बैंक ऑफ़ बड़ौदा कार लोन | Bank of Baroda Car Loan Review in Hindi

बैंक ऑफ़ बड़ौदा कार लोन | Bank of Baroda Car Loan Review in Hindi

आपमें से कई लोग होंगे जो नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे होंगे I ऐसे में एक मध्यमवर्गीय आय वाले के सामने जो सब्सी बड़ी समस्या आती है वो है ” बजट “I अब गाडी लेना भी जरुरी है और एक साथ उतने पैसे दे नहीं सकते I ऐसे में हमारे पास बस एक ही रस्स्ता बचता है और वो है लोन लेने का I

हालाँकि लोन आप कई सरकारी बैंक, गैरसरकारी बैंक अथवा RBI द्वारा प्रमाणिक financial NBFC आदि से अपने पसंद अनुसार ले सकते हो I कौन संस्था आपके लिए बेहतर है या फिर किस्में इंटरेस्ट रत कम होती हैं, इन सब पर चर्चा मैं आगामी लेख में करूँगा I इस लेख में, मैं बैंक ऑफ़ बड़ोदा कार लोन के अपने अनुभव को साझा करूँगा I

मैंने बैंक ऑफ़ बड़ोदा कार लोन क्यूँ लिया | Why I took Bank Of Baroda car Loan ?

Bank of Baroda Car Loan Review in Hindi
Bank of Baroda Car Loan Review in Hindi

काफी दिनों से मैं खुद के लिए एक नई कार लेना छह रहा था I हालाँकि मैं पुरे पैसे दे सकता था पर कुछ दूरगामी चीज़ों को ध्यान में रखते हुए मैंने कार लोन लेने की सोची I

इससे पहले मैंने कोई लोन लिया नहीं था ( यहाँ तक की mobile emi भी नहीं ) I तो बाकियों की तरह मैं भी काफी संशय में था I काफी लोगों , मित्रों और रिश्तेदारों से बात करने के बाद मैंने SBI , Bank of Baroda , और बैंक ऑफ़ इंडिया को चुना I

आगे के लेखों में मैं जरुर बताऊंगा की किस तरह के लोन के लिए कौन सी संस्था बेहतर है और आपको लों लेने वक़्त क्या – क्या ध्यान रखना चाहिए I

सभी में पर्सनली पूछताछ करने के बाद मैं इस नतीजे पर पहुंचा की –

  1. बैंक ऑफ़ बड़ोदा मैं मुझे डाक्यूमेंट्स संबंधित ज्यादा ताम – झाम नहीं था I
  2. वह मेरे घर से काफी नजदीक थी जिससे कुछ संशय होने पर मैं तत्काल वहां जा सकूँ I
  3. वहां मैं सीधे ब्रांच मेनेजर से बात कर सकता था I
  4. बाकियों की अपेक्क्षा मुझे वहां इंटरेस्ट रेट 0.25 प्रतिशत कम मिल रही थी I
  5. एक बार में बड़ी रकम भर कर प्रिंसिपल अमाउंट ख़त्म करने की सहूलियत I

बैंक ऑफ़ बरोदा कार लोन अप्लाई कैसे करें | How to Apply for Bank of Baroda Car Loan in Hindi

कार लोन अप्लाई करने के लिए आपके पास दो तरीके होते हैं –

  1. ) आप सीधे बैंक से कार लोन प्रोसेस करवाएं I
  2. ) जिस भी शोरूम से आप कार या मोटरसाइकिल खरीद रहे हों वहां से लोन की प्रोसेस पूरी करवाएं |

हालाँकि अगर आप गाडी के शोरूम से लोन की processing करवा रहे हैं तो इंटरेस्ट रेट पहले से ही पूछ लें I लगभग सभी शोरूम वाले आपको इंटरेस्ट रेट कुछ बढ़ा कर हीं बोलते हैं I पहले से जानकारी होने पर आप उनसे सीधे बैंक द्वारा सत्यापित इंटरेस्ट के लिए बोल सकते हैं I

एक बार इंटरेस्ट रेट पर बात हो गयी तो फिर मैंने शोरूम वालों से हीं प्रोसेस को पूरा करने को कहा I ऐसा करके मैंने लोन संबंधित आगामी प्रक्रिया पूरी तरह से उनपर हीं डाल दिया जिससे मुझे ज्यादा कुछ करना न पड़े I

बैंक ऑफ़ बरोदा कार लोन अप्लाई करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट | Documents for applying for Bank of Baroda Car Loan

Bank of Baroda Car Loan Review in Hindi बैंक ऑफ़ बड़ौदा कार लोन
Bank of Baroda Car Loan Review in Hindi बैंक ऑफ़ बड़ौदा कार लोन

डॉक्यूमेंट के तौर पर मुझसे निम्नलिखित दस्तावेज़ मांगे गए –

  1. आधार कार्ड ( Identity और Address प्रूफ के लिए )
  2. पैन कार्ड
  3. पिछले २ साल के इनकम टैक्स रिटर्न ( आय प्रमाण के लिए )

अब मैंने आधी कीमत पहले हीं भर दी थी तो मुझसे किसी तरह के और डॉक्यूमेंट की डिमांड नहीं की गयी I

हाँ पर बैंक ऑफ़ बड़ोदा के मेनेजर ने मुझसे उनके ब्रांच में ये बोलकर अकाउंट खोलने को कहा की सेविंग्स अकाउंट होने से EMI स्वतः ही मेरे द्वारा निर्धारित तिथि पर कट जाएगी I हालाँकि ये जरुरी नहीं होता और आप न भी खुलवाएं तो भी कोई खास फर्क नहीं पड़ता I

पर मुझे ऐसा करने से कुछ खास घाटा लगा नहीं तो मैंने खुलवा लिया I

बैंक ऑफ़ बड़ौदा लोन प्रोसेस होने में कठिनाई

मेरे साथ कार शोरूम वाले खुद हीं बैंक ऑफ़ बरोदा बैंक गए और उनकी उपस्थिति में हीं सारी औप्चरिक्ता पूरी कर ली गईं I चुकीं शोरूम वालों से पहले हीं मैंने बैंक से जरुरी कागज़ात और प्रोसेस के बारे में जानकारी ले ली थी तो मुझे कोई कठिनाई नहीं आई I

बैंक ऑफ़ बड़ौदा कार लोन EMI

मैंने बैंक ऑफ़ बड़ौदा से 5 वर्षों के लिए लोन लिया था I और अगर रेट ऑफ़ इंटरेस्ट की बात करें तो वो 8.75 % निर्धारित थीं जिसका EMI प्रति महीने 7890 रुपये निर्धारित किया गया था I

Bank Of Baroda Car Loan EMI भरने में कठिनाई

मैंने अपने कार लोन के लिए 14 तारीख़ निर्धारित कर रखी थी I तो हर महीने मेरे बैंक ऑफ़ बड़ौदा सेविंग्स अकाउंट ( जो की उनके कहने पर मैंने खुलवा लिया था ) से हर महीने उस तारीख़ को पैसे स्वतः हीं लोन अकाउंट में चले जाते थें I मुझे खुद से कभी भी बैंक जाकर EMI भरने की जरुरत नहीं पड़ी I

निष्कर्ष ( Bank of Baroda Car Loan Review )

बैंक ऑफ़ बड़ौदा कार लोन
बैंक ऑफ़ बड़ौदा कार लोन

मेरे द्वारा लिया गया बैंक ऑफ़ बड़ौदा कार लोन का अनुभव ठीक रहा है I मुझे बैंक के द्वारा कभी भी लोन EMI संबंधित अनावश्यक कॉल नहीं आया न हीं लोन प्रोसेस करने की प्रक्रिया थोड़ी भी जटिल थी I

हाँ ये जरुर है की लोन लेने से पहले मैंने खुद से बैंक में जाकर सारी बातें क्लियर कर लीं थी जिसका मुझे काफी फ़ायदा भी मिला I आप भी अगर लोन लेने वाले हैं तो चुने हुए बैंक से लोन की सारी जानकारी पहले हीं इकठ्ठी कर लें I

तो आशा है की आप जान चुके होंगे की मैंने बैंक ऑफ़ बड़ौदा कार लोन क्यूँ लिया और आपको मेरे द्वारा दिया गया Bank Of Baroda car Loan review in hindi पसंद आई होगी I

उम्मीद है की ये लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगी I अगर आपको उपरोक्त जानकारी लाभप्रद लगी तो इसे अपने परिवार और मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें I और नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरुर बताये की आपने आपनी गाडी के लिए किस बैंक से लोन लिया और आपका अनुभव कैसा रहा I

आशा है अगले लेख में आपसे फिर मुलाकात होगी I

आप सभी सकुशल रहे , सतर्क रहे तथा दूसरों को भी जागरूक करें – धन्यवाद I

जरुर पढ़े ,

Leave a Comment