Dating and Romance Scam क्या है और इससे कैसे बचें ?

आज के इस दौड़ती भागती जिन्दगी में सभी अपने काम , करियर , इत्यादि में इतने मशरूफ रहते हैं की हमें परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने का मौका हीं नहीं मिल पता I

कुछ चुनिन्दा लोगों को छोड़ दिया जाए तो बाकी पुराने दोस्तों से आमने-सामने बात तक नहीं कर पाते, नए दोस्त बनाना तो दूर की बात हो जाती है I

पर चूँकि मानव एक सामाजिक जीव है, उसे एक-दुसरे से परस्पर सम्बन्ध बनाने की जरुरत पड़ती हीं है I ऐसे में लोग दोस्ती व डेटिंग के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा ले रहे हैं I

Scammers और fraudsters इसी का फायदा उठा रहे हैं और लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं I

तो आइए इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे की Dating and Romance Scam क्या है और इससे कैसे बचें ताकि आप ऐसी चीजों से सदैव सुरक्षित रहे I

Dating and Romance Scam क्या है ?

Table of Contents

Dating and Romance Scam क्या है और इससे कैसे बचे
Dating and Romance Scam क्या है और इससे कैसे बचे ?

ऑनलाइन दोस्ती या प्रेम का झाँसा दे कर लोगों से उनके पैसे ऐंठना या ठगी करने को Dating and Romance Scam कहाँ जाता है I

आइए इसे विस्तारपूर्वक समझते हैं –

मान लीजिये आप दोस्ती या प्रेम के लिए ऑनलाइन डेटिंग वेबसाइट , सोशल मीडिया या आदि जगहों पर लोगों से संपर्क करने की कोशिश करते हैं I

आपकी कोशिश रंग भी लाती है और आपको एक आकर्षक व्यक्तित्व वाला कोई मिल जाता है जो आपसे सामने से बात करने को इच्छुक भी दीखता है I

कुछ दिनों तक बात अच्छी चलती है और अचानक से एक दिन उसे कुछ पैसों की जरुरत पड़ती है ( इलाज के लिए , fees के लिए इत्यादि ) जो की बहुत बड़ी रकम होती है I वो आपको आपातकालीन जरूरत दिखाकर जल्दी से जल्दी पैसे भेजने को कहता है I

आप कुछ दिन तो रुकते हैं पर अपने रिश्ते और मौके की नजाकत को देखते हुए आप उसको वित्तिय मदद कर देते हैंI कुछ दिन बाद उसकी मांग बढती जाती है I

इस दौरान आप जब भी उससे personally मिलने की बात करते हैं तो वो किसी न किसी आपातकालीन स्तिथि बता कर मिलने से मना कर देता है I

जिस दिन आप किसी कारणवश वित्तीय सहायता करने में असमर्थ दीखते हैं उसी दिन से वो व्यक्ति आपसे संपर्क काट लेता है और उसकी प्रोफाइल , उसका नंबर , इत्यादि सारे संपर्क स्थापित करने के तरीके blocked मिलते हैं I

ऐसा भी हो सकता है की आपसे एक बार में हीं बड़े रकम की जालसाज़ी कर ली जाए I

इस तरह के स्कैम को Dating and Romance Scam कहते हैं I

Dating and Romance Scam कितने तरह के होते हैं ?

उपरोक्त स्कैम का तरीका बस एक उदाहरण मात्र है I Scammers ऐसे कई तरह के तरीकों का इस्तेमाल Dating and Romance Scam करने के लिए करते हैं I ऐसे हीं कुछ तरीकों का जिक्र निम्नलिखित किया गया है –

1.) Online Dating Websites के माध्यम से फ्रॉड

ऑनलाइन डेटिंग साइट्स पर फ्रॉडस्टर्स को अपने टारगेट सीधे मिल जाते हैं I

जो लोग ऑनलाइन डेटिंग साइट्स का इस्तेमाल करते हैं, जाहिर सी बात है की वो प्रेम व दोस्ती को लेकर काफी आतुर हैं I ऐसे में उनको फंसना काफी आसान हो जाता हैI फ्रॉडस्टर्स को अलग से टारगेट ढूंढने की कोई मेहनत करने की जरुरत नहीं पड़ती I

वो एक आकर्षक तस्वीर, बोल्ड और खुले विचारों वाली विवरण भर कर एक प्रोफाइल बनता है जिससे कोई भी पहली नज़र में हीं रुचि दिखाए I

Dating and Romance Scam क्या है
Online Dating Websites के माध्यम से फ्रॉड Dating and Romance Scam

जब आप बात करने को कोशिश करते हैं तो वो आसानी से आपसे बात करने को तैयार दिख जाता है I

धीरे – धीरे बात आगे बढ़ने पर वो आपसे पर्सनल चैट / पर्सनल मेसेज करने को बोलता है जो की उस वेबसाइट से अलग होती है I आप भी इसे एक अच्छा संकेत मान कर तैयार हो जाते हैं I

कुछ दिनों तक वो आपकी विश्वसनीयता जीतने की कोशिश करता / करती है I हो सकता है इसके लिए वो आपको कुछ गिफ्ट भी भेजे I

जब scammer को लगता है की आप उसपर विश्वास करने लगे हैं तब अचानक एक दिन आपसे आपातकालीन जरुरत दिखा कर आपसे पैसों, Bitcoin, गोल्ड , इत्यादि की मांग की जाती है I

ये भी हो सकता है की शौपिंग करने में उसका Credit Card का न काम करना जैसा बहाना बना कर आपसे आपके एटीएम कार्ड / क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगे I

जैसे हीं आप ऐसा करते हैं आपके अकाउंट से पैसे उड़ा लिए जाते हैं और उनका कोई अत पता ढूंढे नहीं मिलता I आप dating scam के शिकार हो चुके होते हैं I

2.) Social Media के माध्यम से स्कैम

ये तरीका भी काफी हद तक डेटिंग वेबसाइट वाले तरीके के समान हीं है I अंतर बस ये है की इसमें फ्रॉड करने वाला सोशल मीडिया यूजर को टारगेट करता है I

इस वाले तरीके में scammer को थोड़ी म्हणत करनी पड़ती है I उसे पता नहीं होता की कौन बस केवल मित्र बनाने के लिए है और कौन नहीं I कई लोग बस केवल अपने जान पहचान वाले लोगों से हीं संपर्क करने में हीं रूचि रखते हैं I

इस लिए scammer पहले एक बहुत हीं मनमोहक और प्रलोभक profile बनाता है – Facebook ki “Angel Priya” को तो आप जानते हीं होंगे I
अब अगर कोई अनजान व्यक्ति से भी दोस्ती करने को तैयार है तो ऐसे profile को देख कर वो जरुर बात करने को तत्परता दिखायेगा I

कुछ कोशिश करने के बाद scammer दोस्ती करने को तैयार हो जाता है I फिर वही विश्वसनीयता जीतने का खेल चलता है और एक बार अगर आप विश्वास कर लेते हैं तो आपसे किसी प्रकार की वित्तीय मदद करने को कहा जाता है I

यहाँ भी सारी बातें ऑनलाइन हीं होंगी और आपको उस व्यक्ति की कोई व्यक्तिगत पहचान नहीं होती I

एक बार जहाँ आप उनके झांसे में आ गए तो आप डेटिंग और रोमांस के नाम पर ठग लिए जाते हैं I

3.) SMS के द्वारा स्कैम करना

आपको आज तक ऐसा कोई न कोई मैसेज जरुर आया होगा जिसमें ” अकेले हो , बात करना चाहते हो या दोस्ती करने के लिए कॉल करें” लिखा होगा I साथ में एक नंबर भी दिया होगा जिसपर आपको कॉल करने को कहाँ जायेगा I

ये एक बहुत हीं पुराना तरीका है पर अब भी भारत जैसे देशों में जहाँ कम Literacy Rate है, इसका इस्तेमाल किया जाता है I और तो और अगर आप BSNL के उपभोक्ता है तो आपको इस तरह के मैसेज जरुर हीं आए होंगे I

जो व्यक्ति ज्यादा जागरूक नहीं है वो जिज्ञासावश कॉल करता है I यहाँ पर दो तरह के फ्रौड्स होते हैं –

क .) व्यक्ति से मीठी मीठी बात करके घंटों फ़ोन पर फंसाना

ऐसा करके कॉल सेंटर वाले आपका बिल बढ़ाते हैं जिसका उन्हें कमीशन मिलता है I ये एक बहुत हीं पुराना तरीका है जिसका उदाहरण आप नई वाली “ड्रीम गर्ल” पिक्चर में देख सकते हैं I

ख .) व्यक्ति से परस्पर दोस्ती बनाए रखना और ठगी करना

इसमें एक साथ कई फ़ोन नंबर पर दैनिक रूप से मैसेज किये जाते हैं I मैसेज में दोस्ती और प्रेम भरी बातें करने का प्रलोभन दिया जाता है I

अगर कोई कॉल बैक करता है तो उससे बात करके उसे अपने मीठी बातों में फंसाया जाता है I ये तरीका कुछ दिनों तक चलता है और किसी तरह व्यक्ति से रिश्तों को प्रगाढ़ करने की कोशिश की जाती है I

एक बार जब व्यक्ति विश्वास कर लेता है और इस चीज़ से मानसिक रूप से जुड़ जाता है तो बातचीत बनाए रखने के लिए उसे पैसे ट्रान्सफर करने , कुछ गिफ्ट भेजने, इत्यादि के लिए विवश किया जाता है I

व्यक्ति इस कदर इसमें मानसिक रूप से जुड़ जाता है की उसे पता भी नहीं चलता और वो धीरे-धीरे करके ठगी का शिकार बनते रहता है I और जिस दिन वो पैसे देने लायक नहीं रहता scammer अपनी सारी उपस्थिति और जानकारी को मिटा देता है ताकि उसे trace नाह किया जा सके I

Dating and Romance Scam के प्रकार
Dating and Romance Scam के प्रकार

4.) ऑनलाइन Ads के माध्यम से फ्रॉड

ऐसे ADs कई तरह के हो सकते हैं –

क.) Pop Up Ads-

आपने कई बार बहुत सारे वेबसाइट में Pop Up Ads देखे होंगे जिसे क्लिक करने पर वो आपको एक दुसरे वेबसाइट पर ले जाती हैं I Scammers ऐसे Ads का इस्तेमाल लोगों को अपने private website पर ले जाने के लिए करते हैं I

यहाँ भी आपको पर्सनल private बातें करने का प्रलोभन दिया जाता है I साथ हीं इसके लिए एक चार्ज भी pay करने की बात कही जाती है I

यहाँ आप जैसे हीं पेमेंट करने के लिए अपने बैंक की जानकारी भरते हैं, साड़ी जानकारी scammer के पास चली जाती हैं और वो आपके खाते से सारे पैसे उड़ा लेता है और आप Dating and Romance Scam का शिकार हो जाते हैं I

ख.) आर्टिकल आधारित Ads

कई वेबसाइट पर आपको ऐसे आर्टिकल की लिंक मिलती होंगी जिसमें आपकोआपके हीं शहर के लड़के/लड़कियों से दोस्ती/प्रेम करने का प्रस्ताव मिलेगा I

कई लोग तो आपको आपके हीं locality के पते के आस पास के भी दिखेंगे I आपको उसपर ज्यादा भरोसा हो सकता है I ऐसे में आप उस पर क्लिक करते हैं तो वो आपसे आपकी पूरी जानकारी मांगता है जैसे –

  • नाम / Name
  • टेलीफोन नंबर
  • पता / Address
  • लिंग / Gender इत्यादि I

इन सब जानकारी को प्राप्त करने के बाद फ्रॉड करने वाले को पता चल जाता है की आपको वो किस तरह फांसने का प्रलोभन दे सकता है I

शुरुवात में आपकी वार्ता कुछ मिनट्स के लिए वास्तविक व्यक्ति से करवाई जाती है और उसे जारी रखने के लिए कुछ fees / चार्ज माँगा जाता है I

पेमेंट के लिए आपको कोई लिंक भेजी जाती है और जैसे हीं आप उसपर क्लिक करते हैं वो आपको Bank के official वेबसाइट में न ले जाकर उसके जैसी दिखती एक वेबसाइट पर ले जाती है I

जैसे हीं आप पेमेंट प्रोसेस पूरी करने के लिए अपने खाते की जानकारी भरते हैं आप ऑनलाइन स्कैम के चंगुल में फँस चुके होते हैं I

आपकी सारी जानकारी scammer के पास जा चुकी होती है और वो एक झटके में हीं आपके खाते से सारे पैसे निकाल लेता है I

ग.) न्यूज़पेपर Ads के द्वारा प्रलोभन

ये तरीका भी काफी पुराना है पर अब भी इस्तेमाल होता है I हर न्यूज़पेपर में एक क्लासिफाइड एड्स नाम से एक पेज होती है जिसमें तरह तरह के एड्स होते हैं I

ऐसे हीं एड्स में ऑनलाइन/ फ़ोन पर दोस्ती का प्रलोभन दिया जाता है I कई लोग ऐसे Ads के अखबार में होने की वजह से इसे वास्तविक मान लेते हैं और समपर्क करते हैं I

फिर आगे की कहानी उपरोक्त बाकी तरीकों जैसा हीं होता है जिसमें किसी न किसी तरह से लोगों से पैसों की ठगी करने का प्रयास किया जाता है I

5.) ईमेल के द्वारा दोस्ती का प्रलोभन देना

आजकल लगभग सभी के पास स्मस्मार्टफोन होता हीं है जो की किसी ईमेल अकाउंट से लिंक्ड होती है I

ऐसे में scammers आपको ईमेल के द्वारा संपर्क करते हैं और आपके नाम से संबोधित करते हुए दोस्ती का प्रलोभन देते हैं I आपभी जब खुद का नाम देखते हैं तोह भरोसा कर लेते हैं की कोई जान पहचान वाले ने हीं मेसेज भेजा है I

धीरे-धीरे बातचीत आगे बढती है और आपसे किसी लिंक पर क्लिक करने को कहा जाता है और कुछ कोड डालने को कहाँ जाता है I

आपके ऐसा करते हीं scammer आपके मोबाइल / कंप्यूटर का पूरा कण्ट्रोल अपने हाँथ में ले लेता है और आपके कंप्यूटर में सेव की हुई बैंक की जानकारी , फोटोज, वीडियोस सब उसके पास चली जाती हैं और आप उसके चंगुल में फँस चुके होते हैं I

डेटिंग और रोमांस में scammer आपको कैसे फंसता है ?

Online Dating Websites के माध्यम से फ्रॉड
Online Dating Websites के माध्यम से फ्रॉड

1.) भावनात्मक लगाव दिखाकर

scammer आपको कुछ हीं दिनों में भावनात्मक रूप से जोड़ लेता है I अब इससे आपकी मन:स्तिथि ऐसी बन जाती है की आप उसकी बातों में आ जाते हैं I

जब भी आपसे कुछ आर्थिक मदद की बात की जाती है तो आप मना नहीं कर पाते और इस तरह आप जाने अनजाने Dating and Romance Scam का शिकार हो जाते हैं I

2.) आपके बैंक जानकारी उड़ा कर

आपसे बात करने, एक्स्ट्रा सर्विस , ऑफर इत्यादि के नाम पर किसी न किसी तरह आपके बैंक की जानकारी प्राप्त की जाती हैं I और एक बार जहाँ ये जानकारी उसे प्राप्त हो जाती है फिर आगे की कहानी तो आप जानते हीं है I

जरुर पढ़ें –

3.) ब्लैकमेल करके पैसे ऐंठना

Dating and Romance scam blackmailing karke
Dating and Romance scam में ब्लैकमेल करके पैसे ऐंठना

Dating and Romance Scam में ये सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला और सबसे खतरनाक तरीका है I

Scammer आपको भरोसा दिला कर आपस में पर्सनल फोटो शेयर करने को कहता है I कई बार तो वो आपको पर्सनल विडियो कॉल करने की भी पेशकश करता है I

बाद में वह आपकी यही फोटो और विडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देता है और उससे बचने के लिए आपसे मनमाफिक पैसे मांगता है या कोई काम करवाता है I

ये सबसे खतरनाक तरीके में आता है और इससे किसी हाल में बचने की कोशिश करनी चाहिए I

4.) आपके जरुरी डेटा के ऐवज में पैसे की डिमांड

आपने ऐसे कई सॉफ्टवेर और एप्लीकेशन का नाम सुना होगा जिससे कोई भी दुसरे कंप्यूटर/मोबाइल का पूरा एक्सेस प्राप्त कर सकता है I

Scammer आपको अपनी अन्तरंग फोटोज/वीडियोस भेजने, या आपसे अन्तरंग पल शेयर करने के नाम पर ऐसे हीं एप्लीकेशन / सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करता है I

एक बार जैसे हीं आप उनको अपने कंप्यूटर का एक्सेस उन्हें प्रदान कर देते हैं वो आपके device को Encryption key लॉक कर देता है I

ऐसा करते हीं आपका device पूर्ण रूप से लॉक हो चूका होता है और आप कुछ भी करके अपने कंप्यूटर को इस्तेमाल नहीं कर सकते I

अब चूँकि आपके कंप्यूटर में कई तरह के डेटा होते हैं जैसे पर्सनल, ऑफिस से संबंधित आदि I उस डेटा को प्राप्त करने के लिए आप बहुत कोशिश करते हैं पर कुछ नहीं होता I

तब आपको अपने कंप्यूटर का एक्सेस key देने के लिए आपसे पैसे की डिमांड की जाती है और आप अपने जरुरी डेटा को प्राप्त करने के लिए पैसे देने के अलावा कोई चारा नहीं दीखता I

ऐसा तरीका बस dating and romance scam में हीं नहीं पर कई और तरीकों में भी इस्तेमाल किया जाता है I

5.) आपसे मदद करने के नाम पर अवैध काम करवाना

कई बार scammers आपका भरोसा जीतने के बाद आपसे कुछ अलग तरह की मदद करने की बात कहेंगे जैसे –

उनके किसी रिश्तेदार की तबियत ख़राब है जो की विदेश में है और वो उसे पैसे नहीं भेज पा रहा I

या फिर वो खुद विदेशी है और उसे उसके कॉलेज/स्कूल इत्यादि में fees भरनी है, या किसी को ट्रांसफर करना है पर उसका transaction डिक्लाइन हो रहा है I

ऐसे में वो आपके खाते में पैसे डलवा कर उसे अपने रिश्तेदार या किसी और व्यक्ति को ट्रांसफर करने को कहता है I

अब इसमें आपको अपने पैसे को न तो देने की बात होती है न हीं आपका कुछ जाता है तो आप कहे अनुसार आपके अकाउंट में पैसे आने पर दुसरे व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर कर देते हैं I

कहीं-कहीं पर तो वो आपको कुछ हिस्से देने का भी प्रोलोभन देते हैं I

यही पर आप अनजाने रूप में Money Laundering जैसे अपराध में शामिल हो जाते हैं I

पैसों, सोने, या किसी कीमती चीज़ को एक देश से दुसरे देश में अवैध रूप से भेजने को मनी लौन्डरिंग कहते हैं I यह एक बहुत बड़ा अपराध है और scammers आपका इस्तेमाल इसे अंजाम देने में करते हैं I

scammers को आपकी जानकारी कैसे प्राप्त होती है ?

scammers के लिए आप एक random टारगेट होते हैं I आपको अपने झांसे में लेने के लिए वो सारे जतन करता है I आपकी जानकारी प्राप्त करने के लिए वो निम्नलिखित तरीके अपनाता है –

scammers को आपकी जानकारी कैसे प्राप्त होती है ?
scammers को आपकी जानकारी कैसे प्राप्त होती है ?

1.) डेटिंग वेबसाइट

फ्रॉडस्टर के लिए ये सबसे ज्यादा उपयोगी तरीका है I ऐसी websites पर पहले से हीं आपकी जानकारी रहती है मसलन आपका नंबर , नाम इत्यादि I

2.) सोशल मीडिया

सोशल मीडिया से किसी की भी पर्सनल जानकारी प्राप्त करना सबसे आसन होता है I आज के समय में हम अपनी सारी जानकारी सोशल मीडिया पर अवश्य साझा करते हैं I

किसी के लिए भी हमारी जानकारी, पसंद-नापसंद, परिवार , दोस्त , वित्तीय स्तिथि इत्यादि को पता करने का इससे बेहतर जगह नहीं हो सकता I

3.) कहीं से डेटा खरीदना

यह तरीका कई सारे स्कैम में इस्तेमाल किया जाता है I आज के समय में डेटा गोल्ड के समान है जिसका मूल्य काफ़ी हैI

ऐसे हीं किसी कंपनी से डेटा प्राप्त किया जाता है और इसका इस्तेमाल टार्गेटेड शिकार को ढूंढने में किया जाता है I

ज्यादा जानकारी के लिए पढ़े – फेक जॉब स्कैम में आपकी जानकारी कैसे प्राप्त की जाती है

Fake Dating and Romance Scam को कैसे पहचाने ?

इतना कुछ जाने के बाद ये जानना बहुत जरुरी है की इस स्कैम को पहचाने कैसे ? इसके लिए कुछ बातों को जानना आवश्यक है –

1.) उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल पर हजारों की सख्या में अन्जाने लोग भरे पड़े हो

ऐसी प्रोफाइल्स जिसमें सारे अनजाने लोग हो किसका किसी से कोई समबन्ध न हो तो समझ जाएं की कही कुछ तो गड़बड़ है I

अगर आपको ये दिखे की उनकी पिक्चर बदलती नहीं या सारे पिक्चरस बहुत हीं अस्पष्ट हैं तथा उनके किसी दोस्त परिजन का कोई अता-पता नहीं है तो ये सबसे बड़ा संकेत है की आप बच के निकल जाएं I

Fake Dating and Romance Scam को कैसे पहचाने ?
Fake Dating and Romance Scam को कैसे पहचाने ?

2.) किसी डेटिंग वेबसाइट पर जल्दी प्रगाढ़ दोस्ती हो जाना

अगर आप किसी डेटिंग वेबसाइट पर किसी व्यक्ति को मिलते हैं और कुछ हीं मिनटों में वो आपसे काफी करीब आने जैसा feel करवाए तो आपके दिमाग में चेतावनी की घंटी जरुर बजनी चाहिए I

ऐसा वास्तविक दुनिया में कहीं नहीं होता की कोई कुछ हीं पल में आपसे पूरी तरह जुड़ जाए और आपके लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाए I

3.) व्यक्तिगत तौर पर न मिलना

आपके कई कोशिश के बाद भी अगर वो व्यक्ति सामने से मिलने को तैयार न हो तो ये एक चेतावनी के सामान है I

ऐसे व्यक्ति आपसे न मिलने के कई बहाने बनाएँगे जैसे सेहत का , टिकट का कन्फर्म न होना, या कुछ और I आपको ये समझना होगा की जब भी किसी का आपसे भावनात्मक लगाव होगा तो वो सामने से मिलने की कोशिश करेगा न की बहाने बनाएगा I

4.) Private चैट के लिए प्रलोभन देना

scammers आपको किसी तरह private चैट के लिए तैयार करने की कोशिश करेंगे ताकि आप उक्त डेटिंग वेबसाइट / सोशल मीडिया साईट से इतर उनसे बात करें I

ऐसे वे अपनी सारी बातें सार्वजनिक होने से बचा लेंगे I आपको अगर कुछ हीं देर के बात में ऐसा कुछ प्रलोभन मिले तो तुरंत एक स्कैम समझे I

5.) पैसों / गिफ्ट्स की डिमांड करना

scammers का असली मकसद आपसे ठगी करना है I तो वो कुछ समय के बाद किसी न किसी बहाने से आपसे पैसों की डिमांड करेंगे I

अब जाहिर सी बात है की आपको फंसने के लिए वो बहुत हीं आपातकालीन जरुरत दर्शाएंगे I पर ये सोचने की बात है की बिना मिले – जुले कोई किस तरह पैसे की डिमांड कर सकता है I ये आपके लिए Dating and Romance scam का बहुत बड़ा सूचक है I

6.) पैसे न देने की बात पर आपको इमोशनल ब्कलैकमेल करना या पूर्ण रूप से बातचीत बंद करना

आप जैसे हीं पैसे देने में अपनी असमर्थता दिखाते हैं वो व्यक्ति आपको इमोशनल ब्कलैकमेल करने की कोशिश करता है I अगर आप फिर भी नहीं मानते तो आपसे बातचीत बंद करने की धमकी देता है I

ये साफ़ तौर पर आपके लिए एक चेतावनी है की ये एक स्कैम है और जितनी जल्दी हो सके बच जाएं I

7.) उनके चैट में बहुत सी त्रुटियाँ होना

ऐसे लोग जाहिर सी बात है की खुद को पढ़ा लिखा हीं दिखाएँगे I पर जब आप उनसे बातें करेंगे तो आप पाएँगे की उसमें कई त्रुटियाँ रहेंगी I

या तो उनका व्याकरण ख़राब होगा या तो उन्हें उस क्षेत्र के बारे में कोई नॉलेज नहीं होगी जो वो दर्शाते हैं I

Fake Dating and Romance Scam से कैसे बचे ?

1.) हमेशा जाने माने सोशल मीडिया वेबसाइट को हीं इस्तेमाल करें

आप जब भी किसी सोशल मीडिया वेबसाइट का इस्तेमाल करें तो ये अवश्य जांच लें की वो जानी-मानी हो और प्रतिष्ठित हो I

किसी भी अनजान सोशल मीडिया साईट का इस्तेमाल कभी न करें I

2.) किसी भी Advertisement जो दोस्ती या मिलने का प्रलोभन दे उसपर क्लिक न करें

जैसा की ऊपर बताया गया है, ऐसे किसी भी Ads पर क्लिक न करें जो आपको किसी लड़के / लड़की से मिलवाने का प्रलोभन देता हो I ऐसी चीजें आपको गलत रास्ते पर हीं ले जाएंगी और ज्यादातर ये स्कैम हीं होते हैं I

3.) ऐसी डेटिंग वेबसाइट पर बनाए दोस्त से मिलने जाने पर अपने परिजन को सूचित करें

वैसे तो scammers आमने – सामने मिलने से कतराते हैं I पर आजकल वे बड़े स्कैम को अंजाम देने के लिए मिलने से भी नहीं हिचकते I

तो ऐसे में अगर आप किसी ऑनलाइन फ्रेंड से मिलने जा रहे हैं तो अवश्य हीं किसी को अपने साथ ले जाएं और अपने परिजनों को भी अवश्य सूचित करके जाएं I

ये आपकी सुरक्षा के लिए बहुत जरुरी हो जाता है I

4.) अपनी पर्सनल फोटो / विडियो शेयर न करें

अगर कोई भी अन्जान व्यक्ति आपसे आपकी पर्सनल फोटो / विडियो शेयर करने को बोले ( चाहे वो खुद की भी फोटो शेयर करने को बोले ) तो तुरंत मना कर दें I

ये आपके लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है I खासकर लड़कियों को तो किसी से भी ऐसी चीज़ें शेयर नहीं करनी चाहिए I

5.) उनकी प्रोफाइल को ऑनलाइन सर्च करना

डेटिंग प्रोफाइल की जांच करके
डेटिंग प्रोफाइल की जांच करके

आपको किसी से बातचीत करने से पहले ये जांच लेना चाहिए की वो व्यक्ति प्रथमदृष्टया विश्वसनीय है की नहीं I ऐसा करने के लिए आप उनकी प्रोफाइल पिक्चर को गूगल पर सर्च कर सक सकते हैं I

अगर आपको मिले की उनकी सारी तस्वीर कॉपी की हुई है तो ऐसे लोगों से बचें I

6.) पैसे की डिमांड को न माने

कोई भी किसी अन्जान व्यक्ति से पैसों की डिमांड नहीं करता I

तो भला कुछ समय का बनाया फ्रेंड आपसे किस तरह कोई पैसे / गिफ्ट की डिमांड कर सकता है I अगर कोई ऐसा करता है तो आपको वैसे लोगों को तुरंत ब्लॉक कर देना चाहिए I

न हीं आप किसी तरह के पैसों / मूल्यवान वस्तु का आदान प्रदान करें I

7.) अपनी पर्सनल जानकारी को कभी भी सार्वजनिक न करें

आप भले हीं कोई सोशल मीडिया वेबसाइट का इस्तेमाल करते हों या किसी random वेस्बिते को , कहीं भी अपनी पर्सनल, बैंक , इत्यादि जानकारी को सार्वजनिक न करें I

याद रखें की अपनी सुरक्षा खुद के हाँथों में होती है I

Dating and Romance Scam की शिकायत कहाँ करें ?

अगर आप ऐसे किसी स्कैम के चक्कर में फँस गए हैं तो आप इसकी शिकायत दो जगह कर सकते हैं –

1.) लोकल थाने में

2.) साइबर सेल में

हालाँकि ऐसे मामलों में सबूत के आभाव में और स्कैम करने वाले के वास्तविक पते की जानकारी न होने की वजह से आपको सहायता मिल हीं जाए ये जरुरी नहीं है I

जरुर पढ़े ,

निष्कर्ष

Dating and Romance Scam क्या है
Dating and Romance Scam क्या है

आशा है अबतक आप समझ चुके होंगे की Dating and Romance Scam क्या होता है और आप इससे कैसे बच सकते हैं I

ऐसे समय में जब पूरी दुनिया घर में रहने को विवश है और कई लोग अपने परिजनों / मीतों से दूर रहने को मजबूर हैं तो scammers ऐसी परिस्थिति का फ़ायदा उठा रहे हैं I इस तरह के scams आए दिन बढ़ते जा रहे हैं I

कई लोग तो उनका शिकार होने के बाद बदनामी के डर से कंप्लेंट भी नहीं कर पाते I और कैसा की मैंने ऊपर बताया scammer का कोई अता – पता नहीं होता I ये भी नहीं पता होता की वो आपके देश का है भी की नहीं ऐसे में उनके खिलाफ कार्यवाही करना भी कठिन है I

पर फिर भी अगर आपको ऐसे किसी स्कैम का पता चले तो इसे जरुर सूचित करें ताकि किसी तरह की कोई कार्यवाही हो सके या फिर और लोगों का बचाव हो I

ऐसे में आपकी सतर्कता हीं आपका बचाव कर सकती है I Scammers खासकर लड़कों को टारगेट करते हैं I

उन्हें लड़की बनकर या फिर वास्तविक लड़की हीं उनसे मीठी-मीठी बातें करने, और private फ्रेंड बनने का प्रलोभन दिया जाता हैं I तो उन्हें ऐसी चीज़ों से बहुत बचने की काफ़ी जरुरत है I

उम्मीद है की ये लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगी I अगर आपको उपरोक्त जानकारी लाभप्रद लगी तो इसे अपने परिवार और मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें I अगर आपको डेटिंग और रोमांस स्कैम के बारे में कुछ और पता है तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरुर बताये I

आशा है अगले लेख में आपसे फिर मुलाकात होगी I

आप सभी सकुशल रहे , सतर्क रहे तथा दूसरों को भी जागरूक करें – धन्यवाद I

Leave a Comment