गारंटी और वारंटी में क्या अंतर है

अक्सर आप जब भी कोई गाड़ी , घड़ी , इलेक्ट्रॉनिक सामन इत्यादि खरीदते होंगे तो आपको आप अवश्य सुनते होंगे की इस सामान की कुछ गारंटी या वारंटी है I पर ऐसे कई लोग हैं जिन्हे इन दो चीज़ों में अंतर नहीं पता होती I

तो आइये इस लेख के माध्यम से हम ये जानेंगे की गारंटी और वारंटी में क्या अंतर है और क्यों ये हर ग्राहक को जननी जरुरी है / difference between guarantee and Warranty in Hindi –

गारंटी क्या होता है / What is Guarantee in Hindi ?

What is guarantee in Hind /  गारंटी क्या होता है ?i
गारंटी क्या होता है / What is guarantee in Hindi ?

गारंटी

अगर आप कोई सामान खरीदते हैं और बदले में तय समय के लिए आपको उस सामान के ख़राब होने पर उसे बदलने की सुविधा मिले तो इसे गारंटी कहा जाता है I

आइये इसे आसान शब्दों में समझते हैं I

मान लीजिये आपने किसी xyz कंपनी से एक मिक्सर ग्राइंडर ख़रीदा I खरीदते समय आपको 1 साल की गारंटी दी जाती है , जो की आपके बिल / Invoice में दर्ज है I

अब किसी कारणवश वो एक साल के अंदर ख़राब हो जाती है I अब आप उस mixer grinder को उसी कंपनी / दूकान वाले के पास लेकर जाते हो और बताते हो की ये काम नहीं कर रही I

अब चूँकि उस कंपनी ने आपको एक साल की गारंटी दी है, तो वो आपसे ख़राब वाली मिक्सर ग्राइंडर ले लेगा और बदले में आपको उसी मॉडल का एक नयी मिक्सर ग्राइंडर दे दिया जायेगा I

तो तयशुदा समय में ख़राब सामान के बदले नए सामान देने को हम गारंटी कहते हैं I

वारंटी क्या होती है / What is Warranty in Hindi ?

वारंटी क्या होती है / What is Warranty in Hindi ?
वारंटी क्या होती है / What is Warranty in Hindi ?

वारंटी

अगर आप कोई सामान खरीदते हैं और बदले में तय समय के लिए आपको उस सामान के ख़राब होने पर उसे बिना शुल्क ठीक करवाने की सुविधा मिले तो इसे वारंटी कहा जाता है I

आइये इसे आसान शब्दों में समझते हैं I

मान लीजिये आपने फिर किसी दूकान से ABC कंपनी का एक मिक्सर ग्राइंडर ख़रीदा I अब खरीदते समय आपको यहाँ पर एक साल की वारंटी प्रदान की गयी, जो की आपके बिल / invoice में भी अंकित है I

अब इस एक साल के अंदर किसी कारणवश ये मिक्सर ग्राइंडर ख़राब हो जाती है I अब फिर आप उसी दूकान / कंपनी के पास जाते हैं और उसके ख़राब होने की सुचना देते हैं I

दुकानदार / कंपनी आपसे वो मिक्सर ग्राइंडर तो लेती है पर अब इस बार वो नयी न देकर उसी को बना कर दे देती है I

तो तयशुदा समय में ख़राब सामान को वापस से ठीक करके देने को हम वारंटी कहते हैं I

जरुर पढ़े ,

गारंटी और वारंटी में क्या अंतर है / Basic Difference Between Guarantee and Warranty in Hindi

Guarantee Vs Warranty

S.I. गारंटी / Guarantee वारंटी / Warranty
1.) गारंटी में वस्तु को बदल कर नई दी जाती है I  वारंटी में ख़राब हो गयी वस्तु को बना कर / repair करके दी जाती है I 
2.) गारंटी की समयसीमा सामान्यतः थोड़ी कम होती है ( जैसे 1 साल ) I  वारंटी की समयसीमा गारंटी के बराबर या ज्यादा होती है ( जैसे 1 से 5 साल ) I 
3.)  ग्राहकों के लिए गारंटी ज्यादा लाभदायक है I  दुकानदार / कंपनी के लिए वारंटी ज्यादा सहज होती हैं I 
4.)  सामान्यतः आप इसे बढ़ा नहीं सकते I  कई कंपनियां extended वारंटी की सुविधा देती हैं जिसमें आप वारंटी की अवधी को बढ़ा सकते हैं I 
5.)  गारंटी पीरियड में आपको नए सामान के लिए कुछ भी अलग से पैसा देना नहीं पड़ता I  वारंटी के लिए तय समयावधि में आपके ख़राब हुए सामान को कंपनी मुफ्त में बना कर देती है पर उसमें भी कुछ शर्तें हो सकती हैं I 

निष्कर्ष

गारंटी और वारंटी में क्या अंतर है / difference between guarantee and Warrantee in Hindi
गारंटी और वारंटी में क्या अंतर है / difference between guarantee and Warrantee in Hindi

अगर हम उपरोक्त सभी बातों का ध्यान रखेंगे तो पाएंगे की गारंटी सदैव वारंटी से ज्यादा अच्छी होती है I और अगर आपको किसी वस्तु पर गारंटी और वारंटी में चुनना हो तो आप गारंटी को हीं चुने I

इससे आप ख़राब हो चुके सामान के बदले नया सामान पा सकेंगे जो न केवल सुगमता प्रदान करती हैं अपितु भविष्य में उसी सामान में आने वाली खराबी से भी आपको बचा सकती हैं I साथ ही ये एक मानसिक तौर पर संतुष्टि भी प्रदान करती है I 

हालाँकि अगर गारंटी न मिले पर वारंटी मिलती है तो भी ये एक अच्छी डील साबित होती है I जहाँ आप एक तय समय के लिए सामान के ख़राब होने और बनाने से निश्चिन्त रहते हैं I

आशा है की आप अब अच्छी तरह जान गए होंगे की- गारंटी क्या होती है , वारंटी क्या होती है तथा गारंटी और वारंटी में क्या अंतर होता है और क्यों ये हर ग्राहक को क्यूँ जननी जरुरी है ( what is the difference between guarantee and Warranty in Hindi) I

उम्मीद है की ये लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगी I अगर आपको उपरोक्त जानकारी लाभप्रद लगी तो इसे अपने परिवार और मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें I और नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरुर बताये की आपको गारंटी और वारंटी में कौन ज्यादा सही लगता है और क्या आप सामान खरीदने से पहले उसकी गारंटी या वारंटी के विषय में अवश्य पूछते हैं I

आशा है अगले लेख में आपसे फिर मुलाकात होगी I

आप सभी सकुशल रहे , सतर्क रहे तथा दूसरों को भी जागरूक करें – धन्यवाद I

कुछ जानने योग्य बातें

गारंटी क्या होता है ?

तयशुदा समय में ख़राब सामान के बदले नए सामान देने को हम गारंटी कहते हैं I

वारंटी क्या होती है ?

तयशुदा समय में ख़राब सामान को वापस से ठीक करके देने को हम वारंटी कहते हैं I

गारंटी और वारंटी के बीच किसे वरीयता देनी चाहिए ?

गारंटी और वारंटी के बीच हमेशा गारंटी को चुनें ताकि आपको ख़राब सामान के बदले नई वस्तु मिल जाये I

गारंटी और वारंटी पाने के लिए किस चीज़ की जरुरत होती है ?

गारंटी और वारंटी के लिए आपके उस सामान का वैध बिल होना आवश्यक है जिससे उसके गारंटी और वारंटी की परख की जा सके I

Leave a Comment