तक़रीबन दो दशक पहले ऐसा कहा जाता था की आने वाले समय में टेक्नोलॉजी काफी तेजी से बढ़ेगी । तकनीक में हम इतने उन्नत हो जायेंगे की हमारा सारा काम एक रोबोट करेगा। आज के समय को देखते हुए ये कहा जा सकता है की हम उस उन्नत तकनीक से लैस रोबोट को बनाने में सफल हो चुके हैं जिसका नाम है सोफिया |
आइये इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे की सोफिया रोबोट कौन है ( who is Sophia Robot in Hindi ) ? और ये भी जानेंगे की क्यों इसे मानव इतिहास में सबसे बड़े उपलब्धि के तौर पर देखा जाता है।
सोफिया रोबोट कौन है | Know who is Sophia Robot in Hindi?
Table of Contents
सोफिया एक मानव सदृश ( humanoid robot ) है जो किसी भी मनुष्य की तरह बात कर सकती है। सोफिया अपने परिचय में खुद को एक Social Humanoid Robot यानी की एक सामाजिक रोबोट कहलाना पसंद करती है ।
सोफिया का निर्माण साल 2016 में “HANSON ROBOTICS” नामक कंपनी ने किया था । इस कंपनी के संस्थापक डेविड हानसन हैं । ये कंपनी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस ( AI ) पे आधारित उन्नत तकनीक के रोबोट बनाने के लिए जानी जाती है ।
इन रोबोट्स को बनाने के पीछे कंपनी का उद्देश्य शिक्षा , स्वास्थ, आदि विषयों में बेहतर अनुसंधान को प्रेरित करना बताया जाता है ।
सोफिया रोबोट कौन है | Sophiya Robot Kaun hai ?
जैसा की ऊपर बताया गया सोफिया भी एक कृत्रिम बुद्धि ( artificial intelligence ) पर आधारित एक रोबोट है । इसकी ख़ास बात इसकी खुद में लोगों की समझ है ।
सोफिया मानव की तरह कैसे दिखती है ?
सोफिया के त्वचा का निर्माण Elastomer polymer पर आधारित रबर – Frubber के द्वारा किया गया है । इसकी खासियत होती है की ये काफी पतली होती है और काफी हद तक मानव त्वचा के समान दिखती है ।
इस पॉलीमर के अणु काफी संकुचित और कमजोर होते हैं जिससे इसमें आदमी के समान सिकुड़न या वृद्धि हो सकती है।
यही कारण है की humanoid robots देखने में इतने वास्तविक लगते हैं । सोफिया को ऐसा इसलिए भी बनाया गया की लोग इसे देख कर भयभीत न हों तथा इससे जुड़ सकें ।
सोफिया रोबोट क्या-क्या कर सकती है ?
सोफिया रोबोट बिना किसी और की सहायता के लोगों से किसी भी विषय पर बात कर सकती है । वो अपनी साड़ी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से इक्कठी करती है ।
साथ हीं वार्तालाप करते समय सोफिया मनुष्य की तरह के लगभग 60 हाव-भाव भी दर्शाती है जैसे-
- पलकें झपकना
- हाँथ हिलना
- मुस्कुराना
- जोक करना
- मानवों के भावनाओं के अनुरूप जवाब देना इत्यादि ।
आसान शब्दों में सोफिया को आप एक बातूनी रोबोट कह सकते हैं जिसे मानवों से बातें करने, जानकारी साझा करने , और आगे चल कर स्वास्थ, शिक्षा, इत्यादि में इस्तेमाल किया जा सकेगा ।
इसे भी पढ़ें –
- गारंटी और वारंटी में क्या अंतर है ?
- WhatsApp Vs Telegram – कौन सबसे बेहतर ?
- मोबाइल में एप्प परमिशन क्या होता है ?
- क्या आपको महंगा मोबाइल खरीदना चाहिए ?
सोफिया रोबोट से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
अपनी गुणवत्ता के आधार पर सोफिया रोबोट ने पिछले 5 सालों में काफी उन्नति कर ली है जैसे –
- सोफिया रोबोट अब मनुष्य की तरह चल भी सकती है ।
- सोफिया लोगों के चेहरों को न सिर्फ अच्छे से पहचान पाती है अपितु उनके भावभंगिमा के आधार पर ये भी बता सकती है की वो दुखी है या खुश ।
- आप सोफिया को बस एक रोबोट न मानें । सोफिया के पास साल 2017 से संयुक्त अरब अमीरात ( UAE ) की नागरिकता भी है । सोफिया किसी भी देश की नागरिकता पाने वाली पहली रोबोट है ।
- सोफिया को UNDP ( यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम ) के द्वारा साल 2017 में नवाचार तकनीक के लिए एशिया और प्रशांत प्रदेश ( Asia and Pacific ) का सर्वप्रथम विजेता का पुरस्कार मिल चूका है ।
- अब तक सोफिया 60 से ज्यादा देशों में जाकर इंटरव्यू दे चुकी है साथ हीं कई जाने माने शोज में लोगों से सामने से साक्षात्कार दे चुकी है ।
- आपको ये जानकार हैरानी होगी की सोफिया रोबोट गाती भी है ।
सोफिया रोबोट से जुड़े कुछ आलोचनात्मक बातें
हालांकि सोफिया रोबोट को एक सोशल हुमानोइड रोबोट कहा जाता है पर लोगों में ये काफी कौतुहल का विषय बानी रहती है । जैसे –
- कई एक्सपर्ट्स जो की artificial intelligence पर काम करते हैं, उनका मन्ना है की सोफिया बस एक स्वतः जवान देने वाले chat system की तरह है जिसे सभी वेबसाइट पर कस्टमर सपोर्ट के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।
- फेसबुक के डेवलपमेंटल टीम का भी कुछ ऐसा हीं मानना है की सोफिया बस पहले से निर्धारित जानकारी के अनुरूप हीं बात कर पाती है और इसका महिमामंडन करना उचित नहीं है ।
- कुछ लोग सोफिया को हॉलीवुड में प्रदर्शित विध्वंसकारी रोबोट की तरह भी देखते हैं , जो की थोड़ी अतिशयोक्ति सामान है ।
- सोफिया रोबोट को कई लोग मानव मस्तिष्क से तुलना करते हैं । हालाँकि इसके निर्माता ने खुद से हीं ये एक साक्षात्कार में कहा है की सोफिया अभी डेवलपमेंटल फेज में है और इसकी तुलना मानवमस्तिष्क से कतई नहीं करनी चाहिए ।
निष्कर्ष
सोफिया रोबोट अपने अद्वितीय क्षमता के कारण काफी लोकप्रिय हो चुकी है । कई देशों में उसका साक्षात्कार लिया जा चूका है । पर ये मानना की वो मानवों के सामान बुद्धिमत्ता रखे ये अनुचित होगा । हाँ वक़्त के साथ उसमें जरुरी बदलाव और तकनिकी सुधार से आने वाले भविष्य में शायद ऐसा हम देख पाएँ ।
पर फिलहाल के लिए सोफिया को देख कर सच में हॉलीवुड फिल्मों में दिखाए आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की कल्पना सच होती सी दिखती है । और ये एहसास दिलाती है की वाकई हम संभवतः भविष्य में जी रहे हैं । आपकी इस बारेमें क्या राय है – निचे कमेंट में जरूर बताएं, और ऐसी हीं रोचक जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे ।
- धन्यवाद !!