Google People Card (Virtual Visiting Card) क्या है और कैसे बनाए

हर व्यक्ति चाहे वो व्यापारी हो , नौकरीपेशा हो , या किसी भी क्षेत्र में कार्य करता हो एक Visiting Card अवश्य रखता है ताकि वो अपनी और अपने कार्य की जानकरी सामने वाले को संक्षिप्त रूप में दे सके।

विजिटिंग कार्ड खुद में आपकी एक सार्वजनिक पहचान होती है जिसमें आपका नाम , व्यवसाय , पता इत्यादि इंकित होता है । जब भी किसी को जरुरत होती है वो आपके कार्ड से जानकारी प्राप्त कर लेता है ।

अब चूँकि हम डिजिटल क्रांति के दौर में जी रहे हैं, सारी चीज़ें online में परिवर्तित हो रही हैं।

इसी क्रम में गूगल ने People Cards या कहे तो Google Virtual Visiting Cards को पेश किया है। आइये इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे की Google People cards क्या है और Virtual Visiting card कैसे बनाये।

Google People Card क्या है ?

Google people Card क्या है
Google people Card क्या है

गूगल ने अगस्त 2020, में People cards को भारत में पेश किया है जो की एक virtual visiting card

Google People card एक Online Virtual Visiting card है जिसमें व्यक्ति की सारी जानकारी संक्षिप्त रूप में रहेंगी ।

आपकी इस जानकारी को कोई भी कहीं भी बैठे-बैठे इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त कर पाएगा ।

इसे फ़िलहाल बस इंडिया में हीं लॉन्च किया गया है ।

Google के इस People Card में आपकी कौन-कौन सी जानकारी रहेगी

इस Virtual Visiting card में आपकी जरुरी और संक्षिप्त जानकारी रहेगी जैसे –

  • आपकी स्पष्ट फोटो
  • नाम
  • पता
  • व्यवसाय ( occupation and Designation )
  • पद व कंपनी जिसमें आप काम करते हैं
  • आपकी शिक्षा
  • आपके बारे में संक्षिप्त विवरण I

Google People Cards में Virtual Visiting Card बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए

  • गूगल की People Cards फिलहाल केवल मोबाइल में हीं काम करेगी I अतः आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल , टेबलेट, Iphone मोबाइल , Ipad होनी चाहिए I
  • आपके मोबाइल का नंबर देना आवश्यक है I
  • जैसा की मैंने ऊपर बताया की ये बस मोबाइल में हीं काम करेगी, अतः आपको इसे बनाने के लिए गूगल के मोबाइल Version का हीं इस्तेमाल करना होगा I ये कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम नहीं करेगा I
  • आपके पास एक गूगल अकाउंट अवश्य होना चाहिए जो की उम्मीद है की आपके पास होगी हीं I
  • आपके मोबाइल में Web & App Activity ( वेब एंड एप्प एक्टिविटी ) enabled होनी चाहिए I
  • गूगल पीपल कार्ड्स केवल भारत में काम करेगी फ़िलहाल, इसलिए ये आवश्यक है की आप इंडिया में रहते हों I
  • ये जानने योग्य है की आपके मोबाइल में “English” भाषा चयनित होनी चाहिए क्योंकि ये बस English में हीं काम करेगी I

Google Virtual Visiting Card / People Cards कैसे बनाए

गूगल विजिटिंग card बनाना बहुत हीं सरल है I आप बस निम्लिखित प्रक्रिया का पालन करें-

Add me to search
गूगल में टाइप करें – Add me to search
  1. आप अपने मोबाइल ब्राउज़र के गूगल अकाउंट में लॉग इन कर लें I या फिर आप Google Search app को भी खोल सकते हैं I
  2. अब आप वहां तीन चीज़ों में कुछ भी सर्च करें –
    • ” Add me to Search “,
    • ” Add me to google “
    • ” Edit my people card “
  3. अगर आप चाहे तो आप अपना बस नाम भी लिख कर सर्च कर सकते हैं I
  4. अब एक नई पेज खुली I यहाँ पर आपको ” Add Yourself on Google ” नाम से एक आप्शन मिलेगा I
  5. उसी जगह आपको ” Get Started ” करके एक विकल्प मिलेगा I
  6. जैसे हीं आप उसे सेलेक्ट करोगे आपके सामने एक नहीं विंडो ओपन हो जाएगी I
  7. यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा I उस फ़ोन पर सत्यापित सारे नंबर भी आपके खाते में जोड़ दिया जाएगा
  8. एक नई पेज खुलेगी जहाँ आपको ” Create a Public Profile ” का विकल्प आएगा I
  9. इस पेज में आपको आपकी साड़ी जानकारियां भरनी होंगी जैसे –
    • नाम
    • पता
    • आपका संक्षिप्त परिचय
    • आपका कार्य , पद
    • किस कंपनी में कार्यरत हैं
    • आपकी शिक्षा
    • पैत्रिक स्थान
    • आपकी वेबसाइट ( अगर है तो )
    • आपके सोशल प्रोफाइल्स को लिंक करना मसलन फेसबुक , ट्विटर,Linkedin, इत्यादि
    • ईमेल Id
  10. जब आप ये सारे डिटेल्स को भर देते हैं तो आपको आपकी ” Virtual Visiting People Cards ” की प्रीव्यू यानि की उसकी रुपरेखा दिखेगी I
  11. सब सही लगने पर आप इसको सबमिट कर दें I
  12. गूगल आपके People Cards को जारी कर देगा I

आप Google People Cards में दी आपकी जानकारी को कैसे संपादित कर पाएंगे

अपने People Card में दी जानकारी को सम्पादित करने के लिए निम्लिखित तरीके को अपनाये –

  1. मोबाइल ब्राउज़र में जाकर अपने गूगल अकाउंट में लॉग इन कर लें या फिर Google App को खोले I
  2. सर्च बार में ” Edit my People Card ” लिखे और सर्च करें I
  3. आपको आपकी People Card दिखेगी I यहीं पर आपको एक एडिट का विकल्प मिलेगा जहाँ आप अपने डिटेल्स को सम्पादित कर पाएँगे I

लोग आपके Google People cards को कैसे देख पाएँगे ?

कोई भी व्यक्ति जब भी आपका नाम सर्च करेगा तो वहां कई कार्ड्स दिखेंगे जिसमें एक आपका भी होगा और आपके फोटो से आपके कार्ड्स को पहचान पायेगा I

ऐसा इसलिए क्योंकि आपके नाम के कई और लोग भी होंगे और उनसे अलग करने के लिए आपकी फोटो बहुत बड़ी अहमियत रखेगी I

हालाँकि अगर कोई और भी सटीक जानकारी आपके नाम के साथ में देता है तो वो और आसानी से आपके virtual card को देख पायेगा I

आपके द्वारा भर्ती जाने वाली जानकारियों से संबंधित दिशानिर्देश –

1.) आपके द्वारा भरी जाने वाली सारी जानकारी सही और सटीक होनी चाहिए I

2.) People Cards में आपके कार्य , पद , शिक्षा की जानकारी एकदम सच होनी चाहिए I

3.) उसमें आप किसी भी तरह के अपशब्द का प्रयोग नहीं कर सकते न हीं Cool दिखने के लिए किसी Slang का इस्तेमाल कर सकते हैं I

4.) आप किसी भी तरह के धार्मिक, आस्था, जाति, रंग, भाषा इत्यादि से संबंधित कोई भी गलत बात को बढ़ावा नहीं देंगे ना हीं ऐसी कोई बात का जिक्र करेंगे जिससे भेद-भाव को प्रोत्साहन मिले I

5.) ये ध्यान रखें की ये आपकी विजिटिंग कार्ड भले हीं है पर आप इसमें किसी भी सर्विस, सामान आदि को प्रचारित नहीं कर सकते I

गूगल चाहता है की आप सबका सम्मान करें और अपने card को बस अपनी जानकारियों तक हीं सीमित रखें I

Google People Cards/Virtual Visiting Cards के पीछे गूगल का मकसद

Google people card का बिज़नेस संबंधित पहलु
Google people card का बिज़नेस संबंधित पहलु

मुझे लगता है भारत में Google People cards एक बीटा परीक्षण के तौर पर किया गया है I आने वाले दिनों में इसे और भी देखों में जरुर लॉन्च किया जायेगा I

गूगल के आधिकारिक बयान में ये कहा गया है की –

“भारत में कुछ अनूठी जानकारियों की आवश्यकता रहती है और गूगल सभी तरह की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए काम करती है I इसलिए इसे भारत में लॉन्च किया जा रहा है “I

पर मुझे ऐसा नहीं लगता, मुझे इसमें उनकी एक सोची-समझी बिज़नेस की रणनीति लगती है I मैं समझाता हूँ कैसे –

1.) भारत में बेरोज़गारी बहुत बड़ी समस्या है I इसी कारण से भारत में कई जॉब वेबसाइट और प्रोफेशनल वेबसाइट सफलतापूर्वक चल रही हैं I

आप जब भी कोई जॉब सर्च करते हैं तो ध्यान दीजियेगा की गूगल उन वेबसाइट से जानकारी खींच कर नौकरियों को अब स्वयं हीं प्रदर्शित कर देता है I

इसे आप ऐसे समझे की आने वाले दिनों में अगर किसी कंपनी को किसी कर्मचारी की जरुरत पड़ेगी तो वो सीधे गूगल से लक्षित योग्यता वाले लोगों की जानकारी लेकर नियुक्त कर पायेगा I

ऐसा करने से वो Linkedin, Naukri.com इत्यादि जैसे वेबसाइट के बिज़नेस और मार्केट को कब्जा कर सकता है I

2.) चूँकि इंडिया में डेटा की सुरक्षा संबधित कोई बहुत बड़ा रिफार्म नहीं हुआ है न हीं कड़े नियम हैं जो पालन होते हैं I

ऐसे में इंडिया में गूगल आसानी से इस वर्चुअल कार्ड के नाम पर लोगों की सारी व्यक्तिगत जानकारी भी इकठ्ठी कर पायेगा I आप तो जानते हीं होंगे की आज के समय में – ” डेटा हीं सबसे बड़ा धन है ” I

गूगल भले हीं आपके डेटा को किसी “Third Party” को न बेचे पर वो इस डेटा को अपने मन मुताबित लिसी भी तरह इस्तेमाल कर पायेगा I गूगल चाहे तो इस जानकारी को अपने Ads को अच्छी तरह से बेचने में इस्तेमाल कर सकता हैI

अगर आप इन्टरनेट के माध्यम से होने वाले फ्रौड्स की जानकारी चाहते हैं तो मेरे लेख – Online Fraud और Internet Scams से कैसे बचें को अवश्य पढ़े I

ऐसे में कोई भी कंपनी अपने उपभोक्ता को Google Ads के द्वारा अच्छी तरह लक्षित कर पायेगा I इस तरह गूगल को अच्छी आय प्राप्त होगी I

3.) गूगल का डेटाबेस भले हीं बहुत बड़ा हो पर उसे Facebook , Instagram , Twitter , आदि सोशल मीडिया वेबसाइट जैसी सटीक जानकारी इकठ्ठी करनी बहुत जरुरी है ताकि वो अपने Google Adwords को ज्यादा कार्य-कुशल बना सके I

बहुत पहले गूगल ने ” Orkut ” के माध्यम से इसे करने की कोशिश की थी पर अंततः Facebook से बढ़ते कम्पटीशन के वजह से अंततः उसे बंद करना पड़ा I वहीँ उनकी एक और सर्विस ” Hangouts ” भी कोई कमाल नहीं कर पाई I

ऐसे में वो एक और सोशल मीडिया वेबसाइट खोल के फिर से रिस्क नहीं ले सकती थी I

अतः इस गूगल पीपल कार्ड्स को लॉन्च करके वो इन सारी चीजों को टारगेट कर सकता है I

Google People cards बनाने के फायदे

गूगल के सर्च पेज पर आपना Virtual Business Visiting Card बनाने के कई फायदे हैं जैसे –

  • कोई भी कही भी बैठे – बैठे गूगल सर्च मोबाइल में बस आपका नाम डाल कर आपकी जाकारी प्राप्त कर सकता हैI आपकी जानकारी प्जराप्रुत करने के लिए उसे आपसे बार-बार मिलने की आवश्यकता नहीं हैI
  • सामान्य विजिटिंग कार्ड के खोने का डर रहता है I एक बार गम होने पर दुबारा मांगना भी सही नहीं लगता I पर एक बार People cards बन जाने पर ये सर्च इंजन में तब तक रहेगा जब तक आप स्वयं न हटायें I
  • इस कार्ड के मध्याम से आप न केवल आपकी व्यावसायिक जानकारी अपितु अपने सोशल मीडिया चैनल्स , वेबसाइट , आदि जानकारी भी साझा कर पाएँगे I
  • गूगल ने इस वर्चुअल विजिटिंग कार्ड को पूर्ण रूप से सुरक्षित बताया है I उनके मुताबिक इसमें आपकी जानकारी सुरक्षित रहेगी और आप जिस जानकारी को साझा करना चाहे, बस वही होगी ( हालाँकि ये देखने वाली बात होगी )I
  • इस कार्ड के आवेदन के बाद अच्छी तरह जांच करने के बाद हीं जारी किया जायेगा I अतः गूगल ये मानती है की इसमें दी जानकारी पर भरोसा किया जा सकेगा I
  • साथ हीं गूगल ने ये बताया है की एक व्यक्ति की बस एक पीपल कार्ड बन सकती है I कोई छह कर भी एक से अधिक Google People Cards नहीं बनवा सकता I

गूगल पीपल कार्ड्स में कुछ तकनीकी संदेह

गूगल वर्चुअल विस्टिंग कार्ड के द्वारा जानकारी इकठ्ठी करना
गूगल वर्चुअल विस्टिंग कार्ड के द्वारा जानकारी इकठ्ठी करना
  • गूगल ने ये कहा है की इसमें आपकी जानकारी पूर्ण रूप से secure रहेगी I पर आज के समय में जब साइबर क्राइम इतने बढ़ गए हैं तो क्या इस Virtual Visiting Cards के द्वारा Identity Theft जैसी घटना नहीं हो सकतीI
    चूँकि भारत एक बहुत हीं पिछड़ा देश है, यहाँ कई ऐसे लोग हैं जिनका Virtual Card बनाने की बात सोचना भी बेमानी है I
    तो क्या कोई दुसरे का मोबाइल, नाम , पता भरके और अपनी फोटो लगाके फेक कार्ड बना सकता है ?
    या फिर उपरोक्त सारी जानकारी को सही भरे पर उसके विवरण में कुछ भी भर सकता है क्या ?

    एक बहुत बड़ा प्रश्न है जो मेरे दिमाग में घूम रहा है I
  • ये फिलहाल बस “English” भाषा में हीं बनायीं जा सकती है I इसका मतलब ये हुआ की फिलहाल ये बस पढ़े-लिखे लोगों को ध्यान में रख कर बनायीं गयी है I
    ये मेरे उस तर्क को और बल देता है जिसमें मैंने कहाँ की गूगल आपके इस डेटा को Ads के लिए इस्तेमाल कर सकता है जहाँ वो लक्षित सेल को प्राप्त कर प् सकता है I बाकी इसमें कितनी सच्चई है ये तो बाद में हीं पता चलेगा I
  • इसे फिलहाल भारत में हीं लॉन्च किया गया है I अतः हम इसके द्वारा दुसरे देशों के लोगों की जानकारी नहीं प्राप्त कर सकते I
  • People Cards को केवल मोबाइल के द्वारा हीं बनाया या देखा जा सकता है और आपके मोबाइल में पहले से जो भी फ़ोन नंबर रजिस्टर्ड होगा वो भी इसमें स्वतः हीं इंकित हो जायेगा I
    यानि की गूगल आपकी जानकारी सटीक रूप से प्राप्त करना चाहता है I आप चाहे या न चाहे, पर गूगल आपके फ़ोन नंबर संबधित जानकारी इकठ्ठी करेगा, आप जो देना चाहते हैं वो हीं नहीं अपितु जो भी आपके मोबाइल में रहेगी वो भी I क्या ये भी सदेहास्पद नहीं लगता – मुझे तो लगता है I

अगर आप ये जानना चाहते हैं की App Permissions क्या है और मोबाइल में आप जो Apps इनस्टॉल करते हैं उनको कौन – कौन से परमिसन की आज्ञा देनी चाहिए तो इस लेख – “मोबाइल में एप्प परमिशन क्या होता है” को अवश्य पढ़े I

Virtual Business Card/ People Cards को गूगल सर्च से कैसे हटाये

अगर आप अपने People cards को हटाना चाहते हैं तो निम्लिखित तरीके को अपनाये –

  1. Google Search App को खोले या फिर अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र को खोल कर गूगल अकाउंट में लॉग इन कर लें I
  2. आप सर्च बार में ” Edit My People Card ” को लिख कर सर्च करें I
  3. यहाँ एक पेज खुलिगी जिसमें नीचे आपको एक विकल्प आएगा –
    Remove my search card from Google
    आप इसको सेलेक्ट कर लें , आपका Virtual Business Card सर्च से हट जायेगा I

क्या आपको Google Virtual Visiting People Card बनाना चाहिए ?

क्या आपको गूगल पीपल कार्ड बनानी चाहिए
क्या आपको गूगल पीपल कार्ड बनानी चाहिए

ये पुर्णतः आपका फैसला होना चाहिए I अगर आपको लगता है की इसको बनाने से आपको कोई फ़ायदा हो सकता है तो अवश्य बनाए I

वैसे भी गूगल सर्च में खुद को देखना किसे अच्छा नहीं लगेगा I

अगर आप किसी बड़ी कंपनी में हैं और आप चाहते हैं की आपकी प्रोफाइल ज्यादा अपडेटेड और अनूठी लगे तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं I

वहीँ अगर आप एक बिजनेसमैन हैं और खुद के मार्केट की पहुँच को बढ़ाना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा मध्याम साबित हो सकती है I गूगल सर्च में आपकी जानकारी मार्किट में आपके लिए एक “trust” पैदा करेगी जो आपके बिज़नस के लिए बहुत लाभदायक साबित होगा I

वैसे भी फिलहाल इसे पूर्ण रूप से चलन में आने में कुछ समय लगेगा I आपकी प्रोफाइल अगर सर्च में आएगी तो ये दोस्तों में “cool” जरुर लगेगी I

पर अगर आप privacy चाहते हैं और नहीं चाहते की आपकी प्रोफाइल public domain में रहे तो आप इसे न हीं बनाए I

निष्कर्ष

गूगल पीपल कार्ड / वर्चुअल विजिटिंग कार्ड
गूगल पीपल कार्ड / वर्चुअल विजिटिंग कार्ड

Google People Cards / Virtual Visiting Card आगे चल कर बहुत उपयोगी साबित हो सकती है I पर प्रथम दृष्टया लोगों की जानकारी की सुरक्षा बनाए रखना बहुत बड़ी चुनौती लगती है I

मुझसे पूछा जाये तो किसी की भी प्रोफाइल को सोशल मीडिया साइट्स पर या Linkedin पर देखा जा सकता है I गूगल भी अपनी इस सर्विस को English भाषा में सीमित रख वैसे हीं लोगों को लक्षित कर रहा है ये बात आसानी से कही जा सकती है I

अब तक अगर कोई किसी जाने माने व्यक्ति को सर्च करता है तो गूगल विकिपीडिया से जानकारी खींच कर अपने सर्च पेज पर प्रदर्शित कर देता है I पर इस Google People Card के द्वारा उसके पर पहले से हीं सटीक जानकारी होगी I

ऐसे में उसकी Wikipedia जैसी वेबसाइट से लोगों की जानकारी लेने की निर्भरता पूरी तरह कम हो जाएगी I

पर फिलहाल तो गूगल पीपल कार्ड मुझे ज्यादा आकर्षित नहीं करती और बस भारत में इसको लॉन्च करना मुझे बस एक बीटा परिक्षण जैसा हीं लगता है I

हाँ पर कौन जानता है की अगर गूगल डेटा की सुरक्षा को सबसे ज्यादा अहमियत देता है तो ये आगे चलकर बड़ा बन सकता है I और जैसा मैंने ऊपर कहा ये Facebook, Linkedin , naukri.com , जैसे वेबसाइट को कड़ी चुनौती जरुर दे सकता है I

आशा है की आप अब अच्छी तरह जान गए होंगे की Google People cards क्या है और Virtual Visiting card कैसे बनाये I

उम्मीद है की ये लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगी I अगर आपको उपरोक्त जानकारी लाभप्रद लगी तो इसे अपने परिवार और मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें I और नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरुर बताये की आपको गूगल पीपल कार्ड्स की कौन सी बात अच्छी लगी और क्या आप आपनी वर्चुअल विजिटिंग card बनाने के इच्छुक हैं I

आशा है अगले लेख में आपसे फिर मुलाकात होगी I

आप सभी सकुशल रहे , सतर्क रहे तथा दूसरों को भी जागरूक करें – धन्यवाद I

Leave a Comment