Fake Job Scam क्या है | Fake Job Scam से कैसे बचे ?

इस वैश्विक महामारी के दौर में लगभग हर किसी का जीवन ठहर सा गया है । कइयों की नौकरी छूट गयी है और बहुत से लोग जो नौकरी के तलाश में थे उन्हें अपना भविष्य अंधकारमय लग रहा है है।

इसी परिस्थिति का फायदा कुछ लोग उठा रहे हैं । आए दिन हमें सुनने को मिल रहा है की नौकरी के नाम पर कुछ बन्दों के साथ धोखाधड़ी हो गयी और ठग उसके पैसे लेकर भाग गए ।

अब जब लोगों के पास अपने जीवनयापन का सवाल पैदा होने लगा है और वो किसी भी तरह वापस नौकरी पाना चाहते हैं तो ऐसी घटनाएँ इधर कुछ ज्यादा हीं बढ़ गयी हैं।

तो आइये इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे की Fake Job Scam क्या है और आप सभी Fake Job Scam से कैसे बचे ताकि आप ऐसी चीज़ों से सदैव सुरक्षित रहे ।

Fake Job Scam क्या है

Table of Contents

Fake Job Scam क्या है
Fake Job Scam क्या है ?

नौकरी का झांसा दे कर लोगों से उनके पैसे ऐंठने को Fake Job Scam कहते हैं ।

इसे हम विस्तारपूर्वक ऐसे समझ सकते हैं –

आप एक जरूरतमंद व्यक्ति हैं और आपको नौकरी की बहुत हीं ज्यादा जरुरत है। अब जगह जगह अपनी Resume को भेज कर थक चुके हैं और आपको कहीं से कोई जवाब नहीं मिलता।

अचानक से कहीं से आपको कोई email , call , आदि के द्वारा बताया जाता है की आपके रिज्यूमे को सेलेक्ट कर लिया गया है पर नौकरी सुनिश्चित करने के लिए आपको कुछ पैसे उस संस्था को देने होंगे ।

इस तरीके से वो संस्था आपकी नौकरी की पुष्टि कर देगी। अब आपको नौकरी की बहुत हीं ज्यादा आवश्यकता है और ये मौका एक सुनहरे अवसर सा प्रतीत होता है।

हालाँकि आप सोचते हैं पर कोई मार्ग न दिखने पर आप उनके कहे अनुसार पैसे दे देते हैं । पर कुछ दिनों के बाद जब आप उनके बताए स्थान पर जाते हैं तो पता चलता है की ऐसी कोई जॉब थी हीं नहीं।

वापस जब आप उनसे संपर्क करने की कोशिश करते हैं तो आपका संपर्क नहीं हो पाता । आप एक स्कैम के शिकार हो चुके होते हैं । इसे हीं Fake Job Scam कहा जाता है l

Fake Job Scam के प्रकार

Fake Job Scam कई तरह से हो सकते हैं । ऊपर दिया गया प्रसंग बस एक छोटा उद्धरण है ।

आइये देखते हैं की नौकरी के नाम पर फ्रॉड कितने प्रकार के होते हैं ।

1.) ईमेल के द्वारा नौकरी की बात करना

2.) कॉल करके Job की पुष्टि करना

3.) Consultancy Office से नौकरी की गॉरन्टी प्रद्दन करना

4.) वेबसाइट के माध्यम से Fake Job Vacancy निकलना

5.) सगे-सम्बन्धियों के द्वारा जॉब की जानकारी

6.) समाचार पत्र / Newspaper के द्वारा fake advertisement करना

7.) कैंपस प्लेसमेंट के नाम पर ठगी

आइये इन सब को विस्तार से समझते हैं –

Fake Job Scam फ्रॉड से बचे
Fake Job Scam क्या है और कितने प्रकार की होती है ?

1.) ईमेल के द्वारा नौकरी की बात करना

ऐसे मामलों में आपके Email ID पर जॉब की Vacancy अथवा नौकरी लगने संबंधी सूचना भेजी जाती है ।

आशा के अनुरूप नौकरी पाने को आतुर अभ्यर्थी उस EMAIL का रिप्लाई करते हैं। यहीं से उनको फांसने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है ।

समाने वाला बाँदा नौकरी दिलाने के नाम पर Email पर पासी मांगता है और जो उसकी बातों में आ कर पैसे भेज देते हैं वो इस Fake Job Scam में फँस जाते हैं ।

2.) कॉल करके Job की पुष्टि करना

इस तरह का तरीका काफी हद तक Email जैसा हीं है । फर्क बस संपर्क करने की प्रक्रिया में है ।

नौकरी के जरूरतमंद लोगों की पूरी जानकारी पहले हीं Scammer के पास होती हैं। वो सीधे कॉल के माध्यम से सूचित करता है की कहीं पर कोई Post खाली है और उस पोस्ट को बुक करने के लिए एक फीस लगेगी।

अब चूँकि उस स्कैमर के पास उसकी सारी जानकारी होती है , वो काफी अच्छे ढंग से बता देता है की उस इंसान ने कहाँ-कहाँ अप्लाई किया और कहाँ कितनी सैलरी मिल रही है इत्यादि।

इस तरह भरोसा जीत लेने के बाद वो उस पोस्ट पर भर्ती प्रक्रिया को बहुत बढ़ा चढ़ा कर बताता है और एक urgency जैसी स्थिति बना देता है ।

अब नौकरी की लालसा में और उसे खोने के डर से वो इंसान उसके कहे अनुसार पैसे भेज देता है । इस तरह नौकरी के नाम पर फ्रॉड का शिकार हो जाता है ।

3.) Consultancy Office से नौकरी की गॉरन्टी प्रदान करना

जॉब कंसल्टेंसी ऑफिस के द्वारा
जॉब कंसल्टेंसी ऑफिस के द्वारा जानकारी लेना

उपरोक्त दोनों मामलों में एक समानता थी की वहाँ पर किसी तरह का कोई व्यक्तिगत संपर्क नहीं होता ।

पर इस तरह के प्रकरण में जालसाज़ बाकायदा एक छोटी सी ऑफिस खोल कर और सामने से मिल कर लोगों को फंसाने की कोशिश करता है ।

वो एक Job Consultancy ऑफिस खोलता है । अब जाहिर सी बात है लोगों को कंसल्टेंसी के बारे में पता चलेगा तो वो वहां जाएंगे हीं ।

काफी बार भटकने के बाद वो नकली कंसल्टेंसी तीन तरीकों से लोगों को फांसती है ।

पहला तरीका

कंसल्टेंसी का बन्दा जॉब दिलाने और इंटरव्यू के नाम पर अभ्यर्थी से पूर्व में हीं कुछ पैसों की डिमांड करता है। ये कुछ भी हो सकता है जैसे – पहले या दूसरे महीने की सैलरी के बराबर पैसे , कुछ fixed fees इत्यादि ।

अभ्यर्थी के पैसे देने के बाद और इंटरव्यू के ख़त्म होने पर जब नौकरी नहीं लगती तो सारा ठीकरा उसी पर फोड़ दिया जाता है । और समझौते के नाम पर आगामी job vacancy में पैसों को बंदोबस्त करने की बात की जाती है ।

दूसरा तरीका

अभ्यर्थी को बताया जाता है की उसमें कौशल की कमी है और उसे नौकरी के लिए Training की अतिआवश्यकता है।

उस अभ्यर्थी को कई जगहों पर दौड़ाया जाता है और नौकरी न मिलने पर थक-हार कर वो ट्रेनिंग के लिए राज़ी हो जाता है ।

Skill development training के नाम पर उससे पैसे ऐंठे जाते हैं। जब वो ट्रेनिंग ख़त्म हो जाती है तो उसे फिर से कई जगहों पर दौड़ाया जाता है । और जाहिर सी बात है की नौकरी लगती नहीं । अब फिर ठीकरा उसी के ऊपर फोड़ा जाता है की उसने ट्रेनिंग सही से पूरी नहीं की।

तीसरा तरीका

इस तरीके में काफी लोगों को नौकरी का भरोसा दिलाया जाता है और नौकरी की गॉरन्टी के नाम पर पैसे इकठ्ठा किया जाता है । जब बहुत सारे लोगों से पैसे ठग लिए जाते हैं तो कंसल्टेंसी को बंद कर scammer वहां से रफूचक्कर हो जाता है ।

इस तरह के स्कैम्स काफी बढ़ गए हैं और लोगों को काफी सतर्क रहने की जरुरत है ।

4.) वेबसाइट के माध्यम से Fake Job Vacancy निकलना

भारत में डिजिटल क्रांति नयी ऊंचाइयों पर है । सभी चीज़ों को इंटनेट के माध्यम से ऑनलाइन किया जा रहा है ।

लोगों में इसे लेकर एक हउवा भी है और एक विश्वास भी की जो भी ऑनलाइन उपलब्ध होता है वो सही हीं यही ।

कई फेक न्यूज़, ऑनलाइन ठगी और बढ़ते अफवाह इसका उदाहरण है ।

चुकी छोटे शहर, टाउन और गाँवों में जागरूकता की कमी होती है तो Fake Job Scammers ऐसी जगहों को लक्षित करते हैं।

वो ऑनलाइन एक जॉब वेबसाइट बना कर vacancy दिखाते हैं। ये वेबसाइट कई बार किसी आधिकारिक वेबसाइट की कॉपी होती हैं ।

अब यहाँ पर भी दो तरीके से Job fraud किये जाते हैं –

पहला तरीका

लोग इसपर विश्वास करके उस vacancy को भर देते हैं जैसा की अभी कुछ दिन पहले Fake Railway Vacancy के नाम पर हुआ था ।

हज़ारों की संख्या में लोग फॉर्म एग्जाम या इंटरव्यू की आशा में फॉर्म को भरते हैं ।

इस तरह स्काम्मेर हज़ारों लोगों से फॉर्म बाहरणे के नाम पर पैसे ऐंठ लेता है और कुछ दिनों के बाद वेबसाइट बंद करके गायब हो जाता है ।

दूसरा तरीका

स्कैमर वेबसाइट के माध्यम से बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी रिक्ति की सुचना देता है। जब लोग उस वेबसाइट पर अपने डिटेल्स भर देते हैं तो फेक इंटरव्यू या फिर सीधी भर्ती के नाम पर पैसे ऑनलाइन भेजने को कहा जाता है ।

कई लोग जॉब पाने की तमन्ना में उनके झांसे में आ जाते हैं और पैसे ट्रांसफर कर देते हैं । इस तरह वो एक Fake Job Scam में फंस जाते हैं ।

5.) सगे-सम्बन्धियों के द्वारा जॉब की जानकारी

इस तरह के स्कैम चिट फण्ड घोटालों और कंसल्टेंसी जैसे होते हैं । स्कैमर किसी पिछड़ी जगह को चुनता है और वहां जॉब दिलाने की ऑफिस खोलता है ।

अब वो वहां के कुछ स्थानीय लोगों को नौकरी देता है और उसी जगह पर पडस्तापित भी करता है ।

अब चुकीं वो स्थनीय है वहां के लोगों को उसपर पूरा विश्वास हो जाता है।

जब नौकरी पाया हुआ व्यक्ति किसी को बताता है की किस तरह उसकी नौकरी लगी और कैसे वो और लोगों की भी जॉब के लिए सिफारिश कर सकता है तो लोग उसका तुरंत विश्वास कर लेते हैं ।

जब काफी लोग हो जाते हैं तो यहाँ स्कैमर अपनी जालसाज़ी शुरू करता है । वो नौकरी के लिए पैसों की डिमांड करता है ।

अब लोगों को उसपर विश्वास पहले से से हीं है और ऊपर से उनके बीच का हीं व्यक्ति वहां काम करता है तो वे पैसे देने को तैयार हो जाते हैं ।

काफी पैसा इकठ्ठा होने के बाद scammer फ्रॉड पकडे जाने से पहले गायब हो जाता है । अपने पीछे वो अपनी कोई जानकारी नहीं छोड़ता और वहां काम कर रहे लोगों को उसके बारे में ख़ास पता भी नहीं होता।

6.) समाचार पत्र / Newspaper के द्वारा fake advertisement करना

हर newspaper में एक क्लासिफाइड नाम से एक कॉलम होता है। यहाँ लोग अपनी प्रचार सामग्री को लिखवाते हैं ।

चूँकि ये पूर्णतः प्रायोजित होती है अतः इसकी कोई प्रमाणिकता या जांच नहीं होती और इसे ऐसे हीं छाप दिया जाता है । Fraud  करने वाले इसका काफी फायदा उठाते हैं और कई तरह के स्कैम्स को अंजाम देते हैं ।

ये स्कैमर्स ऐसे काँलम में नौकरी संबंधी प्रचार छपवाते हैं और जल्द आवेदन करने का दबाओ डालते हैं ।

जरूरतमंद लोग समाचार पत्र में प्रचार छपे होने की वजह से विस्वास कर लेते हैं और आवेदन भी कर देते हैं । आखिर में जाकर फिर उनसे पैसे की डिमांड की जाती है या विदेश भेजने, Passport – Visa इत्यादि बनवाने के नाम पर , या फिर नौकरी की गारंटी के नाम पर पैसे ऐंठ लिए जाते हैं ।

7.) कैंपस प्लेसमेंट के नाम पर ठगी

ये तरीका फ्रॉड के लिए इन दिनों काफी चर्चित हुआ है।

किसी भी कॉलेज में जाहिर सी बात है की पढाई पूरी होने के बाद Campus placement अवश्य हीं होती है ।

कई कंपनियां आती हैं और जरुरत मुताबिक बच्चों को नौकरी देती हैं । यहीं पर कुछ स्कैमर्स आयी हुई कंपनी के कर्मचारी बन कर अभ्यर्थियों से किसी प्रकार संपर्क स्थापित करते हैं और नौकरी का भरोसा दिलाते हैं।

इसके बदले में वे जल्दी से जल्दी पैसे जमा करने को कहते हैं । नौकरी की छह में कई छात्र उनके झांसे में आ जाते हैं और Fake job Fraud में फंस जाते हैं ।

स्कैमर्स को आपकी जानकारी कैसे मिलती है | How Fake job Scammers collect your information ?

scammers आपके बारे में जानकारी कैसे इकठ्ठी करते हैं
scammers आपके बारे में जानकारी कैसे इकठ्ठी करते हैं ?

ऊपर की सारी बातें पढ़ने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल आपके मन में आ रहा होगा की स्कैमर को आपकी जानकारी मिलती कैसे है ?

कैसे fake Job वालों को पता चलता है की आपको किस जॉब की जरुरत है और आप क्या चाहते हैं ?

आइये समझते हैं –

1.) जॉब वेबसाइट से डाटा खरीद कर

जब आप जॉब की तलाश में होते हैं तो आप सबसे पहले अपना बायोडाटा ( Resume ) नौकरी से जुडी websites पर अवश्य डालते हैं ।

ये सारी websites  आपके डाटा को नौकरी देने वाले कंपनियों को बेचती हैं । इससे उस वेबसाइट की आमदनी भी होती है और कंपनी को अपने मन मुताबिक व्यक्ति को चुनने में आसानी भी होती है । इसमें दोनों का फायदा है।

दिक्कत यहाँ ये आती है की job websites आपके डेटा को किसी भी कंपनी को बेच देती हैं जो उन्हें खरीदना चाहे। बदले में उनकी प्रमाणिकता की कोई बहुत ख़ास जांच नहीं की जाती ।

स्कैमर्स ऐसी वेबसाईट्स से आपकी जानकारी मसलन – नाम , पता , योग्यता , मोबाइल नंबर , ईमेल id  जानकारी इत्यादि इकठ्ठी कर लेते हैं और बाद में इसे हीन इस्तेमाल कर आपको संपर्क करते हैं ।

2.) जॉब कंसल्टेंसी ऑफिस से

फ्रॉड करने वाले आपकी जानकरी कंसल्टेंसी कम्पनियों से भी प्राप्त करते हैं । यहाँ भी वे उपरोक्त तरीके का हीं इस्तेमाल करते हैं और बाद में इस जानकरी का इस्तेमाल लोगों से नौकरी के नाम पर ठगी करने के लिए करते हैं ।

3.) नकली वेबसाइट बना कर

किसी आधिकारिक वेबसाइट से मिलते जुलते नाम वाली नकली वेबसाइट बनाकर आपको वैकेंसी दिखाई जाती है और आपसे फॉर्म को भरने को कहाँ जाता है । बाकी आगे के गोरखधंदे की बात तो आप समझ हीं चुके होंगे ।

बाकी और भी तरीके जैसे किसी प्राइवेट कंपनी से साथ गाँठ करके , सोशल मीडिया साइट्स इत्यादि का इस्तेमाल आपकी जानकारी को इकट्ठी करने के लिए किया जाता है ।

फेक जॉब ऑफर को कैसे पहचाने | How to identify fake job offers

3.) नकली  वेबसाइट बना कर
फेक जॉब ऑफर को कैसे पहचाने | How to identify fake job offers | Fake Job Scam क्या है?

Fake Job Offers को पहचानना बहुत हीं आसान है । आप अगर थोड़ी भी सतर्कता दिखाएंगे तो आप इसे पहचान सकते हैं । हालाँकि निम्न कुछ बातों को भी अवश्य जाने जिससे आप जान सकते हैं की ये एक स्कैम है –

1.) अगर आपने कहीं नौकरी के लिए आवेदन नहीं दिया पर फिर भी आपको उससे सम्बंधित कॉल , sms , या ईमेल आये तो ये पक्की बात है की ये एक advertisement है और बहुत हद तक आपको स्कैम में फंसाने की कोशिश हो सकती है ।

2.) अगर कोई अप्रत्यक्ष रूप से बिना मिले फ़ोन , sms , या ईमेल पर आपको नौकरी का वादा करता है और पैसे मांगता है तो ये शतप्रतिशत Fraud है ।

ऐसे लोग आपसे ऑनलाइन नेटबैंकिंग , DD , UPI , का इस्तेमाल करके पैसे ट्रांसफर करने को बोलते हैं ।

ऐसी चीज़ें न बस नौकरी से जुड़े स्कैम हो सकते हैं अपितु ये बैंक खाते से पैसे उड़ाने की भी साजिश हो सकती है । ऐसी चीज़ों से हमेशा बचें ।

जरुर पढ़ें –

3.) अगर प्रत्यक्ष रूप में भी कोई आपसे मिलता है और नौकरी की बात करता है पर इसके बदले में आपसे पूर्व में हीं पैसे की मांग करता है तो ये भी fraud का सूचक है । सतर्क हो जाएं ।

4.) कई बार जॉब कंसल्टेंसी वाले आपको बड़ी जानी-मानी कंपनी में नौकरी का भरोसा देते हैं पर बदले में कुछ महीनों की सैलरी की मांग करते हैं वो भी पूर्व में, तो ये भी स्कैम का हीं द्योतक हैं ।

5.) अगर कोई आपको आपके योग्यता से कहीं ज्यादा सैलरी देने की बात करे तो समझ जाएं की तो ये अवश्य हीं स्कैम है ।

Fake Job Scam से कैसे बचे ?

सबसे बड़ा प्रश्न उठता है की लोग Fake Job Scam से कैसे बचे । इसके लिए कुछ आवश्यक बातों पर ध्यान देने की जरुरत है –

1.) हमेशा आधिकारिक वेबसाइट पर हीं आवेदन भरे

आपको एक जैसी वेबिस्ते से मिलती जुलती कई वेब्सीटेस मिल जाएंगी । और हो सकता है किसी – किसी पर Vacancy भी दिखाई दे।

पर आवेदन करने से पहले पुर तरीके से जांच लें की क्या ये वेबसाइट आधिकारिक है की नहीं । किसी भी वेबसाइट पर तुरंत भरोसा न करें ।

2.) भर्ती से संबंधित जानकारी सीधे उस संस्था को संपर्क करके लें

कई मामलों में वेबसाइट नकली पायी गयी है । अतः अगर कोई vacancy आए तो उसकी जानकरी सीधे उस कंपनी से प्राप्त करें।

रेलवे और पुलिस भर्ती के नाम पर हर महीने कोई न कोई ठगी की खबर प्रकाशित होती है। ये सभी के लिए एक बहुत बड़ा सबक है।

3.) अपनी क्षमता को पहचाने

Fake Job Scam से कैसे बचे - अपनी क्षमता जानें
Fake Job Scam से कैसे बचे – अपनी क्षमता जानें

इस बात को अन्यथा न लें । पर अधिकतर अभ्यर्थी इसी चीज में ज्यादा फंसते हैं ।

स्कैमर आपको आपकी क्षमता से ज्यादा का सपना दिखता है, ज्यादा सैलरी की बात करता है । लोग लालच में आ जाते हैं और उनके जाल में फँस जाते हैं । आप ऐसी गलती कभी न करें ।

हर किसी को अपनी योग्यता का थोड़ा बहुत अनुमान होता है । अगर कोई vacancy आपके योग्यता से ऊपर हो कर भी आपको ऑफर हो रही है और बदले में आपसे कुछ माँगा जा रहा है तो समझ लें पूरी दाल काली है ।

4.) जाने – माने जॉब पोर्टल में ढूंढे

अगर आप सरकारी नौकरी के लिए आवेदन ढूंढ रहे हैं तो किसी भी भर्ती की जानकारी को विभिन्न जाने – माने जॉब पोर्टल पर आवश्यता सर्च करके सत्यापित कर लें ।

हाँ पर ऐसा करने के लिए जरुरी नहीं की आपको अपनी जानकारी उनके साथ शेयर करनी पड़े। सत्यापित करने के बाद हीं आप उस जॉब की वचनस्य के लिए अप्लाई करें ।

5.) किसी भी नौकरी के लिए पूर्व में पैसे न दें

कोई भी नौकरी दिलने के नाम पर चाहे कितना भी दबाव डाले , आप पूर्व में पैसे कतई न दें ।

ऐसे तो नौकरी के लिए कहीं पर भी पैसे नहीं लगते। पर यदि कोई थर्ड पार्टी जॉब के लिए पैसे मांगता भी है और आप उस बात से आश्वत हैं फिर भी पहले पैसा न दें । चाहे ये सैलरी के नाम पर हीं क्यों न हो ।

नौकरी संबधी फ्रॉड की शिकायत कहाँ करें

Fake Job Scam की कंप्लेंट कहाँ करें
Fake Job Scam की कंप्लेंट कहाँ करें

अगर आपको किसी नकली नौकरी के फ्रॉड के बारे में पता चले या आप खुद हीं किसी फ्रॉड में फस गए हैं तो इसकी तुरंत शिकायत करें । आप ऐसा दो तरीकों से कर सकते हैं –

1.) लोकल पुलिस के द्वारा

जहाँ भी ये फ्रॉड की घटना हो रही है, आप उस इलाके के पुलिस ठाणे में लिखित शिकायत तुरंत दर्ज करवाएं ।

ध्यान रहे की फ्रॉड की पूरी जानकारी ( सबूत समेत ) आप पुलिस को अवश्य सौपें ।

2.) साइबर सेल के द्वारा

अगर नौकरी के नाम पर फ्रॉड की घटना ऑनलाइन माध्यम से हो रही है तो इसकी शिकायत आप साइबर सेल को भी कर सकते हैं ।

आप या तो उनके ऑफिस में जा कर या फिर उनको एक ईमेल के माध्यम से सारी जानकारी दे सकते हैं । पर यहाँ भी आप ये सुनिश्चित कर लें की आप उनके समक्ष साक्ष अवश्य प्रस्तुत करें ताकि शिकायत पर कार्यवाही तुरंत हो सके ।

यहाँ रिपोर्ट करें – Cyber Crime Portal India

हेल्पलाइन नंबर – 155260 

संबंधित राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश के नोडल अधिकारी या शिकायत अधिकारी को यहाँ संपर्क करें- Contact details

जरुर पढ़े ,

निष्कर्ष

आशा है आप अब तक समझ गए होंगे की Fake Job scam क्या होता है और Fake Job Scam से कैसे बचे । ऐसे समय में जब पूरी दुनिया खुद के अर्थव्यवस्था को सुधरने में लगी हुई है , भारत जैसे विकासशील में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है ।

कुछ फ्रॉड करने वाले लोग इसी बात का फायदा उठा कर लोगों को लूटने हैं । हमें ऐसे लोगों से और इस तरह के फ्रॉड से सतर्क रहने की काफी जरुरत है ।

उम्मीद है की ये लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगी । अगर आपको उपरोक्त जानकारी लाभप्रद लगी तो इसे अपने मित्रों और परिवार के साथ अवश्य शेयर करें । और नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताऐं की आमजन और किस – किस तरीकों से ऐसे स्कैम्स से बच सकते हैं ।

आशा है अगले लेख में आपसे फिर मुलाकात होगी .

आप सभी सकुशल रहे , सतर्क रहे तथा दूसरों को भी जागरूक करें – धन्यवाद।

Leave a Comment