आज कल हर दुसरे रोज़ हम एक नई मोबाइल के लांच की खबर सुनते हैं । सभी मोबाइल एक से बढ़कर एक होते हैं और उनके दाम में भी काफी अंतर होता है । आप चाहे तो सात हज़ार से लेकर डेढ़ लाख तक के मोबाइल ले सकते हैं। पर क्या आपको महंगा मोबाइल खरीदना चाहिए । चलिए इसी को विस्तार से समझते हैं।
आपको महंगा मोबाइल खरीदना चाहिए या नहीं
Table of Contents
मोबाइल एक Tech Gadget है । हर कुछ दिनों में हमें नए फीचर्स के साथ नए मोबाइल दिख जाते हैं। ऊपर से कई कम्पनियों के मोबाइल्स काफी ऊँचे दामों में बिकते हैं। अब ऐसा तो है नहीं की आप हर मोबाइल को हीं खरीद लें । आइये इसे अच्छे से समझते हैं –
लोग महंगे मोबाइल क्यूँ खरीदते हैं ?
1.) नए features के लिए
मोबाइल एक ऐसा गैजेट है जिससे अब लोग कॉल और मेसेज कम करते हैं बाकी काम ज्यादा मसलन गेम खेलना , चैट करना, videos देखना , गाने सुनना, फोटो खींचना और बहुत कुछ। अब महंगे मोबाइल में नए फीचर्स पहलेआते रहते हैं तो लोग ऐसी चीज़ों के लिए महंगे मोबाइल को तरजीह देते हैं ।
2.) अच्छे प्रोसेसर और डिस्प्ले के लिए
महंगे मोबाइल प्रायः अच्छे और उन्नत प्रोसेसर के साथ आते हैं जिससे multi-tasking और गेमिंग का लुफ्त ज़्यादा अच्छे तरीके से लिया जा सकता है । साथ हीं ऐसे मोबाइल में आपको काफी अच्छी डिस्प्ले देखने को मिलती है जो मीडिया के कंसम्पशन के स्तर को काफी बढ़ा देती है ।
3.) ज्यादा RAM और Internal Storage के लिए
लोगों में एक धरना बनी हुई है की जितना ज़्यादा RAM उतनी अच्छा मोबाइल और जितना ज़्यादा internal storage उतना ज़्यादा फोटो और वीडियोस । अब बहुत ज़्यादा RAM और internal storage चाहिए तो मोबाइल का दाम भी उसी अनुपात में बढ़ जायेगा। यही कारन होता है की लोग महंगे मोबाइल की तरफ आकर्षित होते हैं ।
4.) नए ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए
तक़रीबन हर वर्ष नएऑपरेटिंग सिस्टम निकले जाते हैं । अब इसी वर्ष की बात करें तो Android 11 के launch की खबर पुरे ज़ोरों-शोरों पर है । आम तौर पर महंगे मोबाइल्स पर ये देखने को सबसे पहले मिलेगा । अब कई तकनीक के दीवाने लोग Android 11 के लिए कब से इंतज़ार कर रहे हैं । तो जैसे ही ये किसी मोबाइल में लॉन्च होगी, वे उस मोबाइल को जरूर लेंगे ।
5.) ब्रांड और दिखावे के लिए
आधे से ज़्यादा लोग महंगे मोबाइल Brand वैल्यू और दिखावे के लिए लेते हैं। इससे उनको समाज में खुद के status को ऊँचा दिखने का मौका मिलता है । जितना महंगा मोबाइल उतना ऊँचा स्टेटस , उनके दिमाग में कुछ ऐसा मापदंड बन चुका है । सो जैसे हीं महंगे मोबाइल लॉन्च होते हैं वे अवश्य हीं उसे लेने को कूद पड़ते हैं ।
पर सच में क्या आपको महंगा मोबाइल खरीदना चाहिए ?
इस प्रश्न का उत्तर काफी सरल है । पर मैं इसे आपको पुरे तथ्य के साथ समझाऊंगा । आइये समझते हैं की एक मोबाइल फोन खरीदने से पहले क्या-क्या देखना चाहिए ?
मोबाइल खरीदने से पहले क्या चेक करना जरूरी है
1.) मोबाइल की बैटरी
किसी भी मोबाइल को आप तब हीं इस्तेमाल कर पाएँगे जब उसकी बैटरी अच्छी होगी I तो मोबाइल खरीदने से पहले ये जरुर देखें की उसकी बैटरी अच्छी हो और ज्यादा देर चल सके I
2.) मोबाइल का कैमरा
किसी भी मोबाइल में सामान्यतः 8 मेगापिक्सेल का म=कैमरा तो होना हीं चाहिए I इससे कम हो तो आपको अच्छे फोटोग्राफी का मज़ा नहीं मिलेगा I
3.) RAM, GPU, और DISPLAY
किसी भी मोबाइल में कमसे कम 3 GB RAM तो होना हीं चाहिए । उदाहरण के लिए नए Android Version 11 के लिए आपको 2 GB से ज्यादा RAM की आवश्यकता है। तो इससे कम RAM के मोबाइल को लेने का कोई फायदा भी नहीं है।
साथ हीं अच्छी GPU और DISPLAY आपको बेहतर Gaming और Media का अनुभव प्रदान करती है ।
4.) आफ्टर सेल्स सर्विस
मोबाइल खरीदने से पहले ये जरुर देखना चाहिए की वो मोबाइल कंपनी अच्छी after sales सर्विस देती है या नहीं। ताकि कल को अगर आपके मोबाइल में कुछ खराबी आ जाए तो वो आसानी से बन सके।
5.) आपकी जरुरत क्या है
सबसे महत्वपूर्ण बात की आपकी जरुरत क्या है ? सबसे पहले ये समझना जरुरी है की आपको मोबाइल किस लिए चाहिए और आपकी प्राथमिकता क्या है मसलन आपको मोबाइल वीडियोस देखने , गाने सुनने , फोटोज लेने, या मुख्या तौर पर बस बात करने के लिए हीं चाहिए ।
एक बार अगर आप इन सभी बातों को समझ जाते हैं तो आप अपने लिए एक उपयुक्त स्मार्टफोन आसानी से खरीद पाएंगे ।
कितना महंगा और कितना सस्ता
अब बात आती है की स्मार्टफोन के किस कीमत को आप महंगा या सस्ता कहेंगे ।
जैसे हर वस्तु की एक मूल कीमत होती है और उससे ऊपर को हम महंगा कहते हैं और नीचे को सस्ता पर मोबाइल के साथ इसे जोड़ना वाकई सही नहीं है। ऐसा इसलिए की मोबाइल की न जाने कितनी कंपनियां मार्किट में हैं । और चीनी कंपनियों के बाजार में आने से मोबाइल्स के मूल्य में काफी असमानता आ गयी है ।
आपको 4000 से लेकर 1.5 लाख तक के मोबाइल्स मार्किट में मिल जाएंगे। तो कैसे तय करें की कितने की मोबाइल सस्ती हुई और कितने की महंगी ?
अब इसे आप इस तरह समझ सकते हैं-
आम इंसान एक मोबाइल को सामान्यतः 2 साल तक इस्तेमाल करता हैं । उसके बाद वह नए टेक्नोलॉजी, मोबाइल हैंग होना , चोरी होना, टूट जाना इत्यादि किन्ही भी कारण से उसे बदल देता है।
ऐसे में अगर उसकी इनकम 40 हज़ार के आस – पास है ( जो की एक सामान्य इंसान की होती है ) तो अपने इनकम का 2.5 % से ज़्यादा ( यानि 1000 रूपए हर महीने से ज्यादा ) मोबाइल के नहीं देने चाहिए । इसमें 200 रुपये औसतन रिचार्ज के भी शामिल हैं । तो इस हिसाब से 2 साल का होता है-
Rs. 800 X 24 = Rs.19200 यानि लगभग 20000 रुपये ।
अब अगर आपकी आय इससे कम – ज़्यादा है तो आप उसके अनुरूप हीं अपने बजट को ऊपर-नीचे कर सकते हैं । इसको अगर हम एक इष्टतम स्तर माने तो आपको 20000 रूपए से ज्यादा के मोबाइल नहीं लेनी चाहिए ।
Conclusion
अब भी अगर आप इसी सोच में हैं की क्या आपको महंगा मोबाइल खरीदना चाहिए या नहीं तो इसका सीधा सा जवाब है “नहीं “। आजकल 12000 से 20000 तक के श्रेणी में आपको कई विकल्प मिल जाते हैं । हालाँकि ये budget smartphones होते हैं पर इनसे आप मूलतः अपने सारे काम कर सकते हैं ।
आपको बस अपना बजट और जरुरत को समझने की जरुरत है। और हाँ future proof जैसा कुछ नहीं होता । हर साल नई टेक्नोलॉजी आती – जाती रहेंगी । आपको बस वैसे उपकरण लेने हैं जिनसे आप वर्तमान में अपडेटेड रहे ।
हाँ एक और बात सबसे बेस्ट स्मार्टफोन जैसा भी कुछ नहीं होता। आपको एक स्मार्टफोन में कुछ खूबी मिलेगी तो दूसरे में कुछ और। अगर मोबाइल कम्पनियाँ एक हीं स्मार्टफोन में आपको सारी चीज़ें दे देंगी तो आगे उनका बिज़नेस कैसे चलेगा । ये सोचने की बात है ।
तो मेरे हिसाब से कोई भी स्मार्टफोन जो आपके बजट में हो, आपके जरुरत को पूरा कर सके और जिसकी after sales सर्विस अच्छी है आप उसे हीं चुने ।
उम्मीद है की ये लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगी । अगर आपको उपरोक्त जानकारी लाभप्रद लगी हो तो इसे अपने मित्रों और परिवार के साथ अवश्य शेयर करें । और नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताऐं की आप क्या सोचते हैं – क्या आपको महंगा मोबाइल खरीदना चाहिए ।
आशा है आपसे अगले लेख में अवश्य मुलाकात होगी ।
आप सभी सकुशल रहें , सतर्क रहें तथा दूसरों को भी जागरूक करें – धन्यवाद।