WhatsApp Vs Telegram – कौन सबसे बेहतर

आज के समय में शायद हीं कोई होगा जिसके स्मार्टफ़ोन में WhatsApp न हो I हर व्यक्ति चाहे वो Android user हो या फिर ios या Windows, वो इस messenger को अवश्य हीं इस्तेमाल करता है I

वहीं बीते कुछ सालों में Telegram Messenger ने अपनी एक अलग हीं लोकप्रियता हासिल की है I इसे इस्तेमाल करने वाले लोग अक्सर इस प्रश्न में फंसते हैं की दोनों में कौन अच्छा है I

तो आइए इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे की WhatsApp Vs Telegram में कौन सबसे बेहतर है ?

WhatsApp Vs Telegram – कौन सबसे बेहतर

आइए पहले इन दोनों का एक संक्षिप्त परिचय जान लेते हैं –

WhatsApp मैसेंजर

WhatsApp को साल 2009 में “ब्रायन ऐक्टन और जन कौम” ( Brian Acton and Jan Koum ) ने लॉन्च किया था I दोनों पहले याहू के लिए का करते थें I आगे चल कर उन्होंने फेसबुक में भी अप्लाई किया पर उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया I

कौन जानता था की ये दोनों ऐसी कोई चीज़ का निर्माण करेंगे जिसे फेसबुक खरीदने को मजबूर हो जाएगा I

Telegram मैसेंजर

टेलीग्राम मैसेंजर वर्ष 2013 में लॉन्च की गयी थी I इसके निर्माता निकोलाई और पावेल दुरोव ( Nikolai and Pavel Durov ) हैं I

WhatsApp Vs Telegram मैसेंजर

WhatsApp और Telegram मैसेंजर messenger में कई समानताएं और विषमता है I आइए एक – एक करके उनको देखते और समझते हैं –

WhatsApp और Telegram में समानता

1.) Encrypted मैसेजइंग सर्विस –

WhatsApp Vs Telegram मैसेंजर
WhatsApp Vs Telegram मैसेंजर- डेटा एन्क्रिप्शन

WhatsApp और Telegram दोनों हीं आपको सुरक्षित एन्क्रिप्टेड मेसेज भेजने की सुविधा प्रदान करते हैं I इससे आप आश्वस्त हो जाते हैं की आपके मैसेज को कोई और नहीं पढ़ सकता I

हालाँकि इसका मतलब ये नहीं की सरकारी एजेंसी इसको डिकोड नहीं करवा सकतीं I

2.) Stickers और एमोज़ीस –

दोनों हीं मैसेंजर में आपको स्टीकर और एमोज़िस भेजने की सुविधा मिलती है I इससे आप बड़े हीं रोचक ढंग से आपनी बात को कह पाते हैं I

3.) वॉयस कॉल –

अगर आप इन्टरनेट के माध्यम से किसी से बात करना चाहते हैं तो WhatsApp और Telegram दोनों हीं में आपको ये सुविधा मिल जाती है I आपको अलग से कोई चार्ज देने की आवश्यकता नहीं होती I

4.) फाइल शेयरिंग –

अगर आप किसी को फोटो , विडियो , या किसी भी तरह की फाइल भेजना चाहते हैं तो इन एप्प की मदद से आसानी से भेज सकते हैं I

5.) ग्रुप बनाना

अगर आप एक साथ कई लोगों से बात करना चाहते हैं तो आप इन दोनों एप्प में ग्रुप चैट कर सकते हैं I आप अगर चाहते हैं की कोई ऐसा ग्रुप हो जिसमें बस आ एडमिन की तरह रहे और अपनी मैसेज को सभी ग्रुप मेम्बर तक भेज सके तो आप आसानी से ऐसा भी कर सकते हैं I

ऐसा करने के लिए आपको बस ग्रुप को private बनाना होगा I

WhatsApp Vs Telegram- विषमता

1.) डेटा स्टोरेज –

WhatsApp में डेटा लोकाल्ली यानि की आपके मोबाइल में ही स्टोर होती है I वहीँ Telegram में डेटा App के क्लाउड सर्वर पर होती है I

डेटा स्टोरेज - WhatsApp Vs Telegram मैसेंजर
डेटा स्टोरेज – WhatsApp Vs Telegram मैसेंजर

2.) सोर्स कोड का प्रकार-

WhatsApp एक Closed सोर्स एप्प है वही टेलीग्राम एक ओपन सोर्स कोड पर काम करती है I यानि की WhatsApp एक proprietary फर्म की तरह काम करती है वहीँ टेलीग्राम पब्लिक लाइसेंसिंग की तरह I

3.) फाइल शेयर वॉल्यूम

व्हात्सप्प में आप 16 MB ( फाइल शेयरिंग तरीके से 100 MB ) तक की हीं फोटो और विडियो को भेज सकते हैं I वहीँ टेलीग्राम में आप 2 GB तक के फाइल साइज़ को भेज सकते हैं I

4.) विडियो कॉल फीचर

टेलीग्राम एप्प में विडियो कालिंग की फीचर अभी नई – नई आई है वहीँ आप व्हात्सप्प में ये फीचर काफी पहले हीं उपलब्ध करवा दी गयी थी और आप किसी को भी आसानी से विडियो कॉल कर सकते हैं I

5.) यूजर डेटा privacy

WhatsApp को कुछ साल पहले फेसबुक ने खरीद लिया था I और आप सभी नें पिछले कुछ सालों में फेसबुक के द्वारा उसके यूजर की जानकरी को साझा करने जैसे contoversy के बारे में अवश्य हीं सुना होगा I इसे लेकर कई देशों जैसे अमेरिका, भारत , इत्यादि में फेसबुक की काफी आलोचना हो चुकी है I

वही आपको ये जानकार आश्चर्य होगा की टेलीग्राम इसके उलट अपने उपयोगकर्ता के डेटा को साझा न करने के लिए रूस जैसे देश में बैन को झेल रहा है I

WhatsApp Vs Telegram- कौन बेहतर

उपरोक्त जितनी भी असमताएं बताई गयी है वो बस बुनियादी हैं I आइए इसे समझते हैं –

1 .) स्टोरेज

जैसा की मैंने ऊपर बताया है की WhatsApp में डेटा स्टोरेज उपयोगकर्ता के मोबाइल/डिवाइस में हीं की जाती हैI वहीं टेलीग्राम में सभी डेटा खुद उसी के क्लाउड सर्वर पर की जाती है I

इससे ये फ़ायदा मिलता है की आप अपने डेटा को किसी भी device पर लॉग इन करके देख सकते हैं I आपको बार बार उसे डाउनलोड/अपलोड करने की जरुरत नहीं पड़ती I WhatsApp में आप बस अपने बैकअप को हीं एक्सेस कर पाते हैं I

2.) Bots का इस्तेमाल

Telegram मैसेंजर Bots
Telegram मैसेंजर Bots

टेलीग्राम मैसेंजर में Bots काफी अहमियत रखता है I ये एक आधुनिक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस बेस्ड अकाउंट होते हैं जो यूजर के कमांड के अनुसार काम करते हैं I इसके द्वारा आप ग्रुप्स , चतस , मीडिया इत्यादि को ब्राउज कर सकते हैं I

WhatsApp में ये फीचर कुछ पाबंदियों के साथ बस बिज़नस अकाउंट में हीं उपलब्ध है I आम जन के लिए जो WhatApp एप्प है उसमें ऐसी कोई फीचर उपलब्ध नहीं है I

3.) सीक्रेट चैट

टेलीग्राम आपको सीक्रेट चैट जैसा फीचर भी उपलब्ध करता है जिसमें आप सेल्फ destructing मेसेज , मीडिया भेज सकते हैं I इससे आपके फोटो , विडियो इत्यादि के शेयर करने के बाद भी आप निश्चिन्त रहते हैं की कोई उसे फॉरवर्ड नहीं कर सकता I

ये एक End to End Encryption पर काम करता है I

4.) ग्रुप की संख्या

WhatsApp पर आप बस 100 लोगों तक के हीं मेम्बर ऐड कर सकते हैं जो की बहुत कम है अगर आप इसे एक बिज़नस मॉडल की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं I वहीं इसमें Admin बस एक हीं होता है और वो अन्य लगों को इसका एक्सेस नहीं दे सकता I

वहीँ Telegram App में कई ग्रुप एडमिन हो सकते हैं जो उसको मॉनिटर कर सकते हैं और मेसेज भेज सकते हैं I यहाँ तक की इसके एक ग्रुप में 2 लाख तक मेम्बर हो सकते हैं I अतः ये एक बिज़नस मॉडल की भी तरह काम में आ सकता है I

5.) चैनल बनाने की सुविधा

टेलीग्राम में एक बहुत हीं अच्छी फीचर है और वो है चैनल बनाना I एक चैनल के द्वारा आप काफी बड़ी संख्या में लोगों को संबोधित कर सकते हैं I आपको ये जानकर आश्चर्य हो सकता है की टेलीग्राम में आप Unlimited यानि की अनगिनत लोगों को ऐड कर सकते हैं I

इस चैनल को आप अपने मन अनुसार private या पब्लिक बना सकते हैं I

वहीँ WhatsApp में ऐसी कोई फीचर नहीं है I

WhatsApp Vs Telegram – कौन विजयी

अब तक तो आप समझ हीं गए होंगे की Telegram App ज्यादा फीचर और बेहतर प्राइवेसी की वजह से WhatsApp पर भरी पड़ता है I चाहे सीक्रेट चैट हो , ग्रुप हो , चैनल हो , क्लाउड स्टोरेज हो, हर जगह Telegram हीं आगे दीखता है I

तो मुझे ये कहने में थोड़ा भी गुरेज़ नहीं की WhatsApp Vs Telegram के जंग में टेलीग्राम आसानी से जीत जाता है I

जरुर पढ़ें ,

निष्कर्ष

डेटा स्टोरेज - WhatsApp Vs Telegram मैसेंजर
डेटा स्टोरेज – WhatsApp Vs Telegram मैसेंजर

WhatsApp सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा इस्तेमाल करना वाला मैसेंजर है I शायद हीं कोई स्मार्टफोन होगा जिसमें WhatsApp आपको न मिले I और हो भी क्यूँ न , ये है भी काफी सरल जिसे किसी भी उम्र वाले आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं I

पर Telegram दूसरी ओरे बहुतसारी खूबियों से लैस है जो messaging को एक अलग हीं आयाम देती है I इसके features काफी उपयोगी और आकर्षक हैं I Gifs , Stickers , इत्यादि की अनलिमिटेड (अपलोड करने की क्षमता को लेकर ) उपलब्धता इसे काफी मनोरंजक भी बना देती है I

अगर आप एक एडवांस यूजर हैं तो Bots का फीचर आपको जरुर लुभाएगा I आप टेलीग्राम में भेजे गए मेसेज को ट्रेस हुए बिना हीं डिलीट या एडिट कर सकते हैं I है न ये काफी मजेदार I

आशा है की आप अब अच्छी तरह समझ गए होंगे की WhatsApp Vs Telegram में कौन सबसे बेहतर है I

उम्मीद है की ये लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगी I अगर आपको उपरोक्त जानकारी लाभप्रद लगी तो इसे अपने परिवार और मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें I और नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरुर बताये की आपको WhatsApp और Telegram में कौन ज्यादा पसंद है और आप किसे इस्तेमाल करने के ज्यादा इच्छुक हैं I

आशा है अगले लेख में आपसे फिर मुलाकात होगी I

आप सभी सकुशल रहे , सतर्क रहे तथा दूसरों को भी जागरूक करें – धन्यवाद I

Leave a Comment