CIF नंबर क्या होता है

आज के इस DIGITAL INDIA के दौर में लगभग सभी लोगों के पास अपना BANK ACCOUNT जरूर होता है। ऐसे में कभी न कभी आप सभी ने CIF NUMBER का नाम तो जरूर सुना होगा। तो आइये जानते हैं What is CIF Number| CIF नंबर क्या होता है?

CIF नंबर क्या होता है ?

CIF एक UNIQUE CUSTOMER ID होती है। CIF का फुल FORM होता –

C – कस्टमर

I – इनफार्मेशन

F – फाइल

CIF एक Unique नंबर होता है।

CIF में आपकी सारी जानकारी Store रहती है । मसलन जब भी आप RBI के द्वारा मान्यता प्राप्त bank में अपना अकाउंट खुलवाते हैं, तो आपको एक cif नंबर दिया जाता है। हाँ CIF का नाम अलग अलग बैंक में अलग अलग हो सकता है जैसे CRN , आदि।

CIF में कौन कौन सी जानकारी रहती है ?

CIF में आपकी सभी जानकारी जैसे नाम, पता, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर, date of Birth , nominee details इत्यादि ।

अगर आपने कोई loan लिया है , demat account खोला है , तो सभी चीज़ की जानकारी इसके द्वारा बस एक क्लिक से निकली जा सकती है ।

CIF नंबर की क्या जरुरत है ?

CIF number का जरुरत बहुत जगहों पर होती है। जैसे –

1.) अगर अपना अकाउंट दूसरे Branch में स्थानांतरण करना हो ।

2.) अगर आपको लोन की जरुरत है ।

3.) अगर आपको net banking के लिए आवेदन देना हो, इत्यादि ।

अपने SBI ACCOUNT का CIF कैसे पता करें

आप अपने अकाउंट का CIF कई तरह से पता कर सकते हैं –

1.) CIF Bank passbook के द्वारा –

CIF नंबर क्या होता है in Hindi
What is CIF Number| CIF नंबर क्या होता है

आपके SBI बैंक Passbook का पहला पृष्ठ खोलें । यहाँ पर आपको बाईं तरफ ऊपर में cif number मिल जाइएगा । आपके सहूलियत के लिए नीचे चित्र द्वारा इसे लाल घिरे में दर्शाया गया है।

2.) SBI Yono APP के द्वारा –

Sbi Cif Number kya hai
Sbi में CIF नंबर क्या होता है | Find CIF in SBI

आप अपने मोबाइल या TABLET पर SBI का YONO APP डाउनलोड कर लें। ये GOOGLE Play Store और IOS APPLE स्टोर दोनों जगह उपलब्ध है।

Register कर लें। और उसमें ” SERVICES ” में जाकर ऑनलाइन nomination पर क्लिक करें। ऐसा करते हि आपको अपना अकाउंट नंबर, अकाउंट टाइप और cif , सभी दिख जाइएगा।

3.) Internet Banking के द्वारा –

अपने Internet Banking अकाउंट में LOGIN करें। तत्पश्चात आप वहां पर ACCOUNT No./Nickname के नीचे दिया हुआ “view Nomination and PAN details” पर click करें।

क्लिक करने के बाद आपको एक page दिखेगा जिसमें CIF Number , Nominee आदि जानकारी दी हुई मिलेंगी।

NET BANKING में हीं अगर आप E-STATEMENT निकालते हैं तो वहां भी आपको उसमें आपने अकाउंट की साड़ी जानकारी मिल जाइयेगी।

3.) ब्रांच के द्वारा

अआप कभी भी अपनी सहूलियत के अनुसार अपने SBI बैंक के ब्रांच जा कर अपने CIF NUMBER details ले सकते हैं। किसी तरह के शंका निवारण के लिए आप सखा प्रबंधक ( बैंक मैनेजर ) से भी मिल सकते हैं ।

क्या Cif नंबर सुरक्षित है ?

जी हाँ। Cif number परइ तरह सुरक्षित है और इससे आपकी कोई भी जानकारी के Share होने का कोई खतरा नहीं होता। ये एक CODING के द्वारा सुरक्षित रखा जाता है। हाँ पर अगर बैंक कर्मचारी कोई जानकारी निकलना चाहे तो आसानी से निकल सकता है।

इसे भी पढ़े –

Conslucion / निष्कर्ष

SBI या कहें तो सभी banks में कस्टमर की जानकारी cif के रूप में गोपनीय ढंग से रखी जाती है। ताकि जरुरत पड़ने पर तुरंत निकली जा सके ।

अपने इस लेख में मैंने पूरी कोशिश की है की आप सबको Cif से जुड़ी सारी जानकारी साझा कर सकूँ। आशा करता हूँ की आपको पसंद आयी होगी। अगर हाँ, तो कमेंट करके आपने महत्वपूर्ण सुझाव जरूर दें। और हो सके तो और भी लोगों तक Share करें। धन्यवाद् !

Leave a Comment