अगर आप एक बिज़नस की शुरुवात करना चाहते हैं तो सबसे पहली अड़चन या बाधा जो सामने आती है वो है निवेश की व्यवस्था करना I इसी अड़चन को दूर करने के लिए भारत सरकार ने एक स्कीम निकाला जिसे “MUDRA LOAN” नाम दिया गया I
तो इसी से संबंधित हम आज बैंक ऑफ़ बड़ौदा मुद्रा लोन / Bank of Baroda Mudra Load से जुडी सारी बुनियादी बातों को जानेंगे और समझेंगेI
बैंक ऑफ़ बड़ौदा मुद्रा लोन क्या है ?
Table of Contents
ये जानने के लिए सर्वप्रथम हमें ये जानना जरुरी है की मुद्रा लोन क्या है ।
मुद्रा लोन क्या है ?
मुद्रा लोन “प्रधानमंत्री मुद्रा योजना” का हीं दूसरा नाम है जो की वर्ष 2015 में तत्कालीन सरकार द्वारा छोटे व्यापारियों / उद्यमियों की सहायता के लिया लायी गयी था । मुद्रा लोन किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी द्वारा कुछ दस्तावेज़ों के आधार पर आसानी से प्राप्त किया जा सकता है ।
Bank of baroda Mudra loan kya hai
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के द्वारा जारी की गयी मुद्रा लोन को Bank of Baroda Mudra loan कहा जाता है । इस बैंक के किसी भी शाखा में जा कर आप मुद्रा लोन के लिए apply कर सकते हैं ।
Bank of Baroda Mudra Loan कितने तरह के होते हैं
मुद्रा लोन को तीन श्रेणियों में बनता गया है – शिशु , किशोर तथा तरुण ।
1.) शिशु ( Shishu ) मुद्रा लोन –
ऐसे लोन उन छोटे उद्यामिओं के लिए है जो अभी अपने बिज़नेस की शुरुवात कर रहे हैं I उन्हें एक प्रारंभिक सहायता की जरुरत होती है जो की SHISHU MUDRA LOAN आसानी से उन्हें दे सकती है I
लोन की रकम – Rs. 50000 ( maximum)
2.) किशोर ( Kishore ) मुद्रा लोन –
ऐसे लोन वैसे मध्यम वर्गीय उद्यामिओं के लिए है जिन्होंने अपना बिज़नेस शुरू तो कर लिया है पर उन्हें निवेश की आवश्यकता है I
लोन की रकम – Rs. 50001 से Rs. 500000
3.) तरुण ( TARUN ) मुद्रा लोन –
वैसे लोग जिन्होंने अपने बिज़नस / व्यापार को स्थापित तो कर दिया है पर उसे और गति देने तथा आगे बढ़ने के लिए निवेश की आवश्यकता है, वे ऐसे लोन के पत्र मने जाते हैं I
Eligibility for Mudra Loan/ मुद्रा लोन के लिए पात्रता
सामान्यतः छोटे उद्यमियों को पहलेआसानी से निवेश के लिए लोन मुहैय्या नहीं होती थी। इस स्कीम के माध्यम से वैसे उद्यमी आसानी से लोन प्राप्त कर खुद को आत्मनिर्भर बना सकते हैं । पर इस योजना का लाभ उठाने के लिए उसके पात्रता को पूरा करना आवश्यक है ।
1.) इस योजना के तहत व्यापार , सेवा तथा विनिर्माण के माध्यम से आय करने वाले गैर-कृषि छोटे अथवा लघु उद्यमों के लिए लोन उपलब्ध कराया जाता है ।
2.) संबद्ध कृषि गतिविधियों में शामिल उद्यम जैसे – मछली पालन , बागबानी आदि भी मुद्रा ऋण / लोन के लिए पत्र माने जाते हैं ।
3.) ऋण की सीमा ज्यादा से ज्यादा Rs. 1000000 ( 10 लाख ) तक की हो सकती है ।
4.) वैसे उद्यम जो लघु या शुक्ष्म की श्रेणी में आते हैं , उन्हें ही ऋण आवंटित किया जा सकता है ।
5.) लोन के लिए apply करने वाले व्यक्ति का नाम किसी भी bank या finance company के defaulter (डिफाल्टर) की सूची में नहीं होनी चाहिए ।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा मुद्रा लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents)
बैंक ऑफ़ बड़ौदा मुद्रा लोन के लिए सामान्य दस्तावेज़ की ही जरुरत होती है।
निवास प्रमाण / Residence Proof
- बिजली बिल ( नया )
- टेलीफोन बिल ( नया )
- आधार Card
- वोटर ID – Card
- ज्यादा से ज्यादा दो महीने पुरानी प्रॉपर्टी टैक्स की रसीद
- पासपोर्ट की कॉपी
पहचान का सबूत / Identity Proof
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन Card
- आधार Card
- वोटर ID – Card
- पासपोर्ट
व्यवसाय का प्रमाण / Proof of Business
- व्यवसाय पंजीकरण प्रमाण पत्र / Business Registration Certificate
- श्रम लाइसेंस की कॉपी ( अगर लागू हो तो ) / Labor license copies
- GST ( संबंधित दस्तावेज़ )
- व्यवसाय के पते से संबंधित दस्तावेज़ ( व्यवसाय के नाम से बिजली बिल , टेलीफोन बिल आदि )
- दो लाख ( 2 Lacks ) तक के लोन के लिए पिछले दो साल का आयकर रिटर्न तथा पिछले वित्तीय वर्ष की Balance Sheet I
- 2 lacks / दो लाख से ऊपर के लोन के लिए इस्तेमाल में आने वाले निवेश की अनुमानित Balance Sheet और Project report I
- प्रोजेक्ट रिपोर्ट
- चार फोटो
- पिछले साल का Current Account की Bank Statement
- CURRENT ACCOUNT ki सील I
Bank of Baroda Mudra Loan ke Fayde
बैंक ऑफ़ बड़ौदा मुद्रा लोन के कई फायदे हैं । आइये कुछ फायदों पर नजर डालते हैं –
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा मुद्रा लोन लेने वाले को कोई processing fees देने की कोई आवश्यकता नहीं है I
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा मुद्रा लोन का उपयोग ओवरड्राफ्ट सुविधाओं , टर्म लोन , क्रेडिट और बैंक गारंटी के पत्रों के लिए उपयोग किया जा सकता है।
- लोन लेने वाले व्यक्ति को किसी तरह के गारंटर की कोई आवश्यकता नहीं है न ही कोई सिक्यूरिटी प्रदान करने की जरुरत है I
Bank of Baroda Mudra Loan ki Interest rate kya hai
बैंक ऑफ़ बड़ौदा मुद्रा लोन की इंटरेस्ट रेट निम्न है –
सीमा | सूक्ष्म उद्योग | लघु उद्योग |
---|---|---|
Rs.50000 तक – | मूल दर | (मूल दर )+0.50% |
Rs.50001 से Rs.2.00 लाख | (मूल दर)+0.50% | (मूल दर )+0.70% |
Rs.2.00 लाख से Rs.10.00 लाख तक | (मूल दर)+0.70% | (मूल दर )+0.85% |
मूल दर – MCLR+SP
MCLR means Marginal cost of funds-based lending rate – फंड आधारित उधार दर की सीमांत लागत
अगर अनुमानिक संख्या की बात करें तो Interest rate लगभग 9.25 % से शुरु होती है I
Bank of Baroda Mudra Loan ki EMI calculate karein
बैंक ऑफ़ बड़ौदा मुद्रा लोन की EMI जाने के लिए आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा Mudra Loan EMI कैलकुलेटर पर जा सकते हैं ।
Bank of Baroda Mudra Loan ke liye Apply kaise karein
बैंक ऑफ़ बड़ौदा मुद्रा लोन के लिए आप दो तरीके से अप्लाई कर सकते हैं-
1.) Bank of Baroda के किसी भी ब्रांच में जा कर।
2.) Bank of Baroda के वेबसाइट से Online Apply करें ।
इसे भी पढ़ें –
- Online Fraud और Internet Scams से कैसे बचें
- Google Pay Scam Se kaise Bachein
- Share Market/Stock Market क्या होता है ?
निष्कर्ष
Bank of Baroda Mudra Loan सूक्ष्म और लघु उद्योग से जुड़े लोगों के लिए ऋण प्राप्त करने का बहुत हीं अच्छा विकल्प है । इसमें न तो कोई गारेंटर की जरुरत होती है न किसी सिक्योरिटी डिपोसिट की । ऊपर से बैंक ऑफ़ बड़ौदा देश की प्रतिष्ठित बैंकों की श्रेणी में आती है जिससे किसी भी फ्रॉड की आशंका ख़त्म हो जाती है ।
पर किसी भी लोन को लेने से पहले आप ये अवश्य सुनिश्चित कर लें की आप किस तरह से उसे चूका पाएंगे। आवेश में या हड़बड़ी में कभी भी लोन सम्बन्धी काम न करें । लोन मूलतः एक क़र्ज़ हीं होता है और ऐसे में अगर आप अपने प्रोजक्ट को लेकर आस्वस्त हैं तभी लोन लेने की कोशिश करें ।
नोट : लोन लेने से पहले उससे जुड़े सारे दस्तावेज़ गौर से पढ़े तथा सारे नियम व शर्तों को अच्छी तरह समझ लें। जब आप पूरी तरह आश्वस्त हो जाएं तब हीं आगे की प्रक्रिया आपनाएँ ।
उम्मीद है की Bank of Baroda Mudra Loan से सम्बंधित सारी बुनियादी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। अगर आपको उपरोक्त जानकारी लाभप्रद लगी तो कृपया इसे औरों के साथ भी अवश्य SHARE करें जिससे औरों की भी मदद हो सके। आशा है की आपसे अगले लेख में फिर मुलाकात होगी ।
आप सभी सकुशल रहें, सतर्क रहें तथा दूसरों को भी जागरूक करें – धन्यवाद ।