Computer Shortcut keys kya hote hain

Computer shortcut keys की जानकारी आज के समय में होना बहुत जरुरी हो गया है। आज हमारा सारा काम कंप्यूटर पर निर्भर हो चुका है। ऐसे में चाहते हुए या न चाहते हुए हमें कंप्यूटर का BASIC ज्ञान होना बहुत जरुरी है। और इसी में आपकी सहायता के लिए मैं ये लेख आपको प्रस्तुत कर रहा हूँ।

Computer Shortcut keys क्या होते हैं ?

Computer shortcut keys in hindi

आम तौर पर ऐसे कई तरह के Commands हम MOUSE की सहायता से करते हैं या फिर Menu Bar , Task Bar , इत्यादि का इस्तेमाल करते हैं। इससे समय तो ज्यादा लगता हिं है साथ में Mouse का इस्तेमाल जरुरी हो जाता है । ऐसे में Keyboard shortcut keys वैसे काम को आसानी से कर देते हैं। हमें बस उनको याद रखने की जरुरत है । चलिए ऐसे हिं कुछ शॉर्टकट्स के बारे में आज मैं आपको बताता हुँ ।

Basic Computer shortcut keys in Hindi for Students

हम जानते हैं की कंप्यूटर एक आवश्यक वास्तु बन चुकी है। यहाँ तक की हर Exam , Interview , में इससे जुड़े हुए प्रश् पूछे जाते हैं। खासकर computer shortcut keys तोह जरूर पूछे जाते हैं। इसलिए Computer Shortcut keys students के लिए तोह और जरुरी हो जाता है। तो आप सभी के सहूलियत के लिए में ये BASIC keyboard shorcut keys Hindi में आप सभी के लिए एक जगह पर समाहित करके प्रस्तुत कर रहा हूँ ।

” CTRL ” – Computer shortcut keys in Hindi

CTRL shortcut key कमांड्स table-

Shortcut Key

Command 

CTRL + A

सभी TEXT को सेलेक्ट करने के लिए।  

CTRL + C

Selected text को कॉपी करने के लिए।  

CTRL + X

Selected text को CUT  करके वहां से हटाने के लिए।  

CTRL + V

Copy  या CUT किये हुए ऑब्जेक्ट को आवश्यक जगह पर PASTE / चिपकाने के लिए।  

CTRL + B

किसी भी टेक्स्ट को Bold करने के लिए।  

CTRL + I

किसी भी टेक्स्ट को Italic / तिरछा लिखने के लिए।  

CTRL + U

किसी भी text को UNDERLINE करने के लिए।  

CTRL + N

कोई नई File बनाने या नया Window खोलने के लिए।  

CTRL + O

किसी भी FILE को ओपन करने के लिए। 

CTRL + P

किसी File को Print करने के लिए।  

CTRL + Q

खुले हुए प्रोग्राम या File को बंद करने के लिए।  

CTRL + D

Font करने के चेंज करने के लिए।  

CTRL + E

टेक्स्ट को center में लिखने के लिए।  

CTRL + F

किसी भी टेक्स्ट को Find / ढूंढने के लिए।  

CTRL + G

किसी खास फाइल / जगह जाने के लिए। 

CTRL + H

ब्राउज़र History खोलने के लिए। 

CTRL + J

किसी शब्द को justify में डालने के लिए। 

CTRL + K

किसी चयनित शब्द को HYPERLINK करने के लिए। 

CTRL + L

कंप्यूटर को LOCK अथवा अकाउंट को SWITCH के लिए। 

CTRL + R

किसी शब्द को रेप्लस करने के लिए। 

CTRL + M

Windows को Minimize करने के लिए। 

CTRL + W

कोई भी खुले हुए विंडोज़ को तत्काल बंद करने के लिए। 

CTRL + S

किसी भी फाइल को save करने के लिए। 

CTRL + T

नए Tab को खोलने के लिए। 

CTRL + Y

REDO / दोबारा से किये गए काम को आगे बढ़ाने के लिए। 

CTRL + Z

UNDO / Delete अथवा हटाए गए चीज़ को वापस लाने के लिए।  

Computer shortcut keys in hindi for students

ALT से काम आने वाले Computer Shortcut Keys –

CTRL की तरह  हीं ALT key से  shortcut keys हैं।  उनमें से जो बहुत ज्यादा इस्तेमाल में आते हैं उन्हें मैं आप सभी के लिए नीचे दे रहा हूँ। 

Shortcut Keys

Command

ALT  + A

टेबल खोलने के लिए। 

ALT + D

Browser के एड्रेस बार में कर्सर को ले जाने के लिए। 

ALT + E

Edit Menu के लिए। 

ALT + F

FInd Menu के लिए। 

ALT + G

Go Menu में जाने के लिए। 

ALT + H

Help Menu के लिए। 

ALT + I

Insert Menu के लिए। 

ALT + O

Format Menu खोलने के लिए। 

ALT + S

Select Menu खोलने के लिए। 

ALT + T

Tools Menu में जाने के लिए। 

ALT + V

View Menu Bar खोलने के लिए। 

ALT + W

Window Menu खोलने के लिए। 

 

Function Keys के Computer Shortcut Keys –

यूँ तो Function Keys का काम सभी प्रायः जानते हैं, पर फिर भी आप सभी के reference के लिए उन्हें मैं दे रहा हूँ।

Shortcut Keys

Commands 

F1

HELP WINDOW में जाने के लिए। 

F2

RENAME करने के लिए। 

F3

SEARCH BOX खोलने  के लिए। 

F4

Browser के ADDRESS BAR में जाने के लिए। 

F5

REFRESH / UPDATE करने के लिए। 

F6

WIndows Panel खोलने के लिए। 

F7

Spelling Check करने के लिए। 

F8

Keyboard focus में लाने के लिए। 

F9

Update करने के लिए। 

F10

Menu Bar तक जाने के लिए 

F11

Full Screen से Normal Screen में आने जाने के लिए। 

F12

Save As के option को लाने के लिए। 

Computer shortcut keys in hindi for students

Computer shortcut keys – WIndows बटन के साथ 

“Window Button ” – Computer Shortcut keys

 

WIN

Start Menu  खोलने या बंद करने के लिए। 

WIN + A

Action Center के लिए। 

WIN + B

Notification Area पर फोकस करने के लिए। 

WIN + C

Cortana को activate करने के लिए। 

WIN + D

Desktop को दिखने या छुपाने के लिए लिए। 

WIN + E

File Explorer खोलने के लिए। 

WIN + F1 

Microsoft Windows हेल्प एवं सपोर्ट  के लिए। 

WIN + G

गेम खेलते हुए गेम बार खोलने के लिए। 

WIN + H

Share Charm/ Speech recognition को खोलने के लिए। 

WIN + I

Settings में जाने के लिए। 

WIN + K

Quick connect mein जाने के लिए। 

WIN + L

Computer को LOCK या अकाउंट स्विच करने के लिए। 

WIN + M

Windows को Minimize करने के लिए। 

WIN + R

Run डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए। 

WIN + S

Search Windows में जाने के लिए। 

WIN + T

Taskbar के Apps में जाने के लिए। 

WIN + X

Hidden Menu देखने के लिए। 

Conclusion

BASIC Computer shortcut keys को लेकर एक छोटी पर महत्वपूर्ण लेख को मैंने आपके समक्ष प्रस्तुत किया है। आशा है आपको पसंद आयी होगी। और ऐसी हिं जानकारियों के लिए जुड़े रहे SUPERTIPS.IN से ।

 

Leave a Comment