State Bank ATM se Paise Kaise Nikale

आज के समय में हर किसी के पास बैंक खता तो जरुर हीं होता है | ऐसे में बैंक से जुडी सारी जानकारी होना बहुत आवश्यक है जो की आगे के लेख में मैं आपसे साझा करता रहूँगा । आज हम जानेंगे की बैंक के एटीएम से पैसे कैसे निकाले जाते हैं।
अब चुकीं भारतीय स्टेट बैंक की शाखाएं सबसे ज्यादा हैं तो आज हम जानेंगे की State Bank Atm se Paise kaise Nikale / स्टेट बैंक एटीएम से पैसे कैसे निकले ।

State Bank ATM Se Paise kaise Nikale Jaate Hain

Table of Contents

ATM card क्या होता है ?

स्टेट बैंक ATM से पैसे निकालने के लिए आपके पास bank द्वारा ek CARD दिया गया होगा। इस card को ATM (Automated Teller Machine) CARD बोलते हैं। पहले ये एक रंग बिरंगी aadhar card जितने आकार की होती थी।

अब भले ही इसका आकार वैसा हीं है परन्तु इसपर एक CHIP भी होती है । इसी चिप में आपकी सारी जानकारी होती है जो आपको बैंक से transaction करने में मदद करती है ।

अब चुकी हम इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा पैसे निकलने के लिए करते हैं इसलिए एटीएम कार्ड को DEBIT CARD भी बोला जाता है ।

ATM CARD के कई प्रकार भी होते हैं जैसे MASTER CARD , VISA CARD , Rupay CARD , इत्यादि । हम ATM CARD से बस पैसे ही नहीं निकल सकते अपितु बहुत सारे काम कर सकते हैं जैसे –

  • किसी के अकाउंट में सीधे पैसे भेजना ( MoneyTransfer ),
  • Online shopping करना ,
  • अपने खाते में कितने पैसे हैं इसकी जानकरी निकलना 
  • CASH DEPOSIT / कॅश जमा करना ( cash deposit machine के द्वारा ) इत्यादि I

इन सभी के बारे में मैं अपने आने वाले लेखों में विस्तार पूर्वक जरूर बात करूँगा ।

आइए जानते हैं की State Bank ATM Se Paise kaise Nikale जाते हैं

जैसा की मैंने ऊपर बताया की पैसे निकलने के लिए आपके पास एटीएम कार्ड / डेबिट कार्ड जरुर होना चाहिए। साथ हीं आपके पास इस ATM CARD का PIN भी होना आवश्यक है । ATM CARD PIN चार अंकों का होता है जो की आप स्वयं बनाते हैं । ‘

ATM CARD के पिन बनाने को लेकर कई लेख आपको गूगल पर मिल जाएंगे पर यदि आपको कोई सहायता की आवश्यकता होगी तो निचे कमेंट कर दें। मैं इस सम्बन्ध में एक ट्यूटोरियल लेखअवश्य बना दूंगा । यहाँ मैं मान कर चल रहा हूँ की आपके पास ATM CARD और इसकी PIN पहले से मौजूद है ।

चलिए क्रमवार पुरे तरीके को समझते हैं की State Bank ATM se Paise Kaise Nikale –

1.) ATM Card को ATM Machine में डालें

State Bank atm se paise kaise nikalte hain-min
State Bank ATM se Paise Kaise Nikale / स्टेट बैंक के एटीएम से पैसे कैसे निकाले

सबसे पहले अपने SBI ATM Card को ATM मशीन में इन्सर्ट करना होता है । इसमें दो बातें ध्यान देने वाली होती है की आपके ATM की चिप वाली साइड ऊपर के दाएँ ओर रहेगी ।

दूसरी बात ये ध्यान देने योग्य है की ATM डालने के बाद आप उसे बाहर न निकले जब तक की transaction पूरा न हो जाए ।

2.) अपनी सर्विस को चुनना

State Bank ATM se Paise Kaise Nikale
स्टेट बैंक के एटीएम से पैसे कैसे निकाले / State Bank ATM se Paise Kaise Nikale

दूसरे चरण में आपको स्क्रीन पर अपनी सर्विस को चुनने के लिए कहाँ जाइएगा जैसे आप कौन सी सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं मसलन – पैसे निकलना , किसी को भेजना , PIN Change करना आदि । यहाँ आप BANKING को चुनेंगे ।

Banking चुनने से ये आपको उससे जुड़े सर्विसेज के स्क्रीन पर ले जायेगा ।

3.) अपनी भाषा चुने

Select language on the display of SBI atm for money withdrawal in Hindi
Select language on the display of SBI ATM for money withdrawal / भाषा चुनें

इसके बाद आपको स्क्रीन पर आपकी भाषा को चुनने के लिए बोला जायेगा । सामान्यतः ENGLISH और HINDI दो भाषाएँ जरूर होती हैं । भिन्न-भिन्न प्रांतों के अनुसार ओड़िआ , बंगाली , मलयाली आदि भाषाओँ का भी option आपको मिल सकता है।

4.) कोई भी दो डिजिट नंबर ( 10 से 99 के बीच कोई भी ) को टाइप करें

Select two digit number on the display of SBI atm for money withdrawal in Hindi
Select two digit number on the display of SBI atm for money withdrawal

ये वाली स्टेप optional होती है और कहीं मिलती है कहीं नहीं । अगर ये स्टेप आती है तो 10 से लेकर 99 के बीच कोई भी दो अंक टाइप करें और YES ( जारी ) दबाएँ ।

5.) कृपया अपना PIN डालें / Please enter your PIN

Dial your pin from keypadand check on the display of SBI atm for money withdrawal in Hindi
Dial your pin from keypad and check on the display of SBI atm for money withdrawal in Hindi

अब आपको आपके ATM की PIN को डालने के लिया बोलै जाइएगा। यहाँ आप आपने ATM CARD की चार अंकों वाली PIN को डालें। PIN को टाइप करने के लिए मशीन में दिए कीबोर्ड का इस्तेमाल करें । पिन त्य्प्र करने के पहले सुनिश्चित कर लें की आप ही का नाम ऊपर बने घेरे में आ रहा हो ।

6.) Select Transaction / ट्रांसक्शन चुनें

select cash withdrawal option
State Bank ATM se Paise Kaise Nikale- Select cash withdrawal option

अगले स्क्रीन में आपको आठ अलग-अलग विकल्प चुनने को मिलेंगे । इन सब में आपको दाएँ ओर Fast Cash के नीचे दिए दूसरे ऑप्शन ” Cash Withdrawal ” यानि की ” कैश निकाले ” को चुनना होगा ।

7.) अकाउंट के प्रकार को चुनें /Select Account type

Account टाइप चुनें
Account टाइप चुनें / Select savings account

यहाँ आपको अपने अकाउंट के प्रकार को चुनना होगा । अकाउंट के कई प्रकार होते हैं – करेंट अकाउंट , सेविंग्स अकाउंट, रिटायरमेंट अकाउंट आदि। इन सब के बारे में मैं विस्तार से किसी अगले लेख में बताऊंगा।

अब सामान्यतः आम जान के पास SBI का Savings Account होता है । इसलिए आप यहाँ पर “Savings Account” को चुनें । हाँ अगर आप जानते हैं की आपका ATM निश्चित रूप से CURRENT ACCOUNT से सम्बंधित है तो फिर उसी के अनुरूप विकल्प को चुने।

8.) Please Enter Your Amount / ( अमाउंट सेलेक्ट करें )

अमाउंट भरें / Please enter amount
अमाउंट भरें / Please enter amount

अगली स्क्रीन में आपको Amount डालने को बोलै जायेगा । आपको जितनी अमाउंट की जरुरत है आप कीबोर्ड की सहायता से उतनी डाल दें । पर ध्यान रखें की SBI के ATM Card से आप ज्यादा से ज्यादा एक दिन में 20000 हीं निकल सकते हैं ।

ये जरूर सुनिश्चित कर लें की जितना भी अमाउंट आप टाइप कर रहे हैं, उतना पैसा आपके खाते में आवश्य हो। इसके बाद आप “YES” वाले विकल्प को चुनें ।

9.) Your Transaction is being processed please wait / ट्रांसक्शन जारी हैं कृपया प्रतीक्षा करें

Your Transaction is being processed please wait
Your Transaction is being processed please wait

आपके स्क्रीन पर प्रतीक्षा करने को कहाँ जायेगा । इस चरण में ATM मशीन पैसों को अपने सिस्टम के द्वारा प्रक्रिया में लाती है। आपको नोट के गिनने की ध्वनि भी सुनाई देगी। प्रक्रिया पूरी होने पर ATM Machine से आपके द्वारा चुनी हुई राशि बहार आ जाएगी ।

paise nikal lein
Paise nikal lein / पैसे निकाल लें

10.) अपनी ATM CARD बाहर निकल लें

पैसे निकालने के के बाद स्क्रीन पर आपको आपके खाते में बची हुई राशि दिखाने को पूछेगी । कहीं-कहीं बिना पूछे भी बची हुई राशि स्क्रीन पर आ जाती है ।

इसके बाद आप अपनी ATM CARD को बाहर निकाल लें। बधाई हो आपने सफलता पूर्वक state bank of India atm se paise kaise nikale, ये सिख लिया है ।

विडियो से समझें की State Bank Atm se Paise kaise Nikale
Credits- State Bank of India

नोट : ऊपर दी गयी प्रक्रिया पूर्ण रूप से SBI ATM CARD से पैसे निकलने को लेकर है I दुसरे बैंक की प्रक्रिया भिन्न हो सकती है I

इसे भी पढ़ें –

कुछ जाने योग्य आवश्यक बातें

आजकल ATM से Fraud की कई घटनाएं सामने आ रही हैं । ऐसे में आपका सतर्क रहना बहुत आवश्यक है । अपने खाते की सुरक्षा के लिए आपको निम्न बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए –

  • ये सुनिश्चित करें की ATM machine के कक्ष में आपके अलावा कोई दूसरा न हो I
  • एटीएम से पैसे निकलने से पहले जांच लें की कहीं कोई गड़बड़ तो नहीं लग रहा – जैसे machine में किसी तरह का कोई यन्त्र तो नहीं लगा हुआ है इत्यादि I
  • ATM MACHINE में अपने एटीएम कार्ड की पिन को भरते समय ध्यान दें की कोई उसे देखने की कोशिश तो नहीं कर रहा I
  • ATM PIN डालने का सबसे अच्छा तरीका होता है की पिन टाइप करते समय आप अपने दुसरे हाथ से ढक लें I
  • पैसे के निकासी के बाद जब आप अपने एटीएम कार्ड को बाहर लें तब ” CANCEL ” बटन को अवश्य दबाएँ I 
  • किसी भी चीज़ का संशाए हो तो ATM के GUARD को तुरंत उसकी सुचना दें I

आजकल कई तरह के online fraud हो रहे हैं I ऐसे में पूरी तरह से सतर्क रहना अति आवश्यक है I अधिक जानकारी के लिए आप ” Online Fraud और Internet Scam से कैसे बचें ” , इस लेख को अवश्य पढ़ें I

और अगर आप UPI अथवा Google Pay को इस्तेमाल करते हैं तो जरुर पढ़े की ” Google pay स्कैम से कैसे बचें “I इनसे आपको ऐसे ऑनलाइन फ्रौड्स से बचने में काफी सहायता होगी .

निष्कर्ष

SBI ATM से पैसे निकालना काफी आसान है । पर मूल रूप से जिन बातों का ध्यान रखने को ऊपर बोला गया है उसे अवश्य मानें। ये आपके खाते की सुरक्षा के लिए अति आवश्यक है ।

उम्मीद है की आप अब जान गए होंगे की State Bank Atm se Paise kaise Nikale जाते हैं । अगर फिर भी आपको कहीं पर कोई दिक्कत आये तो निचे comment section में आप पूछ सकते हैं ।

आशा है की ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी । अगर आपको उपरोक्त जानकारी लाभप्रद लगे तो इसे अपने मित्रों और जानने वालों के साथ जरूर share / साझा करें ताकि उन्हें भी इससे कुछ लाभ मिल सके। उम्मीद है अगले लेख में आपसे जरूर मुलाकात होगी।

आप सभी सकुशल रहें , सतर्क रहें और दूसरों को भी जागरूक करें – धन्यवाद ।

FAQ

State Bank ATM से पैसे निकलने के लिए कौन सी चीजों का होना आवश्यक है ?

आपके पास किसी भी बैंक की एटीएम कार्ड और चार अंकों का PIN होना चाहिए ।

क्या भारतीय स्टेट बैंक से पैसे निकलना सुरक्षित है ?

हाँ भारतीय स्टेट बैंक से पैसे निकलना सुरक्षित है पर आपको कुछ सावधानियों का अवश्य पालन करना चाहिए जैसे – किसी से भी अपनी PIN शेयर न करें , पैसे निकलते समय एटीएम कक्ष में अकेले रहे , अनजान व्यक्ति से सहायता न लें इत्यादि ।

क्या भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं ?

जी हाँ, आप भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम से ऑनलाइन खरीदारी अवश्य कर सकते हैं I परन्तु अगर आप विदेशी साइट्स से खरीदारी करना चाहते हैं तो आपके पास MASTER अथवा VISA डेबिट /एटीएम card होनी चाहिए I

Leave a Comment