क्या BCG – ब्राइटकॉम ग्रुप स्टॉक मल्टीबैगर बन सकती है ?

हाल ही के दिनों में जब मैं कुछ स्टॉक्स के price और movement को देख रहा था तो ऐसे काफी स्टॉक्स दिखे जिनमें कुछ न कुछ होने की सम्भावना दिखती है I

ऐसी ही एक stock दिखी BCG यानि ब्राइटकॉम ग्रुप I

आइए इस लेख में हम BCG- ब्राइटकॉम ग्रुप स्टॉक का विश्लेषण करेंगे की स्टॉक में मल्टीबैगर बनने की
कितनी क्षमता है और कुछ नया सीखने की कोशिश करेंगे I

ब्राइटकॉम ग्रुप स्टॉक का विश्लेषण | BCG – Brightcom Group Stock analysis in Hindi

(BCG) ब्राइटकॉम ग्रुप स्टॉक analysis hindi
(BCG) ब्राइटकॉम ग्रुप स्टॉक analysis hindi

कंपनी प्रोफाइल

ब्राइटकॉम ग्रुप एक ऐसी कंपनी है जो मीडिया, प्रौद्योगिकी, इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स इत्यादि जैसे व्यावसायिक संस्थानों को ऑनलाइन डिजिटल तंत्र में जोड़ता है I

BCG – ब्राइटकॉम ग्रुप के कुछ नामी कस्टमर्स

कोका-कोला, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी, सैमसंग, आईटीसी इत्यादि I

आइए अब विस्तृत रूप से ब्राइटकॉम ग्रुप स्टॉक का विश्लेषण करते हैं I

फंडामेंटल एनालिसिस – ब्राइटकॉम ग्रुप

किसी भी stock के फंडामेंटल एनालिसिस में महीनो लग जाते हैं I इसमें आपको कंपनी की कई बारीकियां समझनी पड़ती है, उनका काम समझना पड़ता है I तो यहाँ पर मैं बस एक बुनियादी तौर पर बस समझने के लिए मोटे तौर पर इस कंपनी के बारे में बात कर रहा हूँ I

जरुरी डेटा

1.) मार्किट कैप – (Market Cap)

ब्राइटकॉम ग्रुप एक स्मालकैप कंपनी है और इसका मार्किट कैप 1350 करोड़ का है I

2.) PE Ratio

BCG का PE ratio 3 के नीचे है जो इसे एक किफायती कंपनी बनती है I

3.) सेक्टर – सूचान प्रौद्योगिकी

4.) कुल बिक्री

700 करोड़ लमसम जो की पिछले कुछ सालों में बढती हुई है I पर पिछले तिमाही से घटी है I

5.) PAT– PAT में भी हर साल बढ़ोतरी है I

6.) इक्विटी पे रीटर्न ( ROE )– पिछले तिमाही में 15 % रहा और पिछले कुछ सालों में ये 15 के ऊपर ही रहा है I

7.) प्रमोटर की Holding Pledge

पहले ये 50 थी जो की घट के 32 के पास आ गयी है जो की पहले से अच्छी स्थिती है I पर अभी भी ये खतरे के घंटी जैसी तो जरुर है I

8.) उधार– कुछ सालों में घटते – घटते “0” पर आ गयी है जो की बहुत ही अच्छी बात है I

चार्ट एवं टेक्निकल एनालिसिस – ब्राइटकॉम ग्रुप

अभी ब्राइटकॉम ग्रुप 25 के भाव पर चल रहा है I अगर हम चार्ट को ठीक से देखें तो ये देखेंगे की 10 के भाव को पार करते ही इस stock के शेयर के दाम में अचानक से उचल आ गयी है I

साथ ही अगर आप delivery को गौर से देखें तो ये आसानी से देख सकते हैं की लोग इसमें काफी मात्र में डिलीवरी के लिए रख रहे हैं I ये सभी बातें इस ओरे इशारा कर सकती हैं की खरीदार इस stock में रूचि दिखा रहे हैं और आगे चलकर इसमें कुछ न कुछ हलचल देख सकते हैंI

ब्राइटकॉम ग्रुप स्टॉक brightcom group stock analysis in hindi
ब्राइटकॉम ग्रुप स्टॉक | (BCG) Brightcom group stock analysis in hindi

ब्राइटकॉम ग्रुप ( BCG ) के 1 दिन के चार्ट का विश्लेषण

मूविंग एवरेज

BCG का भाव सारे मूविंग एवरेज के ऊपर चल रहा है जो इसमें तेजी ( Bullish ) दिखा रही है I

मूविंग एवरेज क्रोसोवर्स

Moving Average Crossovers भी सारे पॉजिटिव संकेत दे रहे हैं I

RSI ( रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडिकेटर )

ब्राइटकॉम ग्रुप स्टॉक  brightcom group stock analysis of RSI
ब्राइटकॉम ग्रुप स्टॉक | Brightcom group stock analysis of RSI on weekly chart

रिलेटिव स्ट्रेंथ काफी पहले से इस stock में स्ट्रेंथ दिखा रहा है I अगर अच्छे से समझे तो ये पीछे कुछ महीनो में 45 के ऊपर हीन दिख रहा है I इससे पता चलता है की stock में अभी भी काफी दम है I

Supertrend ( सुपरट्रेंड )

ये देखना काफी सुखद है की सुपरट्रेंड भी काफी दिनों से BUY का हीं सिग्नल दे रहा है जो की BCG शेयर के अपट्रेंड होने को दर्शाता है I

Delivery ( डिलीवरी )

ये बहुत हीं आश्चर्यजनक है की इस शेयर में delivery हमेशा 100 प्रतिशत हो रही है I जो की दर्शाता है की जो लोग इसे ले रहे हैं उसे इस स्टॉक पर पूरा भरोसा है की आने वाले दिनों में कुछ तो बहुत बड़ा हो सकता है I

इसे भी पढ़े –

निष्कर्ष

क्या BCG  स्टॉक मल्टीबैगर बन सकती है
क्या BCG स्टॉक मल्टीबैगर बन सकती है?

उपरोक्त विश्लेषण के बाद अब प्रश् आता है की क्या मैं इस शेयर को लूँगा ?

अगर लूँगा तो कितना लूँगा ?

सच कहूँ तो मुझे ये stock देखने में काफी रोचक लग रहा है I अगर लेने की बात आती है तो हाँ मैं जरुर इसके सारे पहलु पर विचार करूंगा और इस stock पर ध्यान जरुर दूंगा I

पर क्या मैं इसे अब लूँगा ?

मेरा जवाब है फिलहाल नहीं I अगर आप चार्ट को गौर से देखें तो इस stock में पिछले कुछ दिनों से लोग बस खरीद रहे हैं I इस शेयर के भाव बस बढ़ते हीं जा रहे हैं बिना कोई करेक्शन के I किसी भी stock के लिए मैं इसे healthy sign नहीं मानता की stock बिना किसी करेक्शन के बस बढ़ता हीं जाये I

अगर ये stock करेक्शन देती है तो तब जाकर मैं इस stock को लेकर सोचूंगा I

अब सवाल ये है की कितना लूँगा तो अपने पुरे ट्रेडिंग कैपिटल के 8 प्रतिशत से कम हीं लूँगा I कारण है की ये एक छोटी कंपनी है और इसमें बिकवाली आने पर निकलने का भी मौका नहीं मिलेगा I वहीँ अगर ऐसी हीं तेजी रहती है ( करेक्शन के साथ ) तो इस stock को multibagger बनने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा I

नोट : हम इज़ी  मनी मेकिंग के तरीकों पर विश्वास नहीं करते ना हीं ऐसी चीज़ें आपको इस वेबसाइट पर मिलेंगी। हमारा ध्येय आपके ज्ञान को बढ़ाना है ताकि आपका बचाव हो सके।

इस साइट पर दी गई जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्य के लिए है। इस वेबसाइट में व्यक्त विचार सार्वजनिक रूप से उपलब्ध संसाधनों, डेटाबेस और मेरे अनुभवों पर आधारित हैं। पाठकों से अनुरोध है कि किसी भी वित्तीय निर्णय से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से परामर्श लें। इस वेबसाइट या लेखों के लेखक को उनकी वित्तीय गतिविधियों के लिए किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं ठहराया जाएगा।

FAQ

Q.) क्या ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर्स लेने चाहिए ?

A.) पिछले कुछ दिनों से ब्राइटकॉम के शेयर्स तेज़ी में देखे जा सकते हैं I अगर आप सारे फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस कर के देखेंगे तो मैं खुद तो इस स्टॉक पर जरुर नज़र बनाए रखना चाहूँगा I

Q.) ब्राइटकॉम ग्रुप स्टॉक कितना ऊपर जा सकता है ?

A.) ब्राइटकॉम ग्रुप ( BCG ) के शेयर्स पहले हीं अपने 52 सप्ताह से रिकॉर्ड ऊँचाई पर चल रही है I कौन सी stock कितनी ऊपर जा सकती है ये बताना सही नहीं होगा, पर हाँ आप इप्सर अपनी पैनी नज़र जरुर बनाए रखें I लगता नहीं की यह स्टॉक एक बार तीजी में आने के बाद रुकेगी I

Q.) ब्राइटकॉम ग्रुप क्या काम करती है ?

A.) ब्राइटकॉम ग्रुप एक डिजिटल सेवा प्रदाता है जो की बड़े-बड़े व्यावसायिक संस्थानों को ऑनलाइन डिजिटल तंत्र में जोड़ता है I

Q.) क्या ब्राइटकॉम ग्रुप स्टॉक मल्टीबैगर बन सकती है ?

A.) प्रथम-दृष्टया तो ऐसा जरुर लगती है की ब्राइटकॉम ग्रुप के स्टॉक में मल्टीबैगर बनने की पूर्ण क्षमता है I पर सही तरह की जानकारी के लिए इसके फंडामेंटल और टेक्निकल विश्लेषण पर अवश्य ध्यान देना चाहिए I

Leave a Comment