What is Nintendo / नाइनटेंडो क्या है 

What is Nintendo / Nintendo क्या है  : अगर आपका जन्म 80s’ या 90s’ के दशक में हुआ है, तो जाहिर है की आप VIDEOGAME तो खूब खेले होंगे।  MARIO , DONKEY KONG जैसे GAMES के लिए खूब लाडे भी होंगे। 

गर्मी की छुट्टियों में तो ये NINTENDO VIDEOGAMES तो बस जन्नत थी ।  तो आइये जानते हैं What is Nintendo / Nintendo क्या है ?

What is Nintendo / Nintendo क्या है

Nintendo क्या है  / What is Nintendo

Nintendo एक जापानी कंपनी है जो की VIDEO GAMES बनाती थीं ।

कंपनी – Nintendo

स्थापना वर्ष – 1889

प्रथम स्थापनकर्ता – FUSAJIRO YAMAUCHI ( फुसाजीरो यामउचि )

स्थान – क्योटो, जापान

Nintendo क्या है – पूरी कहानी

Fusajiro Yamauchi ने वर्ष 1889 में Hanafuda Cards के नाम से एक CARD GAME की कंपनी शुरू की थी । लोगों ने उसे खुल पसंद किया । इसकी सफलता को देखते हुए यामउचि ने साल 1951 में Nintendo Playing Cards नाम से इसे Trademark किया और देश विदेश में इसे बेचने लगे ।

Fusajiro का ये बिज़नेस काफी अच्छा चलने लगा।

पर आगे जा कर उनके पोते Hiroshi Yamauchi ने महसूस किया की ये बिज़नेस का एक Limited ग्रोथ है और उन्हें और सफलता के लोए खुद को दूसरे बिज़नेस में भी उतरना होगा ।

इसी सोच से उन्होंने अपनी नयी कंपनी “NINTENDO CO . LTD .” को स्तापित किया । अब कंपनी को आगे बढ़ने के लिए उन्होंने कई तरह के बिज़नेस में INVEST किया जैसे  –

  • Taxi कंपनी – DAIYA
  • Hotels
  • TV CHANNEL
  • FOOD ( त्वरित खाद्य सामग्री ) इत्यादि ।

पर किसी न किसी कारणवश (चाहे labour की कमी, ज्यादा investment , काम खपत आदि,) ये सभी बंद करनी पड़ी।

Nintendo की लोकप्रियता

हालांकि Nintendo की बाकी branch loss में जा रही थी पर उनका प्रथम बिज़नेस जो की कार्ड्स और Toys की थी, वो अभी भी profit में थी। Hiroshi Yamauchi ने अपना पूरा ध्यान उसी पर केंद्रित कर दिया ।

और इसी के फलस्वरूप उनकी team ने Light Gun Machines Video games को लांच करना शुरू किया ।

कब दुनिया ने जाना की Nintendo क्या है / What is Nintendo

Miyamoto नाम के एक developer को कंपनी ने color tv के लिए केसिंग video games बनाने के लिए काम पर रखा । साल 1981 Nintendo के लिए मील का पथ्थर साबित हुई ।

Miyamoto ने Donkey Kong नाम का एक गेम बनाया जो की बहुत हिन् ज्यादा famous हो गयी । देश विदेश हर जगह से उसके लिए अभूतपूर्व मांग आने लगी ।

Nintendo क्या है और क्या करती है, सभी entertainment कंपनियों में उनसे partnership करने के लिए होड़ मच गया ।

तब से Nintendo ने मुड कर पीछे नहीं देखा ।

Nintendo Handheld Video Games

Nintendo क्या है  / What is Nintendo

Nintendo ने games की दुनिया में एक और क्रांति लायी साल 1980 में। Gunpei Yokoi , जो की Nintendo के एक member थे, उन्होंने रेल की यात्रा में कुछ लोगों को calculator के माध्यम से बोरियत को दूर करते देखा। इसी से उन्हें Handheld Video game का ख्याल आया ।

ये वही गेम्स थी जिसे आपने भी अपने बचपन में (Ball , Road Race जैसे games) खेला होगा । ये गेम्स इतने लोकप्रिय हुए की इनकी demand को वो बहुत मुश्किल से पूरा कर पाते । इस तरह नाइनटेंडो ने Games की इंडस्ट्री में अपना पैर जमा लिया जो की दशकों तक ऐसे हीं रहा ।

India में Nintendo की लोकप्रियता

Nintendo क्या है  / What is Nintendo

अस्सी और नब्बे के दशक में टीवी ने India में अपनी जगह बनाना शुरू कर दिया था। शहरों के बाद गावों में भी कुछ गिने चुने टीवी दिखने लगे थे । ऐसे में Nintendo ने इंडिया में भी अपना कारोबार फैलाना शुरू किया और technology के ओर अग्रसर छोटे बच्चों ने इसे हांथों  हाँथ लिया ।

वह छोटे बक्से के सामान Video game to आपको याद होगा हीं । हाँ वही जिसमें आप ऊपर से छोटी कैसेट दबा कर लगते थे और रिमोट से खेला करते थे । 

हालांकि आहे जाकर उनका NES ( Nintendo Entertainment system ) ने इंडिया में दस्तक दिया और वो पहले से भी ज्यादा पसंद किया गया ।

Nintendo के कुछ लोकप्रिय Video Games

Nintendo क्या है  / What is Nintendo

  • Donkey Kong
  • Ice Hockey
  • Mario Bros , Super Mario , डॉ। Mario
  • Lode Runner
  • Double Dragon
  • Ice Climber
  • Duck Hunt
  • Tetris
  • Adventure Island
  • Contra ( मेरी personal Favorite )

Also read- Computer Shortcut keys kya hote hain

तो हमने जाना कि Nintendo क्या है / What is Nintendo

Nintendo क्या है  / What is Nintendo

Nintendo एक ऐसी वीडियो गेम निर्माता कंपनी है जिसने सभी बच्चों के बचपन को यादगार बना दिया । चाहे वो स्कूल से घर भाग कर video game खेलना हो या गेम पार्लर में खेलने के लिए मार खाना , ऐसी बहुत सी खूबसूरत यादें हमसे जुड़ गयी ।

सबसे जरुरी बात ये की Nintendo ने अपना उसूल बनाये रखा और उनके सभी गेम्स kid Friendly थे । उन्होंने लोकप्रियता पाने के लिए कभी भी अतिहिंसा या अश्लीलता का सहारा नहीं लिया । और बच्चों को साफ़ सुथरा गेम्स दिया ।

हम आशा करते हैं की नाइनटेंडो आगे भी ऐसे हीं अच्छे अच्छे games लाता रहेगा और भरपूर मनोरंजन करेगा ।

Leave a Comment