फ्री ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट 2024 I websites to earn money online

कोरोना ने हमारे जीवन को काफी बदल दिया है। लोग अब मज़बूरी में ज्यादा घर पर ही रह रहे हैं और ऐसे में उनके सामने कमाने की भी चुनौती कड़ी हो गयी है । कई ऐसे लोग भी हैं जो work from home कर रहे हैं। ऐसे में उनके पास खाली समय भी मिल रहा है जिसका इस्तेमाल वह कुछ एक्स्ट्रा आमदनी करने में खर्च करना चाहते हैं।

हालाँकि ऐसे कई वेबसाइट हैं जो हमें online earning करने का अवसर देते हैं पर उनमें से कई फ्रॉड भी होते हैं और कई में काम के अनुरूप पैसे नहीं मिलते। कहीं – कहीं तो आपको पहले पैसे भी जमा करना पड़ सकता है।

आइये इस लेख में हम फ्री ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट 2024 (free websites to earn money in India online 2024) के बारे में जानेंगे जो की पूर्ण रूप से विश्वसनीय हैं।

ऑनलाइन पैसा कमाने वाले वेबसाइट में क्या खूबी होनी चाहिए

websites to earn money in india
फ्री ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट 2024 |free websites to earn money online

अगर आप नए हैं और ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो कुछ बातों का अवश्य ध्यान दें जैसे –

1.) वेबसाइट सुरक्षित हो

जिस भी वेबसाइट का इस्तेमाल आप करें उससे पहले आप जांच परख लें की वो वेबसाइट सुरक्षित हो और किसी तरह के स्कैम या फ्रॉड से तो जुड़ी नहीं है। इसके लिए आपको कुछ रिव्यु एब्सिते पर जा कर थोड़ी जांच पड़ताल करनी होगी और सबसे सरल उपाए ये है की आप यूट्यूब पर उससे जुड़ी जानकारी अवश्य खंघालें।

2.) आपका कोई इन्वेस्टमेंट ना लगे ( No Investment )

अगर आप ऑनलाइन कामना ही चाहते हैं तो ये जरुरी नहीं की आपको पैसे खर्च करना जरुरी है । आप शुरुवात में कतई पैसे खर्च करने की न सोचे । आपको किसी भी वेबसाइट पर चार्ज देने की कोई जरुरत नहीं है ।

3.) सारा काम घर बैठे हो

ऑनलाइन काम करने का मज़ा ही ये है की आपको कही भी बहार जाने की कोई जरुरत नहीं पड़ती। अगर उस काम में बाहर जाना ही पड़े तो भी ऑनलाइन काम करने का फायदा ही क्या।

फ्री ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट 2024 |free websites to earn money online in India

आइये बिना समय गवाएं हम जानते हैं की ऐसे कौन – कौन से वेबसाइट हैं जिनसे फ्री में हम ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं –

घर बैठे फ्री ऑनलाइन पैसे कमाने की वेबसाइट
घर बैठे फ्री ऑनलाइन पैसे कमाने की वेबसाइट- websites to earn money from home

1.) Fiverr

अगर आपमें कोई भी स्किल है तो fiverr से बेहतर फ्री ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट 2021 में कोई हो ही नहीं सकती।

लेखन , टाइपिंग , एडिटिंग , ऑडिटिंग , ब्लॉग , Adsense , और न जाने क्या- क्या, ऐसा कोई ऑनलाइन काम नहीं जो आपको fiverr पर नहीं मिलेगा।

और तो और अगर आपको बस कट – कॉपी – पेस्ट करने ही आता है तब भी आप यहाँ अपने लायक कुछ काम जरूर मिल जायेगा, है न कमाल का !!

फ्री ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट 2024 I websites to earn money online 1
Fiverr is One of the best websites to earn money online

Fiverr की सबसे अच्छी बात ये है की यहाँ पर buyer और seller दोनों के पैसे सेफ रहते हैं। आप बस सामने वाले का मनचाहा काम करें और पैसे सीधे आपके PayPal के खाते में आ जायेंगे। आपके काम की क्या कीमत होनी चाहिए ये भी आप स्वयं ही चुनते हैं।

मतलब आप अपने काम के खुद मालिक हैं। ये जानने योग्य है की चूँकि fiverr आपके लिए इतना बड़ा काम कर रहा है तो वो जाहिर सी बात है की कुछ कमीशन जरूर लेता है पर वो आपके कमाए हुए पैसों से, पहले नहीं।

इन सब खूबियों के कारण हीं fiverr हमारे list of websites to earn money fast में सब ऊपर आता है। यहाँ आपको बस अपनी प्रोफाइल और GIG बनाना है और आप कमाने के लिए पूरी तरह से ready हैं।

2.) Upwork

Upwork भी काफी हद तक Fiverr के जैसा हीं हैं। यहाँ भी आपको ऑनलाइन काम करने लायक लगभग सभी मौके मिलेंगे चाहे वो फोटो एडिटिंग , राइटिंग , वेबसाइट डिज़ाइन इत्यादि।

रजिस्टर करने के लिए आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाता न ही आपको subscription के नाम पर कुछ वसूला जाता है। हाँ कोई काम पूरा होने के बाद Upwork भी आपसे एक छोटे कमीशन को अवश्य लेता है जो की काम के बदले देना स्वाभाविक है।

3.) Flippa

Flippa एक पूर्ण रूप से टेक्निकल वेबसाइट है जहाँ आप नयी वेबसाइट बना कर बेच सकते हैं। इंडिया में हाल हीं के दिनों में ये काफी लोकप्रिय हो चुकी है।

अगर आपको कोई coding न भी आती हो तो आप WordPress website बनाना महज सप्ताह भर में सीख सकते हैं और यहाँ वैसी वेबसाइट बना कर अच्छे दाम पर बेच सकते हैं।

4.) Affiliate marketing ( Amazon , Flipkart , etc. )

एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत ही वृहद् earning का श्रोत है। आप ब्लॉग, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम , quora , इत्यादि, का इस्तेमाल तो अवश्य करते होंगे।

आप इन सभी प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके लोगों को एक ख़ास लैंडिंग पेज पर भेज कर वहां से अपने एफिलिएट प्रोडक्ट को link कर सकते हैं और उससे आपको काफी अच्छी इनकम हो सकती है। इस इनकम का कोई upper limit नहीं है।

इसमें इतने सारे पहलु आते हैं की इसे संछेप में समाहित नहीं किया जा सकता। एफिलिएट मार्केटिंग पर आपको यूट्यूब पर बहुत सारे वीडियोस मिल जायेंगे। हालाँकि मैं खुद भी इसपर आने वाले लेखों में विस्तारपूर्वक चर्चा करूँगा ताकि लोगों को अपने द्वारा आजमाए हुए तरीके बता सकूँ। जिसका इस्तेमाल वो सफलतापूर्वक सीखने और कमाने मैं कर सकें।

अगर आप websites to earn money in india online सर्च करते हैं और ऑनलाइन कमाने को लेकर सीरियस हैं तो आपको एफिलिएट मार्केटिंग आनी हीं चाहिए।

5.) Dailymotion

Best video streaming websites to earn money online- Dailymotion
Best video streaming websites to earn money online- Dailymotion

अगर आप क्रिएटिव हैं और Online earning करना चाहते हैं तो आपको dailymotion अवश्य इस्तेमाल करना चाहिए। आप अपने इच्छा अनुसार किसी भी विषय पर वीडियोस बना कर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कोई तय सब्सक्राइबर या views की भी बाध्यता नहीं है।

आप लैपटॉप या mobile से online पैसा कमाने का तरीका धुंध रहे हैं तो ये सबसे बेस्ट तरीका है जिसमें आपको रिजल्ट भी बाकी वीडियो पब्लिशिंग वेबसाइट से फ़ास्ट मिलता है।

ऑनलाइन पैसे कमाने के जाने-माने अन्य वेबसाइट |Other websites to earn money in India Online 2024

ऑनलाइन पैसे कमाने के जाने-माने अन्य वेबसाइट |Other websites to earn money in India Online 2021
ऑनलाइन पैसे कमाने के अन्य जाने-माने वेबसाइट |Famous websites to earn money in India Online 2024

आइए कुछ जाने माने वेबसाइट को भी जाने जिसका इस्तेमाल आप घर बैठे online earning के लिए कर सकते हैं-

1.) Youtube

ऑनलाइन वीडियो बना बना कर पैसे कमाने के मामले में Youtube से बेहतर कोई अन्य वेबसाइट नहीं है। आपको भर – भर के ट्रैफिक मिलती है साथ हीं आप आपने creative साइड को भी लोगों तक पहुंचा पाते हैं।

फिर प्रश्न ये उठता है की मैंने dailymotion को यूट्यूब से पहले किसलिए रखा ?

Video editing and streaming websites to earn money in india
Video editing and streaming websites to earn money in India from home

दरअसल Youtube पर आप तब हीं कमाना शुरू करते हैं जब किसी एक साल में आपके चैनल पर 1000 subcribers और 4000 घंटे की views पूरी होती है।

पिछले कुछ सालों में यूट्यूब पर कम्पटीशन काफी हो गया है। और गूगल भी कंटेंट क्रिएटर्स के लिए नित नए नियम लाते रहता है जिससे क्रिएटर्स को काफी परेशानी होती है। काम शब्दों में कहें तो यूट्यूब पर कमाने के लिए आपको काफी मेहनत और समय देना पड़ेगा। हाँ, पर एक बार अगर सब कुछ सही से हो जाता है तो यूट्यूब से बेहतर भी बहुत काम हीं वेबसाइट हैं जो इतना नाम और पैसा ऑनलाइन कमाने का मौका देते हैं।

2.) FACEBOOK and Twitter

सोशल मीडिया वेबसाइट के बारे में तो आप जानते हीं होंगे और कई का तो आप इस्तेमाल भी करते होंगे। पर क्या आपने सोचा है की आप इसका इस्तेमाल online paise kamane के लिए भी कर सकते हैं।

सच मानिये ये काफी सरल भी है।

आजकल instagram , Facebook , और Twitter का इस्तेमाल लोग ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए धड़ल्ले से कर रहे हैं। इनके इस्तेमाल से आप कोई सर्विस देने से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हैं। और तो और आप अपने पुरे पेज को sponsorship के द्वारा कमाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Best websites to earn money online fast
Best websites to earn money online fast

हालाँकि ये आपको सोचना होगा की आप कौन – कौन से तरीकों का इस्तेमाल करना चाहते हैं।

सबसे पहले आपको अपने पेज को प्रोफेशनल बनाना होगा साथ हीं वो एक निश्चित विषय पर बानी हुई हो। आपको नित नए कंटेंट निश्चित समय पर डालने होंगे ताकि जल्दी से आपके उस पेज से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ सकें। ऐसा करने से आप ऑनलाइन खुद की एक authority बना पाएंगे जिसे आम भाषा में लोग “Influencer” कहते हैं।

हालाँकि इसके लिए प्रारंभिक रूप से आपको थोड़े से guidance की जरुरत पड़ सकती है जो की ऑनलाइन काफी मात्रा में मौजूद है। जरुरत पड़ने पर मैं आगामी लेख में मैं यहाँ भी उन तरीकों को समझने की कोशिश करूँगा।

3.) Udemy पर ऑनलाइन पढ़ा कर | Online teaching and course selling

अगर आप किसी चीज़ के बारे में अच्छी knowledge रखते हैं तो आजकल बहुत सारे प्लेटफार्म हैं जहाँ आप अपनी कोर्स बना कर लिस्ट कर सकते हैं। साथ हीं आप अपने मन मुताबिक कीमत भी तय कर सकते हैं, उदाहरण के लिए UDEMY का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप चाहें तो उसकी प्रमोशन सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर भी कर सकते हैं ताकि शुरुवात में आपको कुछ स्टूडेंट्स मिल जाएं जिनके रेविएवस को देख कर और लोग भी आपका कोर्स खरीदें।

निष्कर्ष

फ्री ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट 2021 |websites to earn money online
फ्री ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट 2024 |best websites to earn money online from home

आशा है की आप अब अच्छी तरह फ्री ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट 2021 (free websites to earn money in India online 2024) के बारे में जान गए होंगे। साथ हीं आप ये भी समझ गए होंगे की ऑनलाइन घर बैठे कमाने के लिए हमें किन ख़ास बातों का ध्यान रखना आवश्यक है ।

मैंने और मेरी टीम ने कोशिश किया है की हम ऐसे वेबसाइट के बारे में हीं बताएं जो कोई भी आसानी से इस्तेमाल करना सीख सकता है और उससे online earning कर सकता है।

उम्मीद है की ये लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगी I अगर आपको उपरोक्त जानकारी लाभप्रद लगी तो इसे अपने परिवार और मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें I और नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरुर बताये की आपको ऑनलाइन earning के लिए कौन सा तरीका ज्यादा पसंद आयी I

आशा है अगले लेख में आपसे फिर मुलाकात होगी I

आप सभी सकुशल रहे , सतर्क रहे तथा दूसरों को भी जागरूक करें – धन्यवाद I

नोट: हम कभी-कभी अपनी सामग्री में अफिलिएट लिंक का उपयोग करते हैं। इससे आपको कुछ भी अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ेगा लेकिन यह हमारे समर्पित और ईमानदार लेखन टीम को भुगतान करने की लागतों को पूरा करने में हमारी सहायता करता है। धन्यवाद !!

FAQ

Q.) फ्री मैं पैसे कैसे कमाए?

A.) फ्री में पैसे कमाने के लिए आप कई तरह के ऑनलाइन वेबसाइट जैसे – Fiberr, Flippa, Upwork, Youtube इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते हैं I यहाँ आप अपने हुनर के अनुसार काम प्राप्त कर सकते हैं या ऑनलाइन विडियो बना कर पैसे कम सकते हैं I

Q.) घर पर बैठे क्या काम करें? ?

A.) आप घर पर बैठ कर ऑनलाइन वीडियो बनाकर, लिख कर , टाइपिंग के द्वारा, वेबसाइट बना कर, फोटो एडिटिंग इत्यादि ऐसे कई काम कर सकते हैं और पैसे कम सकते हैं I

Q.) मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2021?

A.) आप मोबाइल के इस्तेमाल से youtube विडियो, वेबसाइट/ब्लॉग , टाइपिंग , प्रूफरीडिंग, आर्टिकल लेखन इत्यादि जैसे काम करके घर बैठे पैसे कम सकते हैं I

Leave a Comment