क्या HFCL Ltd.- एचएफसीएल स्टॉक मल्टीबैगेर बन सकती है ?

जहाँ लम्बी तेजी के बाद बड़े स्टॉक्स कंसोलिडेट यानि सुस्ती दिखा रहे हैं , वही कई ऐसे नए स्टॉक्स भी देखने को मिल रहे हैं जो सालों से सुस्त पड़े थें पर अब तेजी के घोड़े दिख रहे हैं I अभी कुछ दिनों पहले मैंने ऐसे हीं एक stock BCG के बारे में बात किया था I

कुछ वैसा हीं या कहें उससे भी ज्यादा वोलेटाइल और मजबूत stock अगर दीखता है तो वो है HFCL Ltd.

आइए इस लेख में हम एचएफसीएल स्टॉक (HFCL Ltd.- हिमाचल फ्यूचरिस्टिक कम्युनिकेशंस लिमिटेड) का विश्लेषण करेंगे की स्टॉक में मल्टीबैगर बनने की कितनी क्षमता है और आज फिर कुछ नया सीखने की कोशिश करेंगे I

हिमाचल फ्यूचरिस्टिक कम्युनिकेशंस लिमिटेड का विश्लेषण | HFCL Ltd. Stock analysis in Hindi

(HFCL Ltd.) हिमाचल फ्यूचरिस्टिक कम्युनिकेशंस लिमिटेड स्टॉक analysis hindi
एचएफसीएल स्टॉक- (HFCL Ltd.) हिमाचल फ्यूचरिस्टिक कम्युनिकेशंस लिमिटेड स्टॉक analysis hindi

कंपनी प्रोफाइल– Himachal Futuristic Communications Ltd. stock

HFCL Ltd. / हिमाचल फ्यूचरिस्टिक कम्युनिकेशंस लिमिटेड एक दूरसंचार कंपनी है जिसकी स्थापना 1987 में हुई थी I

ये कंपनी दूरसंचार में हार्डवेयर एकीकरण, टर्नकी OSP, विनिर्माण, अनुसंधान एवं विकास करने का काम करती है I एचएफसीएल भारत की सबसे बड़ा ऑप्टिकल फाइबर निर्माता कंपनी है। साथ हीं HFCL Ltd. 5G उपकरणों पर भी काम कर रही जिससे वो देसी और विदेशी मार्किट को टारगेट कर सके I

HFCL Ltd. – एचएफसीएल लिमिटेड के कुछ नामी कस्टमर्स

एचएफसीएल लिमिटेड के कुछ नामी कस्टमर्स में JIO, TATA, Vodafone-Idea, BSNL, Airtel, IOCL, PLTD, HP, PGCIL, L&T, PGCIL आदि जैसे नाम शामिल है I इससे पता चलता है की इस कंपनी की पहुँच घर – घर तक है I

आइए अब विस्तृत रूप से एचएफसीएल लिमिटेड स्टॉक का विश्लेषण करते हैं I

फंडामेंटल एनालिसिस – एचएफसीएल लिमिटेड ( HFCL Ltd. )

किसी भी stock के फंडामेंटल एनालिसिस में कई दिन लग जाते हैं I इसमें आपको कंपनी की कई बारीकियां समझनी पड़ती है, उनका काम समझना पड़ता है I यहाँ मैं समझने के लिए मोटे तौर पर इस कंपनी के बारे में बात करूँगा I

जरुरी डेटा- (Himachal Futuristic Communications Ltd. stock)

1.) मार्किट कैप – (Market Cap)

एचएफसीएल लिमिटेड ( HFCL Ltd. ) एक मिडकैप कंपनी है और इसका मार्किट कैप 10000 करोड़ का है I

2.) PE Ratio

HFCL का PE ratio 35 के आस-पास, पर इससे ये महंगी कंपनी नहीं बन जाती I इसके मार्किट की पहुँच और प्रॉफिट बनाने की छमता इसे इस PE ratio पर भी किफ़ाइती बनती है I

3.) सेक्टर – दूरसंचार उपकरण और फाइबर निर्माता कंपनी I

4.) कुल बिक्री

1200 करोड़ लमसम जो की पिछले कुछ सालों में बढती हुई है I पर पिछले तिमाही से घटी है I

5.) PAT– PAT में भी हर साल बढ़ोतरी है I इस तिमाही में कंपनी की PAT लगभग 90 करोड़ है I

6.) इक्विटी पे रीटर्न ( ROE )– पिछले तिमाही में 15.50 % रहा और पिछले कुछ सालों में ये 15 के ऊपर ही रहा है I

7.) प्रमोटर की Holding Pledge

पहले ये 67 थी जो की घट के 44 के पास आ गयी है जो की पहले से अच्छी स्थिती है I पर अभी भी ये खतरे के घंटी जैसी तो जरुर है I इस बिंदु को काफी गौर से देखने की जरुरत है I

8.) उधार– इस तिमाही में HFCL Ltd. पर डेब्ट ₹ 610.29 करोड़ आँकी गयी है I

चार्ट एवं टेक्निकल एनालिसिस – ब्राइटकॉम ग्रुप

अभी हिमाचल फ्यूचरिस्टिक कम्युनिकेशंस लिमिटेड 82.55 के भाव पर चल रहा है I अगर हम चार्ट को ठीक से देखें तो ये देखेंगे की 35 के भाव को पार करते ही इस stock के शेयर के दाम में अचानक से उचल आ गयी है I

साथ ही अगर आप delivery को गौर से देखें तो ये आसानी से देख सकते हैं की पिछले कुछ दिनों से लोग इसमें काफी मात्र में डिलीवरी के लिए रख रहे हैं I यहाँ तक की पिछले सप्ताह में 100 % तक delivery हुई है I ये सभी बातें इस ओरे इशारा कर सकती हैं की BUYER इस stock में रूचि दिखा रहे हैं, विश्वास कर रहे हैं और आगे चलकर इसमें कुछ न कुछ हलचल देख सकते हैंI

क्या HFCL Ltd एचएफसीएल मल्टीबैगेर बन सकती है
क्या HFCL Ltd एचएफसीएल स्टॉक मल्टीबैगेर बन सकती है ?

HFCL Ltd.- एचएफसीएल के 1 दिन के चार्ट का विश्लेषण

मूविंग एवरेज

HFCL का भाव सारे मूविंग एवरेज के ऊपर चल रहा है जो इसमें तेजी ( Bullish ) दिखा रही है I

मूविंग एवरेज क्रोसोवर्स

Moving Average Crossovers भी सारे पॉजिटिव संकेत दे रहे हैं I

RSI ( रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडिकेटर )

हिमाचल फ्यूचरिस्टिक कम्युनिकेशंस लिमिटेड का विश्लेषण - HFCL Ltd. Stock analysis of RSI on weekly chart
एचएफसीएल स्टॉक लिमिटेड का विश्लेषण – HFCL Ltd. Stock analysis of RSI on weekly chart

रिलेटिव स्ट्रेंथ काफी पहले से इस stock में स्ट्रेंथ दिखा रहा है I अगर अच्छे से समझे तो ये पीछे कुछ महीनो में 45 के ऊपर हीन दिख रहा है I इससे पता चलता है की stock में अभी भी काफी दम है I

Supertrend ( सुपरट्रेंड )

ये देखना काफी सुखद है की सुपरट्रेंड भी काफी दिनों से BUY का हीं सिग्नल दे रहा है जो की HFCL Ltd. शेयर के अपट्रेंड होने को दर्शाता है I

Delivery ( डिलीवरी )

ये बहुत हीं आश्चर्यजनक है की Himachal Futuristic Communications Ltd. शेयर में delivery हमेशा 100 प्रतिशत हो रही है I जो की दर्शाता है की जो लोग इसे ले रहे हैं उसे इस स्टॉक पर पूरा भरोसा है की आने वाले दिनों में कुछ तो बहुत बड़ा हो सकता है I

इसे भी पढ़े –

निष्कर्ष

क्या HFCL Ltd.- एचएफसीएल मल्टीबैगेर बन सकती है ?
क्या HFCL Ltd.- एचएफसीएल स्टॉक मल्टीबैगेर बन सकती है ?

उपरोक्त विश्लेषण के बाद अब प्रश्न आता है की क्या मैं इस शेयर को लूँगा ?

अगर लूँगा तो कितना लूँगा ?

सच कहूँ तो मुझे एचएफसीएल स्टॉक देखने में काफी रोचक लग रहा है I अगर लेने की बात आती है तो हाँ मैं जरुर इसके सारे पहलु पर विचार करूंगा और इस stock पर ध्यान जरुर दूंगा I हालाँकि इस stock नें पहले हीं काफी बड़ी बढ़त दे दी है और मेरे राडार में ये 45 के भाव से है I

पर क्या मैं इसे अब लूँगा ?

मेरा जवाब है फिलहाल नहीं I अगर आप चार्ट को गौर से देखें तो इस stock में पिछले कुछ दिनों से लोग बस खरीद रहे हैं I इस शेयर के भाव बस बढ़ते हीं जा रही थी I पिछले कुछ दिनों से इसमें अब एक करेक्शन देखने को मिल रहा है I किसी भी stock के लिए मैं इसे healthy sign मानता हूँ की stock करेक्शन के साथ बढे I

अगर ये stock करेक्शन देने के बाद फिर से RSI में स्ट्रेंथ दर्शाते हुए और पॉजिटिव मूविंग एवरेज क्रॉसओवर दे तब जाकर मैं इस stock को लेकर सोचूंगा I

अब सवाल ये है की कितना लूँगा तो अपने पुरे ट्रेडिंग कैपिटल के 8 प्रतिशत से कम हीं लूँगा I कारण है की ये एक हाई वोलाटिलिटी ( High-Volatility ) स्टॉक है और इसमें बिकवाली आने पर निकलने का भी मौका नहीं मिलेगा I वहीँ अगर ऐसी हीं तेजी रहती है ( करेक्शन के साथ ) तो इस stock को multibagger बनने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगाI

नोट : हम इज़ी  मनी मेकिंग के तरीकों पर विश्वास नहीं करते ना हीं ऐसी चीज़ें आपको इस वेबसाइट पर मिलेंगी। हमारा ध्येय आपके ज्ञान को बढ़ाना है ताकि आपका बचाव हो सके।

इस साइट पर दी गई जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्य के लिए है। इस वेबसाइट में व्यक्त विचार सार्वजनिक रूप से उपलब्ध संसाधनों, डेटाबेस और मेरे अनुभवों पर आधारित हैं। पाठकों से अनुरोध है कि किसी भी वित्तीय निर्णय से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से परामर्श लें। इस वेबसाइट या लेखों के लेखक को उनकी वित्तीय गतिविधियों के लिए किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं ठहराया जाएगा।

FAQ

Q.) क्या एचएफसीएल लिमिटेड के शेयर्स लेने चाहिए ?

A.) पिछले कुछ सप्ताह से ब्राइटकॉम के शेयर्स तेज़ी में देखे जा सकते हैं I अगर आप सारे फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस कर के देखेंगे तो मैं खुद तो इस स्टॉक पर जरुर नज़र बनाए रखना चाहूँगा I

Q.) एचएफसीएल लिमिटेड कितना ऊपर जा सकता है ?

A.) एचएफसीएल लिमिटेड ( HFCL Ltd.) के शेयर्स पहले हीं अपने 52 सप्ताह से रिकॉर्ड ऊँचाई पर चल रही है I कौन सी stock कितनी ऊपर जा सकती है ये बताना सही नहीं होगा, पर हाँ अगर आप fib-trend को गौर से देखें तो ये stock फिल्ह्हल तेज़ी में रहने पर 135 के भाव तक तोह जरुर जा सकती है I

Q.) एचएफसीएल लिमिटेड क्या काम करती है ?

A.) एचएफसीएल लिमिटेड कंपनी दूरसंचार में हार्डवेयर एकीकरण, टर्नकी OSP, विनिर्माण, अनुसंधान एवं विकास, फाइबर निर्माण, आदि का काम करती है I

Q.) क्या HFCL Ltd.- एचएफसीएल स्टॉक मल्टीबैगेर बन सकती है ?

A.) प्रथम-दृष्टया तो ऐसा जरुर लगता है की HFCL Ltd.- एचएफसीएल के स्टॉक में मल्टीबैगर बनने की पूर्ण क्षमता है I पहले हीं इसनें काफी अच्छा रिटर्न दे दिया हैI पर सही तरह की जानकारी के लिए इसके फंडामेंटल और टेक्निकल विश्लेषण पर अवश्य ध्यान देना चाहिए I

Leave a Comment