्ष लाते रहेंगे। तब तक बने रहे SUPERTIPS.IN के साथ।
धन्यवाद।

Leave a Comment