ऑनलाइन शॉपिंग में रखें इन ख़ास बातों का ध्यान

भारत त्योहारों का देश I हर दुसरे महीने कोई न कोई बड़ा त्यौहार रहता है – कभी होली , ईद , गुरुपर्व , क्रिसमस , पूजा, इत्यादि I ऐसे में सभी ऑनलाइन इ कॉमर्स कंपनियां नीत नए सेल और ऑफर की पेशकस करती है I लोग भी अब बढ़ चढ़ कर इन ऑनलाइन सेल से सामान खरीदते हैं I

पर ऑनलाइन खरीदारी एक दूकान से काफी अलग होती है I आए दिन ऑनलाइन फ्रॉड , सामान का गलत आना या सामान का हीं गायब हो जाने जैसे समाचार सुनने को मिलते हैं I अतः ऑनलाइन शॉपिंग में कई तरह की चीज़ों का ध्यान रखना आवश्यक हैI

अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो ऑनलाइन शॉपिंग में रखें इन ख़ास बातों का ध्यान ( thinks to keep in mind while online shopping ) –

इसे भी देखें – Amazon Great Indian Sale and Flipkart Big Billion Day Sale

ऑनलाइन खरीदारी (online shopping) में क्या करें ?

ऑनलाइन शॉपिंग में रखें इन ख़ास बातों का ध्यान
ऑनलाइन शॉपिंग में रखें इन ख़ास बातों का ध्यान

भारत में अमेज़न , फ्लिप्कार्ट , Myntra, Snapdeal इत्यादि हर कंपनी चाहती है की वो फेस्टिवल में ज्यादा से ज्यादा सेल करें I ऐसे में त्यौहार के दिनों में ऑफर्स की बाढ़ सी आ जाती है I पर खरीदारी करने से पहले आप कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखें –

1.) सभी बड़े इ कॉमर्स वेबसाइट पर दाम अवश्य जांच लें

कई बार होता है की कुछ कंपनियां सेल के पहले किसी प्रोडक्ट का दाम बढ़ा देती हैं और सेल में उसी का दाम वापस घटा देते हैं और उसे भारी डिस्काउंट के तौर पर दिखाती है I

तो ऐसे में ये अन्य वेबसाइट को भी अवश्य जांच लेना चाहिए की उनमें दाम में क्या अंतर है I अगर आपको सब जांचने के बाद वो उसका दाम वाज़ीब लगे तो हीं उसे खरीदें I

2.) सामान खरीदने के पहले उसके तकनिकी सपोर्ट और वारंटी की जानकारी अवश्य जांच लें

कुछ सालों पहले SONY ने अपने ऑनलाइन सेलर्स मार्क कर लिए थें की अगर आप इन लोगों से हीं खरीदेंगे तब हीं आपको वारंटी का सपोर्ट मिलेगा अन्यथा नहीं I मेरे पास भी सोनी का एक Earphone था और अचानक से वो ख़राब हो गया I

अब हालाँकि उसे ख़रीदे २ महीने भी नहीं हुए थें तो मैं उसे SONY के सर्विस सेण्टर ले गया I वहां पर मुझे बताया गया की अगर आपने कंपनी के वेबसाइट पर रजिस्टर्ड ऑनलाइन सेलर से लिया होगा तब हीं आपको वारंटी मिलेगी I

इत्तेफाक से मैंने उनके सेलर से हीं लिया था तो मुझे तो वारंटी मिल गयी I पर ये एक बस एक उदाहरण है I अतः आप ये अवश्य जांच लें की कहीं ऐसा तो नहीं की आपको कल को वारंटी के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़े I

3.) सामान के डिलीवरी और रिटर्न की जानकारी अवश्य लें

ऑनलाइन शॉपिंग में सावधानियाँ
ऑनलाइन शॉपिंग में सावधानियाँ

ये काफी जरुरी चीज़ है की आप ये अवश्य जानें की आपके द्वारा Ordered सामान आपतक कब पहुंचेगी और सबसे बड़ी बात की अगर आपको वो सामान गलत लगे , सामान में कुछ खामी हो या किसी अन्य कारण से उसे लौटना हो तो उसका क्या तरीका है I

कई बार कम्पनियाँ बहुत सारे सामान पर पूरा रिफंड नहीं करतीं I ये भी होता है की कुछ सामानों पर बस रिटर्न और रिप्लेसमेंट की हीं सुविधा होती है I

कल को अगर आपको कोई प्रोडक्ट पसंद नहीं आती है और अगर उस सामान पर बस रिटर्न की पालिसी होगी तब आप चाहते हुए या न चाहते हुए उसी को रखना होगा, जो की काफी निराशाजनक होता है I

और ऐसा नहीं है की ये काम मूल्य वाले सामानों पर हीं है, कई महंगे और काफी बिकने वाले उत्पादों जैसे मोबाइल्स पर भी जल्दी रिफंड नहीं मिलता I

4.) Cash On Delivery ( COD ) को चुनें

ऑनलाइन शॉपिंग में cash on delivery
ऑनलाइन शॉपिंग में cash on delivery

जब भी आप पेमेंट करने की सोचें तो कोशिश करें की आप cash on delivery को चुनें I cash on delivery से ये फ़ायदा होगा की अगर आपका सामान आपके पास आता है तो आप पैसे देने से पहले ये उस पैकेट को खोल कर जान पाएँगे की उसमें आपके द्वारा खरीदा सामान है भी की नहीं I

पर अगर आप किसी कारणवश अपने डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग से पेमेंट करते हैं तो कभी भी उसके डिटेल्स को वहां पर सेव न करें I

5.) आपको उस सामान की जरुरत है भी की नहीं

ये बात जाननी सबसे जरुरी है की आप जो सामान ऑनलाइन खरीद रहे हैं, आपको क्या उसकी सच में जरुरत है भी या नहीं I एक सर्वे में देखा गया है की लोग ” डिस्काउंट “, “सेल” इत्यादि चीजों जैसी बातों में काफी अनावश्यक चीजों की खरीदारी कर लेते हैं जिसकी उन्हें कोई खास जरुरत नहीं होती I

सावधानियाँ जो बरतनी चाहिए

ऑनलाइन शॉपिंग सावधानियाँ
ऑनलाइन शॉपिंग में सावधानियाँ

1.) हमेशा जाने माने ” TRUSTED ” वेबसाइट से हीं सामन खरीदें I जिस भी वेबसाइट के एड्रेस बार ( URL ) के आगे ताले का चिन्ह न हो उससे तो कतई न लें I

2.) जहाँ तक हो सके सामान कभी भी EMI या installments पर न हीं लें I

3.) आजकल ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर कई फ्रौड्स और स्कैम हो रहे हैं I उनसे बचने का खास तरीका है की जितना हो सके cash on delivery को हीं चुनें I

जरुर पढ़ें ,

4.) अपने अमेज़न , फ्लिप्कार्ट जैसी वेबसाइट के पासवर्ड को जितना हो सके उतना मजबूत बनाएं I

5.) सेलर की और उस प्रोडक्ट की रेटिंग अवश्य जांच लें I

महत्वपूर्ण बात –

ये अवश्य जांच लें की ऑनलाइन रिटेलर कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करना है की नहीं I साथ हीं जितना हो सके , delivery करने वाले बन्दे से दुरे बना के रखें I ज्यादातर बड़े इ-रिटेलर्स आपको contactless doorstep डिलीवरी की सुविधा भी दे रहे हैं I

ऐसे में अगर आप cash on delivery चुनते हैं तो ये अवश्य देख लें की क्या आप उनको UPI के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं की नहीं I पर हाँ अगर आप UPI आधारित पेमेंट करते हैं तो उसमें भी सावधानी बरतने की आवश्यकता अवश्य है I

अधिक जानकारी के लिए पढ़ें – Google Pay Scam Se kaise Bachein|Safety from Google Pay Scam

एक बार सामान आने के बाद उसे अच्छी तरह सैनिटाइज़ अवश्य कर लें I

निष्कर्ष

ऑनलाइन शॉपिंग में क्या करें और क्या न करें
ऑनलाइन शॉपिंग में क्या करें और क्या न करें

ऑनलाइन शॉपिंग ( online shopping ) कोरोना काल में हमारी जरुरत बन चुकी है I ऐसे में सामान चाहते या न चाहते हुए भी ऑनलाइन खरीदना पड़ हीं जाता है I पर ऐसे में हमें अपने विवेक से काम लेना चाहिए और सारी सावधानियों के साथ करिदारी करनी चाहिएI

इससे हम अपनी मेहनत की कमाई का सही से उपयोग कर सकेंगे साथ हीं किसी फ्रॉड से भी बचाओ कर पाएंगे I

आशा है की आप अब अच्छी तरह समझ गए होंगे की ऑनलाइन शॉपिंग में किन ख़ास बातों का ध्यान रखना आवश्यक है I

उम्मीद है की ये लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगी I अगर आपको उपरोक्त जानकारी लाभप्रद लगी तो इसे अपने परिवार और मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें I और नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरुर बताये की आपको ऑनलाइन शॉपिंग में क्या पसंद और क्या नापसंद है I साथ हीं आप किस वेबसाइट से सबसे ज्यादा शॉपिंग करना पसंद करते हैं I

आशा है अगले लेख में आपसे फिर मुलाकात होगी I

आप सभी सकुशल रहे , सतर्क रहे तथा दूसरों को भी जागरूक करें – धन्यवाद I

Leave a Comment